मधुबनी : मतदान में बाधा उत्पन्न करने पर की जाए कड़ी कार्रवाई : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 अप्रैल 2022

मधुबनी : मतदान में बाधा उत्पन्न करने पर की जाए कड़ी कार्रवाई : डीएम

madhubani-dm-sric-on-mlc-voing
मधुबनी, निर्वाची पदाधिकारी, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद, द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 मधुबनी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के जोनल पदाधिकारी / पी सी सी पी / पीठासीन पदाधिकारी / पी 1, पी 2, पी 3 / पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग नगर भवन, मधुबनी में संपन्न हुई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सबों को चुनाव कार्य की बेहद संवेदनशील जिम्मेवारी सौंपी गई है। ऐसे में चूक की कोई गुंजाइश न रखें। यदि किसी प्रकार की चूक पाई जाती है, तो इसके लिए कड़े दंड के प्रावधान हैं, जो मतदान कार्य से जुड़े सभी संबंधितों पर लागू होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोलिंग पार्टी का चयन रेंडमाइजेशन पद्धति से किया गया है। उन्होंने  चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता की अपेक्षा करते हुए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने मतदान केंद्र पर सभी पोलिंग एजेंट से उनके विधिसम्मत पहचान पत्र की जांच करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र परिसर में मोबाइल को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी मतदाता मोबाइल के साथ मतदान कक्ष में प्रवेश करते हैं, तो उनपर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने संबंधी सभी उपयुक्त धाराओं में मुकदमा दायर किया जाएगा। यदि कोई मतदाता मतदान की गोपनीयता को भंग करता है तो उसके मतपत्र पर " रद्द: मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन" अंकित कर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा रद्द किया जा सकता है। ऐसे रद्द मतपत्रों का लेखा अलग से तैयार किया जाएगा और इनको गणना में शामिल नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को निर्धारित कंपार्टमेंट में जाकर चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए बैगनी स्केच पेन से ही अपने पसंद के अभ्यर्थियों को क्रम अंकित करना है। किसी अन्य कलम व लेखन सामग्री से अंक मान प्रदान करने पर मतपत्र निरस्त कर दिया जाएगा। मतदाता अपने पसंद के कम से कम किसी एक उम्मीदवार के नाम के आगे वाले रिक्त स्थान पर 1 लिखकर मतदान अवश्य करें। ऐसा न होने पर भी मतपत्र निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी पी 3 को निर्देशित किया कि मतपत्र पर अंक प्रदान किए जाने के बाद सुनिश्चित किया जाए कि मतपत्र मतपेटी में डाल दिया गया है और बैगनी स्केच पेन अगले मतदाता के लिए सुरक्षित है। जिले के निरक्षर मतदातों के संबंध में उन्होंने कहा कि जिले में कुल 290 मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें निरक्षर रहने के कारण मतदान के लिए अपने साथ कंपेनियन रखने की अनुमति होगी। उन्हें पहले से ही चिन्हित किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक कंपेनियन केवल एक निरक्षर मतदाता के साथ ही मतदान कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। उन्हें दूसरी बार मौका नहीं दिया जाएगा।  मतदान पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक जिले के 21 मतदान केंद्रों पर संपन्न होंगे। 


बताते चलें कि कुल 21 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रहिका प्रखंड को छोड़कर सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि रहिका प्रखंड के मतदान केंद्र के रूप में वॉटसन उच्च विद्यालय को चयनित किया गया है। जिले के कुल 21 मतदान केंद्रों पर कुल 6395 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।  जिलाधिकारी ने मतदान के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी असामान्य घटना की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या   06276224425 तथा   06276222225 पर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतदान के तुरंत बाद सभी मतपेटी को कड़ी सुरक्षा में आर के कॉलेज, मधुबनी स्थित भूगोल विभाग में बने बज्र गृह में पंहुचाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मीना बाजार वाले गेट संख्या 2 से प्रवेश और गेट संख्या 1 से वाहनों के निकासी के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से सजग, सतर्क और मुस्तैद रहकर चुनाव कार्य संपन्न कराने के निर्देश देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त अवसर पर श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विवेक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी व जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित मतदान कार्य में प्रतिनियुक्ति किए गए सभी लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: