झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 11 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले के ग्राम कहुला में 11 अप्रैल को राज्य स्तरीय जलाभिषेक अभियान का  शुभारंभ

  • जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत जुलवानिया  विकासखंड झाबुआ आयोजित हुआ   
  •  जल अभिषेक कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जल संसद की अध्यक्षता माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर द्वारा की गई

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 अप्रैल , 2022 को रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील के ग्राम कहुला में राज्य स्तरीय जल संसद कार्यक्रम में वर्चुअल वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ  किया। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित था। जिलों में चिन्हित किये गये अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर अभियान के तहत उन कार्यों का भी प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे जो अब शुरू नहीं हुए है। मुख्यमंत्री प्रदेश के नागरिकों को संबोधित भी करेंगे।  प्रदेश के सभी जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी जल अभिषेक अभियान के कार्यों का प्रदेश व्यापी शुभारंभ हुआ। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन कार्य शुभारंभ किए जाएंगे। इसके पूर्व प्रातः 09 बजे से सभी जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन के नवीन कार्य का शुभारंभ किया जाने के निर्देश थे। ग्राम सभा का आयोजन उसी स्थान पर किया जाएगा। जहां पर वृहद आकार का कोई नवीन कार्य प्रारंभ किया जायेगा। ग्राम सभा के इस आयोजन में सांसदगण, मंत्रीगण, विधायकगण तथा पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी उनकी सुविधा अनुसार सहभागी बनने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।। ग्राम सभा में ग्रामीणों की समुचित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत व्यक्ति मूलक तथा सामुदायिक जल संरक्षण व संवर्धन कार्यो के हितग्राहियों, पुष्कर धरोहर अभियान और वाटरशेड परियोजनाओं के उपयोगकर्ता समूहों के सदस्य अमृत सरोवर के उपयोगकर्ता समूहों के सदस्य, देवारण्य उपयोजना के हितग्राहियों, कृषि व जल संरक्षण पर आधारित महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रतिनिधियों को अनिवार्यतः आमंत्रित किए जाने के निर्देश है। ग्राम सभा के पश्चात कार्य स्थल जहां पर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन के नवीन कार्य का शुभारंभ हुआ है वहां से ग्राम पंचायत कार्यालय तक जल यात्रा का आयोजन किया जाये। इस जल यात्रा में ग्राम सभा के सहभागियों के अलावा अन्य ग्रामीण भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में रायसेन जिले में आयोजित राज्य स्तरीय जल संसद के कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से लाईव टेलीकास्ट  प्रसारित करने की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में नागरिकों को सहभागी बनाने और मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए सभी जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में आवश्यक व्यवस्था की जायेगी। झाबुआ जिले का जिलास्तरीय कार्यक्रम ग्राम  पंचायत जुलवानिया विकासखंड झाबुआ मे  आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर के द्वारा किया गया ! इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत सदस्य श्री मेगजी भाई अमलियार ,भील सेवा संघ के अध्यक्ष श्री  अजय सिंह डामोर ,भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य श्री सुरेश चौहान ,सरपंच ग्राम पंचायत जुलवानिया श्री वर सिंह वसुनिया, सीईओ जनपद पंचायत  जनपद झाबुआ से अर्पित गुप्ता, पीओ  मनरेगा श्री मनोज बारस्कर, उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ विल्सन डावर ,बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे! सांसद महोदय के द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण के संबंध में अपना उद्बोधन दिया ! जिसमें जल संरक्षण के उपाय एवं शासन के द्वारा चलाए जा रे जा रहे जल संरक्षण योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया ! ग्राम पंचायत जुलवानिया में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपए का तालाब का भूमि पूजन आज किया गया! जिले में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 102 तालाब लिए गए हैं जो 13 करोड़ के लगभग है ! जिले की सभी जनपद पंचायतों में जल संरक्षण के कार्य लिए गए हैं ! इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण के संबंध में शपथ भी दिलवाई ! जिला पंचायत के सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि जलाभिषेक कार्यक्रम के तहत झाबुआ जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम किये जायेंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम झाबुआ जनपद के ग्राम जुलवानिया  में आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुआ। जल संरक्षण के लिए कलश यात्रा भी निकाली गई।


धर्मान्तरितों को डि-लिस्टींग की मांग को लेकर 30 अप्रेल को एक लाख से अधिक जनजातीय वर्ग के लोग जंगी रैली निकाल कर करेगें विरोध प्रदर्षन

  • आरक्षण सहित सरकार से मिलने वाले हितलाभों से वंचित करने की उठाई जावेगी मांग, जनजातीय सुरक्षा मंत्र की बैठक मे हुआ अहम फैसला

झाबुआ । धर्मान्तरण को लेकर जनजातीय सुरक्षा मंच द्वारा पूरे प्रदेश के साथ ही  इस अंचल में भी धर्मान्तरण को लेकर तथा धर्मान्तरित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति वर्ग को मिलने वाली शासकीय सुविधाओं के साथ ही आरक्षण का लिया जा रहे लाभ को समाप्त करने तथा मिलने वाली तमाम सुविधाओं से बेदखल करने को लेकर व्यापक तौर पर जनजागृति अभियान चला कर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को आहार करने तथा उक्तानुसार प्रभावी कार्यवाही को लेकर वातावरण का निर्माण किया जारहा है। इन्ही सब मुद्दो को लेकर 11 अप्रेल को झाबुआ में संगठन के अध्यक्ष मुकेश मेडा की अध्यक्षता में ऐसे लोगों को डिलिस्टीग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बडी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष  मुकेश मेडा ने कहा कि इस अंचल के साथ ही पूरे प्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों में र्इ्रसाई धर्म अपना चुके ऐसे लोग जो जनजातीय वर्ग के नाम पर विभिन्न उपक्रमों के साथ ही सरकारी एवं गैेर सरकारी आरक्षण का लाभ लेकर  नौकरी पाने में सफल हुए है तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जनजातीय वग्र के नाम पर लाभ उठा रहे है उन्हे तत्काल ही डिलिस्टींग करने के साथ ही उनको जनजातीय वर्ग की श्रेणी से बाहर किये जाने के लिये तथा उनके द्वारा दोहरा लाभ लिये जाने पर अंकुश लगाने के लिये  वृहद स्तर पर प्रत्येक गा्रम एवं छोटे बडे कस्बों में बैठकों का आयोजन किया जा कर ऐसे धर्मान्तरित लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर जनजागृति पैदा की जारही है। उन्होने बताया कि इसी कडी में आगामी 30 अप्रेल को जिला स्तर पर पूरे जिले के करीब 1 लाख से अधिक जनजातीय वर्ग के लोगों द्वारा जंगी रैली आयोजित की जाकर ईसाई बन चुके लोगो को ईसाई धर्मावलंबी मान कर उन्हे आदिवासी जनजातीय वर्ग के नाम से मिलने वाले आरक्षण के साथ ही मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं हितलाभों से वंचित करने की मांग की जावेगी । इस अवसर पर मानसिंह भूरिया, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, गणपतसिंह मुनिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ईसाई धर्म में धर्मान्तरित हुए ऐसे लोग जो शासन से आरक्षण का लाभ लेकर उच्च पदों पर आसीन हो गये है, सरकारी नौकरियों के साथ ही विभिन्न उपक्रमों में जनजातीय वर्ग के नाम से आरक्षण का लाभ ले रहे है तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों का हितलाभ ऐसे धर्मान्तरित लोगों द्वारा लिया जारहा है, उन्हे डिलिस्टींग किया जावे तथा ऐसे लोगों को मिलने वाले अनाधिकृत हितलाभों को बंद कर इसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये । बैठक में मनोज अरोडा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए ऐसे लोगों को डिलिस्टींग करने की मांग सरकार से की । इस अवसर पर महेश मुजाल्दे, बबलु सकलेचा सुशील सिसोदिया, किशोर भाबर, दीपक भाबोर, कानजी भूरिया, सूरभान गुण्डिया, राकेश अहेरिया, अलकेश मेडा, पवन परमार सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे तथा अगामी 30 अप्रेल शनिवार को जिले के प्रत्येक गा्रम से बडी संख्या में जनजातीय वर्ग के लोग एकत्रित होकर आयोजित की जाने वाली रेली को सफल बनाने तािा अपनी एक जुटता प्रदर्शित करने का आव्हान किया गया है।


ज्योतिबा फुले प्रखर समाज सुधारक एवं क्रांतिकारी थे - अवि भावसार’


पिटोल । ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पिटोल द्वारा भाजयुमो जिला मंत्री एवं कार्यक्रम के प्रभारी अभी भावसार के विक्रम नायक नेतृत्व में पिटल में कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर आपके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लाला गारी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विक्रम नायक बंटी डामोर सहित बड़ी संख्या में मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी एवं युवा मोर्चा के जिला मंत्री अवि भावसार ने ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह प्रखर समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 30 अप्रैल 1827 एवं 18 सितंबर 1990 तक के समाज सुधारक के रूप में प्रबंधक विचारक समाजसेवी लेखक दार्शनिक तथा क्रांतिकारी के रूप में समाज के बीच कार्य करते रहे ज्योतिबा फुले को महात्मा के रूप से नाम से भी जाना जाता है आपने कई संस्थाओं का गठन कर उन के माध्यम से महिलाओं दलितों के बीच कार्य किया समाज में सभी वर्गों को शिक्षा मिले इसलिए भी आप सक्रिय थे आप सदैव जाति भेदभाव के खिलाफ थेइस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य कर वहां भंडारे में भक्तों को भोजन वितरण में अपनी सेवा देखकर सेवा कार्य किया इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा बालक बालिकाओं को फल वितरण कर भी सेवा कार्य किया गया


 रेल की पटरियों के बीच मिली लाश - ट्रेन से गिरकर मरने की आशंका


थांदला। थांदला रोड़ से बजरंगगढ़ के मध्य रेल्वें पुलिया के निकट रेल्वें ट्रेक के मध्य किसी अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली। घटना स्थल को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने से युवक के सिर पर गहरी चोट आई है जससे उसकी मौत हुई हो। आरपीएफ के जवान मौके पर पहुँचे और थांदला पुलिस थाने को सूचित किया परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है जबकि घटना कल शाम की बताई जा रही है। सूत्रों ने रेल्वें सुरक्षा समिती से सम्पर्क कर जानकारी दी जिससे समिति सदस्यों ने दूरभाष से तत्काल थांदला पुलिस थाने पर सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया गया।


शिव पर जल चढ़ाकर जल बचाने का लिया संकल्प


थांदला। जय जय गंगे हर हर गंगे हम सब जल बचाएंगे के नारों के साथ ग्राम पंचायत कोटड़ा में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान कोटड़ा गांव की सभी कन्याओं ने पंचायत भवन से जल भरकर कोटेश्वर शिव मंदिर कोटड़ा स्थित महादेव के शिवलिंग पर जल चढ़ाया। जिसमें उपस्थित थांदला जनपद के सीईओ आर सी हालू, पंचायत समन्वयक खुमानसिंह सक्कु डामोर, सरपंच कोटड़ा उपसरपंच प्रताप डाबी, उपयंत्री महेंद्र मण्डलोई, सचिव भीमसिंह मुनिया, रोजगार सहायक कैलाश मावी, मोनिका अमलियार, समाज सेवी पिंटू डामोर, बिंतु वानिया, सक्कु निनामा, सब्बू डामोर एवं पंचायत के सभी समाजसेवी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर हनुमान टेकरी पर चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा, अखंड श्री राम नाम जाप, महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा भव्य आयोजन


झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा स्थानीय हनुमान टेकरी पर चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रेल, बुधवार को सुबह 8 से 9 बजे तक श्री अमृतवाणी पाठ, 14 अपेल, गुरूवार को सुबह 8 बजे से मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना एवं ध्वज दंड स्थापना बाद रात्रि 8 बजे से देश के महापुरूषों, क्रांतिकारियों और वीर सेनानियों के जीवन पर आधारित प्रश्न-मंच प्रतियोगिता आयोजित होगी। 15 अप्रेल, शुक्रवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अखंड श्री राम नाम का जाप होगा। जिसमें एक-एक घंटे तक समिति के महिला-पुरूष सदस्यांे के साथ भक्तजन सम्मिलित होकर श्री राम नाम का जाप करेंगे। शाम 7 बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बाद रात्रि 8 बजे से यश शर्मा कोशिक (केसूर) द्वारा संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री वाल्मिकी कुल भजन मंडली, आदिवासी धर्म रक्षा समिति (आमलीफलिया एवं बोचका) द्वारा रात्रि 12 बजे से जागरण होगा।


जन्मोत्सव आरती कर पंचकुंडीय यज्ञ होगा

16 अप्रेल, शनिवार को हनुमान जयंती पर सुबह 6 बजे से जन्मोत्सव आरती बाद 8 बजे से श्री पंचकुंडीय मारूति यज्ञ, दोपहर 12.10 बजे हनुमानजी महाराज को अन्नकूट नैवेद्य भोेग लगाकर दोपहर 12.15 बजे से महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात् दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक सभी के लिए अन्नकूट महाप्रसादी (भंडारा) रखा गया है। रात्रि 8 बजे से देशभक्ति एवं भजनों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। आयोजक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी द्वारा समस्त कार्यक्रमों में शहर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधाकर लाभ लेने की अपील की गई है।


राम नवमी पर शहर में श्री राम कथा उत्सव समिति ने निकाला चल समारोह, अंतिम दिन दशमी पर भंडारे का शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों भक्तों ने लिया लाभ

  • क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर अपनी धर्मपत्नि पूर्व आईएएस अधिकार श्रीमती सूरज डामोर के साथ लाभ लेने पहुंचे

jhabua news
झाबुआ। शहर को धर्ममय बनाने एवं मर्यादा पुरूषोत्म भगवान श्री राम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए धर्म रक्षा दल एवं सकल हिन्दू समाज द्वारा 2 अप्रेल, चैत्र नवरात्रि एकम से 10 अप्रेल, राम नवमी पर श्री राम कथा का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। जिसे अपार सफलता मिली। रामनवमी को शहर में श्री राम के जयकारों के साथ चल समारोह भी निकाला गया वहीं 11 अप्रेल, दशमी पर विशाल भंडारा (महाप्रसादी) रखी गई। जिसका जिलेभर के हजारों भक्तों ने लाभ लिया। जानकारी देते हुए श्री राम कथा उत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य अश्विन शर्मा ने बताया कि 9 दिनों तक श्री राम कथा में भोपाल से पधारे पं. मंथनजी शांडिल्य एवं उनकी टीम द्वारा संगीतमय कथा का वाचन किया गया। कथा में डॉ. मंथनजी शांडिल्य ने भगवान श्री राम के जन्म से लेकर जन्मोत्सव की खुशियां, बाल लीला, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न भाईयो के साथ मिलन, सीता विवाह, वनवासगमन, रावण द्वारा माता सीता का अपहरण, भगवान श्री राम की बाली, सुग्रीव और हनुमानजी से भेंट, हनुमानजी का भगवान श्री राम और माता सीता के प्रति स्नेह, सीता अपहरण बाद हनुमानजी द्वारा रावण का लंका दहन पश्चात् श्री राम एवं रावण का युद्ध और रावण सहित उसके भाईयों का अंत के बाद पुनः भगवान श्री राम का अपने राज्य लौटने पर जोरदार आतिश्बाजी के साथ दीपक जलाकर खुशियां मनाना आदि का सचित्र वर्णन 9 दिवसीय श्री राम कथा के दौरान प्रतिनि प्रवचन समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच किया गया। कथा का 9 दिनों में हजारों भक्तों ने श्रवण कर लाभ लिया।


पूर्णाहूति पर महाआरती की गई

अंतिम दिन कथा का श्रवण करने क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर अपनी धर्मपत्नि पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीमती सूरज डामोर के साथ पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा भील जनजाति सेवा संघ अध्यक्ष अजय डामोर भी उपस्थित रहे। उनके द्वारा कथा का लाभ लेने के साथ ही कथा वाचक डॉ. मंथनजी शांडिल्य का अभिनंदन भी किया गया। 9 अप्रेल, श्री राम नवमी पर श्री राम का पुनः राज्य में सपरिवार लौटने के बाद शाम को कथा की पूर्णाहूति पर महाआरती की गई। जिसमें विशेष रूप से कथा के मुख्य सहयोगी वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजवाड़ा मित्र मंडल के संरक्षक लाखनसिंह सोलंकी सम्मिलित हुए। पूर्णाहूति पर महाआरती करने का लाभ शंभुसिंह चौहान एवं उनके परिवारजनों द्वारा लिया गया।


केसरिया ध्वज के साथ शहर में निकला चल समारोह

शाम करीब 6 बजे कथा की विश्रांति पर शहर में श्री राम कथा उत्सव समिति एवं त्रिवेणी परिवार द्वारा चल समारोह निकाला गया। जिसमें बैंड-बाजों के साथ डीजे पर धार्मिक गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके पीछे दोनो संस्थाओं से जुड़े सदस्यगण और आगे युवा अपने हाथो में केसरिया ध्वज लेकर भगवान श्री राम के जयघोष के साथ सम्मिलित हुए। इसके पीछे विशेष वाहन पर श्री राम दरबार का चित्र विराजमान कर सबसे पीछे मातृ शक्तियां एक जैसी लाल साड़ियों में अपने हाथों में धर्म ध्वज लेकर शोर्य का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने सहभागिता की। जगह-जगह यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत के साथ विशेष वाहन पर श्री राम दरबार के लोगांे ने दर्शन भी किए। यह यात्रा शहर के मालीसेरी गली, भोज मार्ग, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, लक्ष्मीबाई, राजवाड़ा होते हुए पुनः समापन कॉलेज मार्ग स्थित मोगली गार्डन पर हुआ।


हजारों भक्तों ने भंडारा (महाप्रसादी) ग्रहण की

11 अप्रेल, सोमवार को दशमी पर मोगली गार्डन मंे सभी के लिए दोपहर 11 बजे से भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन रखा गया। जिसमें महिला एवं पुरूषों के लिए दो अलग-अलग काउंटर बनाकर आयोजक संस्था से जुड़़ी मातृ शक्तियों और पुरूषों ने सेवाएं देते हुए सभी को महाप्रसादी के रूप में दाल-पुरी, सब्जी, लुग्दी, सेव, पुलाव आदि का वितरण किया। महाप्रसादी का लाभ लेने दोपहर में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री एवं युवा पार्षद पपीश पानेरी तथा जुवानसिंह गुंडिया, मंडल मंत्री राजेश थापा राजूभाई एवं किशोर भाबोर, युवा नेता रवि थापा, दीपक भागवत आदि भी पहुुंचे। शाम 5 बजे तक भंडारे में झाबुआ सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी महिला-पुरूषों ने हजारों की संख्या में सम्मिलित होकर भंडारे का आनंद लिया।


समिति ने माना आभार

10 दिवसीय श्री राम कथा में हजारों की संख्या में पधाकर लाभ लेने हेतु आयोजक धर्म रक्षा दल, सकल हिन्दू समाज, श्री राम कथा उत्सव समिति एवं त्रिवेणी परिवार कॉलेज मार्ग झाबुआ ने शहर एवं जिले की समस्त धर्मप्रेमी जनता, सभी दानदाताओं, विशेष सहयोगी, मीडिया के साथ समस्त प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।


शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में बालिकाओं के लिए किया जा रहा आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, बालिकाओं को साइबर क्राइम, इंटरनेट सेफ्टी, महिला हेल्प लाईन, महिला डेस्क, वन स्टॉप सेंटर आदि की  भी दी जाएगी जानकारी


jhabua news
झाबुआ। महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत झाबुआ जिले के पर्यटन स्थल झाबुआ में महिलाओं की सुरक्षा हेतु स्थानीय बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर झाबुआ में किया गया। इस अवसर पर वसुधा विकास संस्थान से पधारे मिथुन रावत ने कहा कि बालिकाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है, जहां वे अपने निकट ही इस तरह का प्रशिक्षण ले सकती है, जो भविष्य में उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति में किसी अवांछित घटना से बचाने में सहायक होगा। परियोजना के अंतर्गत मप्र टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से परियोजना काल में पर्यटन स्थल की 300 लड़कियों को आत्म सुरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। इसी क्रम में झाबुआ की 50 बालिकाओं के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। जिसमे जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के मास्टर ट्रेनर एवं सचिव दिनेश खराड़ी एवं आत्म रक्षा प्रशिक्षिका कु. किरण रावत द्वारा पहली बैच में 50 लड़कियों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बालिकाओं को किसी भी आकस्मिक स्थिति में स्वयं की रक्षा करने की तकनीकों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को साइबर क्राइम, इंटरनेट सेफ्टी, महिला हेल्प लाईन, महिला डेस्क, वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएगे।


लड़कियों को अपनी सुरक्षा स्वयं करना होगी

इस दौरान मुख्य अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य सीपी चौहान ने भी बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि झाबुआ की बच्चियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वयं की सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए। साथ ही उन्होंने लड़कियों की सुरक्षा के संबंध में स्वयं के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आज लड़कियों को आत्म सुरक्षा की बहुत ज्यादा जरूरी है। अब वो समय आ गया है कि लड़कियां भी अपने घर से बाहर निकले एवं समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बड़े। कार्यक्रम के अंत में आभार वसुधा विकास संस्थान से जुड़ी सुश्री पूजा कुशवाह ने माना।


रेत का अवैध परिवहन करते ट्रक जब्त


झाबुआ। कलेक्टर महोदय झाबुआ के आदेश एवं खनि अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा आज आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों की जांच की गई ।जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान खनिज रेत से भरा ट्रक  क्रमांक ळश्र 0र्9  5850 बगैर रॉयल्टी के पाए जाने पर जप्त कर थाना कोतवाली की अभिरक्षा में दिया गया है। इस जब्तशुदा वाहन पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण)  नियम 2022 के प्रावधानों के तहत अर्थदंड वसूली की  कार्यवाही की जावेगी।


जिला अस्पताल झाबुआ में स्वच्छता पखवाड़ा


झाबुआ, । आज दिनांक 11 अपै्रल 2022 को शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय झाबुआ बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं के द्वारा जिला अस्पताल झाबुआ में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम माध्यम से अस्पताल में आने वाले हैं मरीजों को एवं उनके अटेंडरों को अस्पताल में साफ सफाई, इनफेक्शन कंट्रोल, हैंड हाइजीन, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. बघेल सर की उपस्थिति में दी गई । इस दौरान आरएमओ डॉ. सावन सिंह चौहान, सहायक अस्पताल प्रबंधक भारत सिंह बिलवाल, मेट्रन श्रीमती कमला कटारा, नर्सिंग महाविद्यालय झाबुआ प्राचार्य श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अंजु भूरिया सिस्टर ट्यूटर,  श्रीमती संगीता सालवी सिस्टर ट्यूटर  मिस रश्मि गणावा सिस्टर ट्यूटर, श्रीमती अनीता हटिला नर्सिंग ऑफिसर  श्रीमती वैशाली वाघेला नर्सिंग ऑफिसर  , श्रीमती ज्योति मावी नर्सिंग ऑफिसर, व जिला अस्पताल में कार्यरत अन्य कर्मचारी, अधिकारी गण उपस्थित रहे। और मरीज व मरीजों के अटेंडरों को सिविल सर्जन डॉ. बी. एस. बघेल सर ने सभी को अस्पताल में गन्दगी ना फैलाने की शपथ दिलवाई।

कोई टिप्पणी नहीं: