पटना : बिहार के महान योद्धा और स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम, भव्य और ऐतिहासिक तरीके से मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेशस्तरीय एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इस विजयोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में 23 अप्रैल को आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 1857 की क्रांति के नायक रहे बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए उस दिन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को देखें तो 1857 के संग्राम में भोजपुर जिला व वीर कुंवर सिंह का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है। कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध तलवार म्यान से खींचकर अंग्रेजों को यह संदेश दे दिया कि पौरुष तथा इच्छा शक्ति के समक्ष उम्र बाधा नहीं होती। उन्होंने दमन व शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इस मौके पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अगर आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं तो उसकी वजह कुंवर सिंह जैसे वीर ही हैं। ऐसे नायकों को पूरे देश से सम्मान मिलना जरूरी है और ऐसा तभी होगा जब इनके बारे में केवल बिहार के लोग ही नहीं देश, दुनिया के लोग जाने। उन्होंने कहा कि विजयोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक होगा। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 1857 के गदर की जब बात होती है, तो बाबू कुंवर सिंह के शौर्य और पराक्रम की कहानियां सुनकर हर भारतीय गदगद हो जाता है। आज आने वाली पीढ़ियों को यह बताने की जरूरत है। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बैठक में कहा कि विजयोत्सव को ऐतिहासिक बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है। आज जो हमे आने वाली पीढ़ी देखेगी वही सीखेगी। आज जरूरत है वीर सेनानियों के कार्यों से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराया जाए। इस बैठक को पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, सिद्धार्थ शंभू , प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और ओम प्रकाश भुवन ने संबोधित किया। बैठक में 13 जिलों के अध्यक्ष सहित बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, नितिन नवीन, जीवेश मिश्र, नीरज कुमार बबलू, जनक राम, प्रमोद कुमार, सांसद रामकृपाल यादव, सहित राज्य में पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद उपस्थित रहे।
बुधवार, 13 अप्रैल 2022
बिहार : 23 अप्रैल को जगदीशपुर आएंगे अमित शाह : जायसवाल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें