बिहार : सामाजिक कार्यकर्ता रवि माइकल सिंह किस्मत आजमाने का फैसला किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 15 मई 2022

बिहार : सामाजिक कार्यकर्ता रवि माइकल सिंह किस्मत आजमाने का फैसला किया

ravi-michal-will-figh-elecion
दुसैया. पश्चिम चंपारण में है पादरी दुसैया. यहां पर सामाजिक कार्यकर्ता रवि माइकल  सिंह  हैं.इस सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि प्रोन्नत बेतिया नगर निगम में वार्ड के गठन के प्रारूप का प्रकाशन हो गया है.नये प्रारूप के अनुसार अब नगर में कुल 46 वार्ड हो गये है. पूर्व के दिनों में बेतिया नगर परिषद में 39 वार्ड थे. वार्ड गठन के नये प्रारूप के अनुसार शहर में 30 व नये जुड़े 08 पंचायतों में हो गये 16 वार्ड हो गये है. अर्थात कुल वार्डों की संख्या 46 हो गई है.बेतिया नगर निगम का परिसीमन होने के बाद वार्ड नंबर- 33 नया वार्ड बना है. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वाडों) की जनसंख्या ( 2011 की जनसंख्या)  के अनुसार 4753 अन्य 388 अनुसूचित जाति  214 अनुसूचित जनजाति और 5355 कुल जनसंख्या वार्ड संख्या-33 में है.नवनिर्मित वार्ड संख्या-33 से सामाजिक कार्यकर्ता रवि माइकल  सिंह  किस्मत आजमाने का फैसला किया है. सामाजिक कार्यकर्ता रवि माइकल  सिंह  ने कहा कि वार्ड नम्बर-33 का सीमांकन के तहत पूरब ब्रह्मस्थान से रेलवे लाइन तक का सरेह एवं रेलवे लाइन के पश्चिम दिशा से राजेंद्र झा के घर तक एवं राजेंद्र झा के घर से ब्रज किशोर झा के घर तक सड़क का उतरी  पश्चिम किनारा बृज किशोर झा के घर से पोखर भिंडा अवस्थित पुराना वार्ड संख्या 06 का कुल पश्चिम  जैकब   फ्लोरियन के घर से पश्चिम पादरी दुसैया एवं सिवान से ठडा पुल तक का पादरी दुसैया सिवान, उत्तर पादरी दुसैया मौजा के उत्तरी दिशा में अवस्थित ठडा पुल से तीन गछिया तक पादरी दुसैया एवं गोनौली के उत्तर सीमा तक तीन गछिया का अनरी चुनरी नदी पर बेतिया सरिसवा सड़क में अवस्थित पुल तक नदी का दक्षिणी किनारा तथा पुल से चितरंजन पटेल का घर होते हुए सड़क पर अवस्थित पुल ईदगाह तथा महंथ महतो के ग्वास अवस्थित सड़क का उतरी किनारा, होते हुए ब्रह्मस्थान तक सड़क का पूर्वी एवं उतरी किनारा ,दक्षिण दक्षिण जैकब फ्लोरियन के घर पश्चिम दिशा में अवस्थित बेतियाडीह एवं पादरी दुसैया सिवान का दक्षिण पश्चिम कोना से दक्षिण जैकब फ्लोरियन के घर का उतरी किनारा से नगर निगम का मुख्य नाला एवं सड़क पर अवस्थित पुल होते हुए मुस्तकिम अंसारी का घर तक का पादरी दुसैया का सिवान एवं मुस्कान अंसारी के घर से लालबाबू कुशवाहा के जमीन का उत्तरी लाइन के समीप महेश प्रसाद के खेत तक ही है. सामाजिक कार्यकर्ता रवि माइकल ने पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार से कहा है कि सर से विनम्र निवेदन है कि आप बेतिया के नालों का कितना भी सफाई करवा ले जलजमाव की समस्या ज्यों की त्यों रहेगी. क्योंकि पानी का निकास बारी टोला से जो रोड पादरी दुसैया तक जाती है उस पर जो पुल है उसका  निचलाा तल ऊंचा है और उस पुल से दक्षिण सराय में कमर तक कीचड़ है. जिससे शहर का पानी के निकलने में अवरोध पैदा करता है.अगर इसको ठीक कर दिया जाए तो आराम से पानी निकल जाएगा. पहले जो पुल था उसका  निचला तल काफी नीचे था.उस समय जल निकासी की समस्या नहीं थी. महोदय से सविनय आग्रह है कि इस ओर ध्यान दिया जाए. इस बीच बारी टोला वार्ड नंबर - 33 में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन वार्ड पार्षद प्रत्याशी रवि माइकल सिंह ने किया.प्रथम मैच बानुछापर और धर्मपुर के बीच  संपन्न हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं: