’’राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक’’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 मई 2022

’’राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक’’

  • ’’ए.डी.आर. भवन में की गई प्रकरणों में प्रिकाउंसलिंग’’

meeing-for-lok-adala
प्रतापगढ़/05 मई, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 को लेकर माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान् महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा न्यायिक अधिकारीगण से राजीनामा काबिल अधिकाधिक प्रकरणों चिन्हित कर निस्तारण करने की अपील की गई और प्रकरणों की प्रिकाउंसलिंग और डोर स्टेप काउंसलिंग पर जोर दिया ताकि पक्षकारों में समझाईश और सुलह करावाकर मामलों को अधिक से अधिक निस्तारण किया जा सके।  आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित प्रकरण जैसे - दाण्डिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एमएसीटी के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिलों के भुगतान से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोडकर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, मजदूरी भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, सभी प्रकार के सर्विस मैटर्स (पदोन्नति एवं वरिष्ठता विवाद के मामलों के अलावा), सभी प्रकार के राजस्व मामले, पैमाइश, घोषणा, विभाजन, रिकॉर्ड संशोधन सहित, वाणिज्यिक विवाद, बैंक के विवाद, गैर सरकारी शिक्षा संस्थान के विवाद, सहकारिता संबंधी विवाद, परिवहन सम्बन्धी विवाद, स्थानीय निकाय (विकास प्राधिकरण/नगर निगम, आदि) के विवाद, रियल एस्टेट संबंधी विवाद, रेलवे क्लेम्स संबंधी विवाद, आयकर संबंधी विवाद, कर सम्बन्धी विवाद, उपभोक्ता एवं विक्रेता/सेवा प्रदाता के मध्य के विवाद, सिविल मामले (किरायेदारी, बंटवारा, सुखाधिकार, कब्जाप्राप्ति, निषेधाज्ञा, घोषणा, क्षतिपूर्ति एवं विनिर्दिष्ट पालना के दावों सहित), राजीनामा योग्य ऐसे मामले, जो अन्य अधिकरणों/ आयोगो/ मंचों/ अथॉरिटी/प्राधिकारियों के समक्ष लंबित एवं प्रिलिटिगेशन मामलों का समझाईश के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा।  बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा भी अधिकाधिक निस्तारण हेतु अधिवक्तागण को प्रेरित किया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत के ऑफलाईन एवं ऑनलाईन प्रकरणों के निस्तारण के विषय में भी चर्चा की गई। बैठक में न्यायाधीश एन0डी0पी0एस0 न्यायालय श्रीमान् राम सुरेश प्रसाद, विशिष्ट न्यायाधीश अजा/अजजा श्री पूरण सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कुसुम सूत्रकार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अंकित दवे, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु चावला, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री शहनाज खान एवं ग्राम न्यायाधिकारी श्री विकास कुमार जैन उपस्थित रहे।  राष्ट्रीय लोक के ही क्रम में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में अजमेर विद्युत वितरण निगम दलोट के प्रकरणों में प्रिकाउंसलिंग की गई जिसके तहत मामलों को आपसी समझाईश के माध्यम से निपटाने का प्रयास किया गया। प्रिकाउंसलिंग के माध्यम से आज कुल 14 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और एक प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत तक पेंडिंग रखा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: