मधुबनी : आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुमन महासेठ पर प्राथमिकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 3 अप्रैल 2022

मधुबनी : आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुमन महासेठ पर प्राथमिकी

fir-on-suman-mahaseth-in-madhubani-mlc-election
मधुबनी, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा श्री सुमन कुमार, अभ्यर्थी 22 मधुबनी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि श्री कुमार द्वारा सभा में उपयोग किए गए प्रचार  सामग्री एवं आमंत्रण पत्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का फोटोग्राफ के उपयोग का मामला प्रकाशन में आया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। अतः रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट 1951, रूल 1961 एवं आई पी सी की सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: