नेपाल में चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 13 मई 2022

नेपाल में चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील

indo-nepal-border-seal
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा के लौकहा, श्रीरामपुर, ललमनिया, धनुषी, अंधार वन तथा बलवा बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बता दें कि नेपाल में गावीस का चुनाव होना है। यह चुनाव 13 मई शुक्रवार शाम 5 बजे तक चलेगी। भारतीय क्षेत्र में एसएसबी, कस्टम तथा नेपाल के इपीएफ जवान सीमा पर कड़ी चौकसी कर रहे थे। यहां तक कि पैदल यात्रियों को भी आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध कर दिया था। नेपाल सीमा में ड्यूटी पर तैनात हवलदार कल्लू राणा ने बताया कि चुनाव के अंतिम परिणाम तक बॉर्डर सील रहेगा, तो दूसरी ओर बॉर्डर पर कस्टम के अधिकारी भी लगातार गश्त तेज कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: