मोतिहारी : मृतक की पत्नी सीता देवी को प्रदान किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

मोतिहारी : मृतक की पत्नी सीता देवी को प्रदान किया गया

moihari-dm-give-checq
मोतिहारी. आज मस्कट में मृत व्यक्ति स्वर्गीय राजेश शाह , ग्राम नोनेया, अंचल पहाड़पुर के उत्तराधिकारी मृतक की पत्नी सीता देवी को भारतीय दूतावास मस्कट से प्राप्त अनुग्रह अनुदान की राशि 28 लाख 23 हजार पचास रुपए का चेक जिला नजारत शाखा के तत्वावधान में पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मृतक की पत्नी सीता देवी को किया गया प्रदान. वहीं दूसरी जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला आपदा प्रबंधन शाखा के तत्वावधान में पीड़ित लाभुक श्री प्रेम शंकर राम , ग्राम दुलमा, प्रखंड मधुबन, को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया.पूर्व में पीड़ित लाभुक को बाढ़ राहत अनुदान की राशि ₹400000 का भुगतान किया जा चुका है.अपर समाहर्ता आपदा ने बताया कि पीड़ित लाभुक को बाढ़ अनुदान अंतर्गत कुल ₹600000 का लाभ दिया जा चुका है.

कोई टिप्पणी नहीं: