बिहार : तेजप्रताप का अपने ही MLC पर लगाया गंभीर आरोपहसनपुर विधायक और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के नवनिर्वाचित एमएलसी इंजीनियर सौरव कुमार पर पैसा देकर एमएलसी का चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व तेजप्रताप यादव ने पोस्ट पर कहा था कि वह बहुत जल्द बड़ा खुलासा करने वाले हैं। जिसके बाद उन्होंने यह खुलासा किया है। तेज प्रताप यादव ने पश्चिमी चंपारण से चुनाव जीत कर आने वाले राजद के एमएलसी इंजीनियर सौरव कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बेहद अय्याश किस्म का व्यक्ति है,मुंबई में उसके बीयर बार समेत अन्य तरह के धंधे हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा कि सौरव कुमार ने किस तरह विधान परिषद का जुगाड़ किया है यह एक दिलचस्प बात है। तेजप्रताप ने इंजीनियर सौरव को आस्तीन का सांप बताते हुए कहा है कि 10 सर्कुलर आवास में इंजीनियर सौरभ ने 50 लाख की लागत से बाथरूम बनवाया। तेजप्रताप ने फेसबुक पर यह लिखा है कि जिसे हमने दूध पिलाने का काम किया,अब मुझे ही फ़न दिखा रहे है। तेजप्रताप ने सौरव पर 50 लाख का बाथरूम बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के पैसों की बर्बादी की जा रही है। तेजप्रताप ने हमने जिसे आगे बढ़ाया उसने मुझे ठेस पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के एमएलसी पर 50 लाख का बाथरूम बनाने का आरोप लगाया। तेजप्रताप ने कहा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग किया गया है। राजद नेता ने कहा कि जनता के बीच में यह बात रखना मेरी ड्यूटी है। पचास लाख का बाथरुम बनाने का क्या मतलब है। इसके साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि यह तो खुलासा वन है अभी खुलासा नंबर 2 होना बाकी है। तेजप्रताप इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं वही इसकी सीबीआई जांच की भी मांग तेजप्रताप ने की है। तेजप्रताप ने सौरभ को आरएसएस का कट्टर समर्थक बताया और गरीबों का पैसा लूटाने का आरोप लगाया।
बुधवार, 13 अप्रैल 2022
बिहार : तेजप्रताप का अपने ही MLC पर लगाया गंभीर आरोप
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें