बिहार : डा0 अम्बेडकर हमेशा देश के प्रेरणा स्त्रोत : मदन मोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

बिहार : डा0 अम्बेडकर हमेशा देश के प्रेरणा स्त्रोत : मदन मोहन

  • राहुल गांधी से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा

bihar-congress-ribue-ambedkar
पटना. भारतीय संविधान के निमार्ता बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई.इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव श्री तारिक अनवर ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की संरचना कर अद्वितीय कार्य किये है. डा0 अम्बेडकर हमेशा देश के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनकी विचारधारा का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में जब पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल का गठन हुआ, उस समय डा0 भीमराव अम्बेडकर को कांग्रेस का सदस्य नहीं होने के बावजूद उन्हें देश का विधि मंत्री बनाया गया. संविधान के निर्माण में डा0 अम्बेडकर के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है तथा आज कृतज्ञ राष्ट्र उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है.इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक गजानन्द शाही, प्रमोद कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, चन्द्रिका प्रसाद यादव, अरविन्द लाल रजक, डा0 कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, भाई कुंदन गुप्ता, शशि रंजन, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, डा0 धनंजय शर्मा, मृणाल अनामय, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र चौधरी, रीता सिंह, मोनी पासवान, उदय शंकर पटेल, अरूण पाठक, राज किशोर सिंह, वसी अख्तर, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विमलेश तिवारी, निधि पाण्डे, रूमा सिंह, आयुष भगत विश्वनाथ बैठा, सत्येन्द्र पासवान, किशोर कुमार, वरूण कुमार,संजय रंजन सहित अन्य कांग्रेसजनों ने डा0 भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.  इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से शिष्टाचार मुलाकात की है.यह मुलाकात प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान और सांगठनिक मजबूती के कार्यक्रमों के साथ ही हाल में हुए बिहार विधान परिषद चुनावों पर मुख्य रूप से केंद्रित रहा.हाल में हुए बिहार विधान परिषद चुनावों में कांग्रेस ने बहुत देर से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की, जिसके बावजूद कांग्रेस इसके बेगूसराय से राजीव कुमार विजय प्राप्त की वहीं पूर्वी चंपारण से कांग्रेसी समर्थित महेश्वर प्रसाद सिंह ने विजय प्राप्त की एवं अन्य प्रत्याशियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस बाबत जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी. जिसमें सांगठनिक मजबूती और प्रदेश के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के साथ हालिया विधान परिषद चुनावों में पार्टी के प्रत्याशियों के संतोषजनक प्रदर्शनों पर बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि पार्टी में प्रस्तावित कार्यक्रमों के बाबत भी दोनों वरिष्ठ नेताओं में लंबी बातचीत हुई.

कोई टिप्पणी नहीं: