मंगेशकर परिवार का कर्जदार रहेगा देश : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 अप्रैल 2022

मंगेशकर परिवार का कर्जदार रहेगा देश : मोदी

country-will-remain-indebted-to-mangeshkar-family-modi
नयी दिल्ली 24 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश दिवंगत सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के परिवार का ऋणी रहेगा। श्री मोदी मुंबई में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा घोषित पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “लताजी में जो देशभक्ति की भावना भरी हुई थी, वह उनके पिता ने उनमें जागृत की थी। दीनानाथ जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शिमला में ब्रिटिश वायसराय के कार्यक्रम में वीर सावरकर द्वारा लिखित एक गीत गाया था। सावरकर ने अंग्रेजों के शासन को चुनौती देते हुए गीत लिखा था। यह साहस, यह देशभक्ति, दीनानाथ जी ने अपने परिवार को दिया था।” प्रधानमंत्री ने महान गायक के साथ अपने जुड़ाव को याद किया और संगीत के क्षेत्र में उनके अपार यो उन्होंने कहा, “ लता जी ने 30 से अधिक भारतीय भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं। उन्होंने कई भाषाओं में संगीत दिया है, जिससे समान प्रभाव पड़ा है।” उन्होंने कहा कि संगीत मातृत्व और प्रेम की भावना दे सकता है। उन्होंने कहा,“संगीत आपको देशभक्ति और कर्तव्य की भावना के शिखर पर पहुंचा सकता है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमने लता दीदी के रूप में संगीत की शक्ति को देखा है।” उन्होंने लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार देशवासियों को समर्पित किया। उन्होंने कहा,“लता जी ने मुझे हमेशा एक बहन का बिना शर्त प्यार दिया। मैं यह पुरस्कार देश के हर नागरिक को समर्पित करता हूं। जिस तरह लताजी सभी के लिए जिया, यह पुरस्कार सभी को समर्पित है।” उन्होंने कहा कि लता दीदी जैसी बड़ी बहन का प्यार पाने से बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है, जिन्होंने पीढ़ियों को प्यार और भावना का उपहार दिया है। जब पुरस्कार लता दीदी जैसी बड़ी बहन के नाम पर होता है, तो प्रधानमंत्री ने कहा,“यह उनकी एकता और मेरे लिए प्यार का प्रतीक है। इसलिए, मेरे लिए पुरस्कार स्वीकार नहीं करना संभव नहीं है।” भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में स्थापित लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्रत्येक वर्ष विशेष रूप से एक व्यक्ति को राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान के लिए और राष्ट्र के लिए पथ-प्रदर्शक, शानदार तथा अनुकरणीय योगदान देने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा। ट्रस्ट ने एक बयान में कहा,“वह (प्रधानमंत्री) एक अंतरराष्ट्रीय राजनेता हैं, जिन्होंने भारत को वैश्विक नेतृत्व के रास्ते पर खड़ा किया है। हमारे प्यारे राष्ट्र में हर पहलू और आयाम में जो शानदार प्रगति हुई है, और जो हो रही है, वह उन्हीं से प्रेरित और प्रेरित है।” उन्होंने कहा,“वह वास्तव में हमारे महान राष्ट्र के हजारों वर्षों के गौरवशाली इतिहास में सबसे महान नेताओं में से एक हैं, और हमारा परिवार और ट्रस्ट इस पुरस्कार को स्वीकार करने के लिए उनका आभारी है।”

कोई टिप्पणी नहीं: