बिहार : सत्ता व धन-बल के बावजूद एमएलसी चुनाव में भाजपा-जदयू ने अपनी सीटें खोईं: माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

बिहार : सत्ता व धन-बल के बावजूद एमएलसी चुनाव में भाजपा-जदयू ने अपनी सीटें खोईं: माले

nda-lost-seats-in-mlc-election
पटना 7 अप्रैल, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने निकाय कोटे के विधान परिषद की 24 सीटों पर आज आए परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता व धन-बल के व्यापक पैमाने पर दुरूपयोग करने के बावजूद एनडीए की सीटें 21 से घटकर 13 तक पहुंच गई है. यह चुनाव परिणाम एनडीए की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ साइलेंट विरोध को अभिव्यक्त कर रहा है. कहा कि राजद की सीटों में बढ़ोतरी स्वागतयोग्य है. हमारी पार्टी के कामकाज के इलाके गया, पटना, पश्चिम चंपारण व सिवान में महागठबंधन के उम्मीदवारों ने सफलता अर्जित की है. आने वाले दिनों में यह एकता और मजबूत होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: