मधुबनी : शिक्षकों कीं नियुक्तियां अपने प्रोसेस में, जल्द भरे जाएंगे :- डॉ० अमरदीप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

मधुबनी : शिक्षकों कीं नियुक्तियां अपने प्रोसेस में, जल्द भरे जाएंगे :- डॉ० अमरदीप

dr-amardeep-jdu
मधुबनी : पहुंचे जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमरदीप के आगमन पर जिला जदयु कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें जदयु के पदाधिकारी के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वागत समारोह के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कुंवर जी एवं मंच संचालन प्रफुल्ल कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला से आए जदयू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने बारी-बारी से अपनी बातें प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखी, जिसे उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना। प्रेस को संबोधित करते हूए शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमरदीप ने कहा कीं शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मधुबनी पहुंचे है। जिला के साथ से राय-मशविरा करके जिला, प्रखंड एवं प्रदेश स्तर पर कमिटी बनाई जाएगी। कमिटी में योग्य साथियों का चयन किया जाएगा। उन्हें जिम्मेवारी सौपी जाएगी कीं शिक्षा के क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार द्वारा जो अभूतपूर्व कार्य किए गए है, उसकी जानकारी नीचे स्तर तक पहुंचे, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जिला अव्वल आवे उस दिशा में प्रयास करें। शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हूए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की इस दिशा में सरकार द्वारा लगातार प्रयास जारी है। सारी चीजें प्रक्रिया में है, चाहे वो माध्यमिक स्तर पर हो या उच्च शिक्षा के स्तर पर हो तमाम नियुक्तियां अपने प्रोसेस में है। शिक्षा मंत्री ने भी हाल में घोषणा कीं है की ऐसे तमाम पद चाहे वो विद्यालय के हो विश्वविधालय के हो, बहुत जल्द भरे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: