ईश्वरप्पा आरोपों से मुक्त होकर वापसी करेंगे : येदियुरप्पा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 अप्रैल 2022

ईश्वरप्पा आरोपों से मुक्त होकर वापसी करेंगे : येदियुरप्पा

ishwarappa-will-come-back-yeduirappa
शिवमोगा (कर्नाटक), 15 अप्रैल, भाजपा की कर्नाटक इकाई के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा शुक्रवार को अपने पुराने दोस्त और राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा के समर्थन में खड़े नजर आए और कहा कि वह सभी आरोपों से मुक्त होकर जल्द ही फिर से मंत्री के रूप में वापसी करेंगे। ईश्वरप्पा के खिलाफ एक ठेकेदार संतोष पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है और वह आज शाम को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। येदियुरप्पा ने कहा, “चूंकि उनके (ईश्वरप्पा) इस्तीफा देने की स्थिति बन गई है, इसलिये वह त्यागपत्र दे रहे हैं। अगर दो से तीन महीने में जांच पूरी हो जाती है और यदि साबित हो जाएगा कि (मामले में) उनकी कोई भूमिका नहीं है और वह निर्दोष हैं, तो फिर से उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने में कोई बाधा नहीं होगी।” पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ अपरिहार्य कारणों से, बिना गलती किये, ईश्वरप्पा के लिए इस्तीफा देने की स्थिति आ गई है। येदियुरप्पा ने कहा, “मुझे विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर इसका सामना करेंगे और फिर से मंत्री बनेंगे। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।” यह पूछे जाने पर कि क्या ईश्वरप्पा का इस्तीफा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए एक झटका है, येदियुरप्पा ने कहा कि इसका सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि ईश्वरप्पा निश्चित तौर पर मंत्री के रूप में वापसी करेंगे और जैसे ही जांच पूरी होगी, यह साबित हो जाएगा कि वह निर्दोष हैं

कोई टिप्पणी नहीं: