- जिला क्रिकेट लीग में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 167 रनों से हराया।
मुजफ्फरपुर, जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 167 रनों के बड़े अंतर से हराया । आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 32 ओवर में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें प्रियांशु ने शानदार 57 रन ,आदित्य ने 47 रन ,हर्ष ने 39 रन शुभम ने 25 रन ,एवं गौतम ने 10 रन अपनी टीम के लिए बनाएं। गेंदबाजी में गायत्री क्रिकेट क्लब के तरफ से धीरज ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके वहीं नीतीश को एक नित को एक एवं नवनीत को एक विकेट लेने में सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी गायत्री क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 16 ओवर में 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमे गायत्री क्रिकेट क्लब की तरफ से सचिन ने 14 एवं आशीष ने 16 रन अपनी टीम के लिए बनाएं इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका। गेंदबाजी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के तरफ से कृष्णा ने तीन, बालाजी ने तीन, एवं गौतम ने 3 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के प्रियांशु को दिया गया। अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर विकास कुमार थे वहीं स्कोरर की भूमिका ने प्रियेश कुमार मौजूद थे।
कल का मैच: चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी बनाम क्रिकेट एकेडमी सीनियर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें