मोतिहारी : ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक योजनाओं की जांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

मोतिहारी : ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक योजनाओं की जांच

rural-developmen-inspacion-moihari
मोतिहारी. मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिले भर में प्रखंड के सभी पंचायतों में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक योजनाओं की जांच की गई है. जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा पहाड़पुर प्रखंड अंतर्गत बलुआ पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण. मुख्य रूप से हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली नाली योजना, उच्चतर माध्यमिक /माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय/ छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्र ,स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केंद्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकान, धान /गेहूं /दलहन अधिप्राप्ति केंद्र , ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुश्रवण , मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएं, भू राजस्व, अन्य योजनाएं की जांच व्यापक पैमाने पर की गई है. इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय ने प्रखंड पहाड़पुर में ग्राम पंचायत, राज बलुआ में वार्ड नंबर 6 में आरडी पुल से माई स्थान तक नहर पर मनरेगा के द्वारा वृक्षारोपण कार्य का लिया जायजा.उन्होंने वार्ड नंबर 8 में पहुंचकर नल जल योजना कि स्वयं जांच की जो पूर्ण रूप से क्रियाशील  है. वे राजकीय बुनियादी विद्यालय ,बलुआ पहुंच कर जियो टैगिंग पीपल के पुराने वृक्ष को देखा.साथ ही आम लोगों से पूछताछ के क्रम में योजनाओं की स्थिति से अवगत हुए.उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कल दिनांक 14.04.2022 को ही कैंप लगाकर वंचित लोगों का आधार कार्ड एवं राशन कार्ड का निर्माण करना सुनिश्चित करें.उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर विशेष कार्य  पदाधिकारी गोपनीय शाखा, स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,  स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: