मधुबनी, बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत कृषि वर्ष 2021-22 में दिनांक 12.04.2022 के मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड अंतर्गत सतलखा पंचायत के ढेलफोरवा ग्राम (थाना संख्या-02) में रबी फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मधुबनी श्री शिवनंदन प्रसाद द्वारा किया गया किसान मंगल राम की खेत में 10मी.x10मी. क्षेत्र में गेहूं का वजन 11 किलो 790 ग्राम हुआ, इसकी उत्पादकता 23 क्विंटल 28 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर आंकलित किया गया l पुनः आज ही सतलखा पंचायत के सतलखा ग्राम ( थाना संख्या-03) के लाल वचन मंडल के खेत में रबी गेहूं का फसल कटनी प्रयोग किया गया l 10मी.x10मी. खेत में 15 किलो 390 ग्राम हुआ, उत्पादकता दर एक्टिव कुंटल 78 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर अंकलित किया गया l बताते चलें कि जिले में फसल उत्पादन के आकलन से एक वित्तीय वर्ष में फसलों के उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसमें मौसमों के फसल उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभावों के साथ साथ अन्य कारणों की समीक्षा भी शामिल है। फसलों के उत्पादन को लेकर समय समय पर विभिन्न तकनीकी पहलुओं से जांच की जाती है। उक्त फसल कटनी की प्रक्रिया उसी श्रृंखला का एक हिस्सा है। इस दौरान अवर सांख्यिकी पदाधिकारी श्री शिव जी भट्ट, प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री विश्वनाथ प्रसाद, कृषि समन्वयक श्री सुरेंद्र चौधरी एवं मोहन चौधरी, प्रयोगकर्ता श्री विजय चंद्र झा, किसान सलाहकार, मुखिया श्री मिथिलेश कुमार झा, उप मुखिया मोहम्मद मेहताब, पंचायत समिति सदस्य शौकत भाट, किसान रोशन कुमार झा, सुगन मंडल, शिव नारायण मंडल, रघुनाथ मंडल, छोटन राम सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे l
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
मधुबनी : रबी फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें