राजगीर : अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध चलाया जा रहा सघन कॉम्बिंग अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

राजगीर : अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध चलाया जा रहा सघन कॉम्बिंग अभियान

  • जिलाधिकारी की उपस्थिति में राजगीर के पहाड़ी वनक्षेत्र में पुलिस, उत्पाद एवं वन विभाग के पदाधिकारियों  द्वारा अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध चलाया जा रहा सघन कॉम्बिंग अभियान

search-opreion-for-alcohal
राजगीर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा है.नालंदा जिले के राजगीर के पहाड़ी वन क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर शुक्रवार को पुलिस, उत्पाद एवं वन विभाग की टीम द्वारा छापामारी कर हजारों लीटर अर्ध निर्मित/ निर्मित चुलाई शराब को नष्ट किया गया तथा बड़ी संख्या में विनिर्माण सामग्री बरामद की गई  एवं एक महिला को गिरफ्तार भी किया गया. जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने राजगीर के संपूर्ण वन क्षेत्र का सघन कांबिंग ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है. आज उन्होंने, कल जिस जगह छापामारी की गई थी, उस स्थल का स्वयं निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस, उत्पाद एवं वन विभाग की टीम को ड्रोन कैमरे की मदद से संपूर्ण वन क्षेत्र की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी मदद से वन क्षेत्र के सभी संभावित स्थलों में निरंतर सघन कांबिंग ऑपरेशन चलाने का निदेश दिया.इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, उत्पाद अधीक्षक, वन विभाग के पदाधिकारी, थाना प्रभारी राजगीर सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल उत्पाद बल वन रक्षी शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: