झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 13 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 मई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 13 मई

“विनोद मेड़ा हत्या कांड का अंतिम आरोपी जावेद झाबुआ पुलिस गिरफ्त में”


झाबुआ । विगत दिनांक 12.दिसम्बर.2021 की रात्री में नेशनल पेट्रोल पंप पिटोल पर विनोद मेड़ा का जघन्य हत्या कांड हुआ था। “विनोद मेड़ा‘‘ हत्या कांड के 07 आरोपी पूर्व में ही पुलिस टीम द्वारा अत्यन्त मेहनत कर गिरफ्तार कर लिये थे। विनोद मेड़ा हत्याकांड का अंतिम आरोपी जावेद पिता सब्बीर मुसलमान निवासी मक्की मज्जिद गोधरा जिला पंचमहल गुजरात घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, आरोपी जावेद की गिरफ्तारी हेतु स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी।   उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार पुलिस के द्वारा दबिशे दी जा रही थी, इस हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 7,500ध्-रू. के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थी।  आरोपी जावेद को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के द्वारा दाहोद ,गोधरा आदि स्थानों पर दबिशे दी जा रही थी। इस हेतु पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगा रखा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जावेद के परिवार, रिश्तेदार एवं उसके जानने वाले लोगों से फरार आरोपी जावेद के संबंध में लगातार पुछताछ की जा रही थी एवं जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिये परिवार वालों पर दबाव बनाया जा रहा था। इसी दबाव के कारण ही फरार आरोपी जावेद पिता सब्बीर मुसलमान निवासी गोधरा को आज दिनांक 13.05.2022 को झाबुआ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे माननीय न्यायालय  पेश किया जा रहा है।  


सराहनीय कार्य में योगदान:-

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी कोतवाली संजय रावत, चौकी प्रभारी पिटोल रमेश कोली, उनि श्याम कुमावत, प्रआर. रईश, आर. अंतिम अलावा, आर.चा. आशिष का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।                          


भारतीय जनता युवा मोर्चा की झाबुआ नगर मंडल इकाई का हुआ गठन, दी गई शुभकामनाएं


झाबुआ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री, भाजयुमो की जिला प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार तथा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष‌ वैभव पवार और संभाग प्रभारी रणजीतसिंह चौहान की सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान की अनुशंसा पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शक्तिसिंह देवड़ा ने मंडल की संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया है। सभी नव-मनोनीत पदाधिकारियों को भाजयुमो के जिला पदाधिकारी-कार्यकर्ता एवं समस्त मंडल अध्यक्षों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। जानकारी देते भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि नव-मनोनीत पदाधिकारियों में मंडल महामंत्री अभिजीतसिंह बेस (अभिमन्यु) एवं अर्पित मचार, मंडल उपाध्यक्ष चिराग लखारा, लवेश सोनी, हर्षवर्धनसिंह राठौर एवं गयेश पंचाल, मंडल कोषाध्यक्ष अंकित कोठारी, मंडल मंत्री मयंक कहार, आशीष भूरिया, राकेश केवट एवं गिरीश गुर्जर करडावद, आईटी सेल धर्मेंद्र मातरिया, सोशल मीडिया यश चौहान तथा कार्यालय मंत्री विकास पडियार को बनाया गया है।


कार्यकारिणी सदस्यों में 21 नाम

इसके अतिरिक्त कार्यकारणी सदस्यों में वीरेंद्र गणावा, मनीष डामोर करडावद, मनीष बसोड़, सुमेर सोलंकी, पवन नाडिया, पवन गोलिया, धावल सांवरिया, विशाल नागरू समकीत विशु कोठारी, भावेश कथक, साहिल प्रजापति, नारू डामोर, अमन कालानी, अनमोल कालानी, ओम सोनी, अभिषेक राठौर, महेंद्र वर्मा, राहुल चौहान, अरविंद गुंडिया, सचिन रुनवाल एवं यश बारिया को सम्मिलित किया गया है।


थाना कोतवाली टिम द्वारा नाईट कांबिग गस्त के दौरान की गई प्रभावी कार्यवाही -

  •  09 साल से फरार ईनामी 5000 रुपये के स्थाई फरारी वारंटी को किया गिरफ्तार।, 06 गिरफ्तारी वारण्टीयो को किया गिरफ्तार । अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार-

jhabua news
झाबुआ । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा फरार अपराधियो की गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटीयो, गरफ्तारी वारंट, इनामीध्फरारी बदमाशो की गिरफ्तारी गुण्डा ध्निगरानी बदमाश , जिला बदर व पुराने अपराधो के आरोपीयो की धरपकड के लिये पुलिस अधिक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपराधियो को पकडने हेतु नाईट काँम्बींग गस्त हेतु निर्देशीत किया गया था । जिसके पालन में एसडीओपी. झाबुआ ,थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ द्वारा दिनांक 12.05.22 को रात्री मे टीमे गठीत कर थाना द्वारा कस्बा व देहात मे दबीशे दी गई । दबीश के दौरान अप.क्र.349ध्2014 धारा 363,366,376 भादवि. 7ध्8 पाक्सो एक्ट का फरार आरोपी बापु पिता कालु खराडी जाति भील निवासी ग्राम गोला छोटी का घटना दिनांक 14.05.2014 से ही फरार था जिसका माननिय न्यायालय झाबुआ द्वारा आरोपी  स्थाई फरारी वारंटी जारी किया गया था ,पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा 5000 रु का ईनाम उद्धघोषित किया गया था । उक्त आरोपी को ग्राम गोला छोटी मे टिम द्वारा तलाश कर घेराबंदी कर पकडा । नाईट कांबिग गश्त की दबिशो के दौरान माननिय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटीयो को टीम द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबीशे दी गई है जो अलग अलग प्रकरणो मे फरार कुल 06 वारण्टीयो को घेराबंदी कर पकडा गया एवं निगरानी व गुण्डे बदमाशो को चेक किया गया । दौराने कांबिग गश्त के सुचना मिलने पर थाना कोतवाली के अपराध क्रं. 597ध्2022 धारा 363,366,376(2) एन.भादवि. 5 एलध्6,5 जे (प्प्)पाँक्सो एक्ट के आरोपी श्रवण पिता रुमाल उर्फ राजु अजनार नि.मोजीपाडा को पकडा गया । उपरोक्त आरोपीध्वारंटीयो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । आरोपीध् वारण्टीयो की धरपकड करने वाली टीम में थाना प्रभारी संजय रावत, उनि.के.सी.सिर्वी, उनि.उषा अलावा , उनि,गुलाबसिंह वर्मा, उनि.महावीर वर्मा,उनि.हीरालाल मालीवाड,उनि.भारतसिंह नायक,सउनि.जगदीश नायक,सउनि.पवन भिण्डे, सउनि.लालचन्द परमार,प्रआर. तानसिहं , आर. 99 जितेन्द्र, आर. 563 रामप्रताप,  आर. 280 विजय आर.52 भैरुसिंह व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।


विप्र नारी संगठन सर्व ब्राम्हण महिला इकाई झाबुआ की हुई बैठक, कार्यकारिणी का हुआ गठन

  • सभी नव-मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय कॉलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर पर 12 मई, गुरूवार शाम 6 बजे से विप्र नारी संगठन सर्व ब्राम्हण महिला झाबुआ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें उक्त संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। बाद आगामी दिनों में किए जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर भी चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई। जानकारी देते हुए संगठन की मीडिया प्रभारी योगिता पांडे ने बताया कि सर्वप्रथम समाज की वरिष्ठ मार्गदर्शक श्रीमती सुषमा दुबे एवं वरिष्ठ परामर्शदाता श्रीमती सुशीला भट्ट के मार्गदर्शन में विप्र नारी संगठन सर्व ब्राम्हण महिला इकाई का गठन करते हुए सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष संगीता त्रिवेदी, झाबुआ तहसील अध्यक्ष प्रीती गौड़, तहसील उपाध्यक्ष रीना शर्मा, तहसील सचिव वर्षा शुक्ला, सह-सचिव अपेक्षा उपाध्याय, कोषाध्यक्ष शिला सोहनी एवं रत्नाप्रेम, मीडिया प्रभारी योगिता पांडेय, संगठन मंत्री पूनम त्रिपाठी, संयोजक सुश्री किर्ती देवल एवं मंजुला देराश्री, सह-संयोजक जया तिवारी, प्रवक्ता प्रियंका जोशी, महामंत्री स्मृति भट्ट एवं सह-महामंत्री कविता कानूनगो को बनाया गया।


पुष्पमालाओं से किया स्वागत

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती कमला पांडेय, मधु जोशी, सुनिता पांडे एवं ज्योति त्रिवेदी को शामिल किया गया। कार्यक्रम बाद सभी नव-मनोनीत पदाधिकारी एवं सदस्यों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। अंत में सभी के प्रति आभार नवीन जिलाध्यक्ष श्रीमती संगीता त्रिवेदी ने माना।


भारत स्काउट एवं गाईड मध्यप्रदेश जिला एसोसिऐशन द्वारा 14 मई शनिवार को सायंकाल 4 बजे से अम्बा पैलेस झाबुआ मंे शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा


झाबुआ,। भारत स्काउट एवं गाईड मध्यप्रदेश जिला एसोसिऐशन द्वारा 14 मई शनिवार को सायंकाल 4 बजे से अम्बा पैलेस झाबुआ मंे शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्था के श्री शरत शास्त्री एवं श्री जयन्द्र बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिला संघ की नव निर्वाचित परिषद कार्यकारिणी वर्ष 2022 से 2027 के शपथ समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर श्री गुमानसिह डामोर जी, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा संस्था के राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारस जैन, विधायक उज्जैन, कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष राज्य कर्मचारी कल्याण संघ श्री रमेशचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चितोडा, राज्य उपाध्यक्ष इन्दौर संभाग प्रभारी श्री रमेशचन्द्र अग्रवाल तथा राज्य उपाध्यक्ष उज्जैन संभाग प्रभारी श्रीमती दीपिका बैरागी रहेगे। जिला एसोसिएशन के जिला कमिशनर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या, अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला मुख्य आयुक्त डॉ.के.के.त्रिवेदी, तथा जिला कमिशनर गाईड श्रीमती सूरज डामोर ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाईड जिला ऐसोसिएशन झाबुआ द्वारा जिले में स्काउंटिंग आन्दोलन 65 वर्ष पूर्व 1957 में हुआ था। 1978 में प्रथम जिला स्काउट गाईड रैली पेटलावद में 1978 में हुई थी। जिसमें 120 प्रतिभागियों ने सहभागिता की थी, द्वितीय स्काउंट रैली 1984 में झाबुआ में आयोजित हुई थी। जिसमें 360 प्रतिभागी सहभागी हुए। शिक्षा विभाग द्वारा 1991 तक इस गतिविधि का संचालन किया जाता रहा है इसके पश्चात आदिवासी विकास विभाग द्वारा इसका संचालन हो रहा है। वर्ष 1980-91 से अभी तक कई स्काउड गाईडो ने विदेशो में संस्था का प्रतिनिधित्व किया तथा यह क्रम सतत जारी है। जिले के स्काउट गाईडो को राष्ट्रपति जी द्वारा भी पूर्व में पुरस्कृत करने का सौभाग्य मिला है। वही कई सांस्कृतिक एवं रचात्मक कार्य भी स्काउट गाईड के माध्यम से किये गये है। अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिविर में भारत के 24 राज्यों के सहभागी होने पर मध्यप्रदेश से इस दल का नेतृत्व जयेन्द्र बैरागी द्वारा किया जाना भी गौरव का विषय है। समय समय पर अन्तरजिला रैलियों का भी सफलता पूर्वक आयोजन हुआ है। श्री शर्मा के अनुसार 25 वर्षो में जिले को 4 थैंक्स अवार्ड, 13 लांग सर्विस अवाड्र, 3 मेडल आफ मेरिट अवार्ड इस तरह कुल 20 अवार्ड प्राप्त हुए है। 14 मई को आयोजित होने वाले इस गरीमामय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शपथ समारोह में शामील होने की आयोजकों ने नगरवासियों से अपील की है।


कृषिगत क्षेत्र में उद्यमिता विकास के लिए पाठ्यक्रम, ’’एग्री क्लीनिक एवं एग्री बीजनेस‘‘ पाठ्यक्रम के लिये आवेदन आमंत्रित


झाबुआ,। भारत सरकार की कृषि विस्तार के क्षेत्र की स्वषासी षीर्षस्थ संस्था राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद के माध्यम से संचालित ’’एग्री क्लीनिक एवं एग्री बीजनेस‘‘ पाठ्यक्रम के लिये राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान भोपाल द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने हेतु इच्छुक आवेदक की आयु सीमा 18-60 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क 500/- रू. (पाच सौ रू. मात्र) है। पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक अर्हता कृषि में बारहवी कक्षा उर्त्तीण/कृषि स्नातक/कृषि स्नात्कोत्तर/कृषि डिप्लोमा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की भोपाल स्थित राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान द्वारा भी यह 45 दिवसीय आवासीय पाठ्यक्रम चयनित अभ्यर्थियों के लिये संचालित किया जाना नियोजित है। यह पाठ्यक्रम कृषिगत क्षेत्र में युवाओं को सुगमता से स्वरोजगार स्थापित करने की दिषा में मददगार साबित होगा। एसी एबीसी पाठ्यक्रम कृषिगत क्षेत्र के संभावनाषील विभिन्न उद्यमो और व्यवसायिक गतिविधियों के विभिन्न आयामो की समझ विकासीत करने का एक अच्छा साधन है। चयनित अभ्यर्थियों के लिये पाठ्यक्रम के दौरान स्वरोजगार संबधी कृषिगत उद्यमो और बदलते हुऐ परिवेष में क्षेत्र की संभावनाओ के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन की संचालित योजनाओ के बारे में भी विस्तार से समझने का अवसर सुलभ होता है। पाठ्यक्रम हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी एवं आवेदन फार्म के संबध मंे विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, अनुभाग स्तरीय कार्यालयों, कृषिगत विभागो के जिला स्तरीय कार्यालयों तथा राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान भोपाल से सम्पर्क कर सकते है।


राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल हेतु प्रतिभा चयन 14 मई 2022 को धार में

  

झाबुआ,। राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल हेतु रायफल, पिस्टल एवं शॉटगन का प्रतिभा चयन दिनांक 14 मई 2022 को प्रातः 09.00 बजे से जिला बैडमिन्टन हॉल किला मैदान, रतलाम रोड धार में आयोजित किया जा रहा हैं। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में 13 से 16 वर्ष के इच्छुक बालक/बालिका खिलाडी भाग ले सकते हैं । प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका खिलाडी दिनांक 14 मई 2022 को प्रातः 09.00 बजे जिला बैडमिन्टन हॉल किला मैदान, रतलाम रोड धार में जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य हैं।


ग्राम परवलिया में रणछोडराव मंदिर मुर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल हुए कलेक्टर

  • शासन द्वारा संधारित रणछोडराव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व विभाग द्वारा 82 लाख 35 हजार रूपए स्वीकृत किए गए

jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज अपने थांदला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम परवलिया में श्री रणछोड भगवान, श्री गणेश जी एवं अम्बे माता, दुर्गा माता की मुर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पहुचे एवं यहां के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की। यहां पर बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिले का यह मंदिर शासकीय श्रेणी में है एवं इसमें मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा रूपए 82 लाख 35 हजार की राशि आवंटित की है। इसके निर्माण हेतु मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अद्योसरचना विकास मण्डल इसके निर्माण एजेंसी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त लक्ष्मीनारायण मंदिर थांदला को भी 17 लाख 63 हजार की राशि स्वीकृत की है। जिसकी निर्माण एजेंसी मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अद्योसरचना विकास मण्डल को नियुक्त किया है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


बोहरा समाज थांदला के धार्मिक स्थल पर कलेक्टर के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

   

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज अपने थांदला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बोहरा समाज के धार्मिक स्थल पहंुचे। यहां पर बोहरा समाज के लोगों के साथ वृक्षारोपण किया एवं समाज से आग्रह किया की आप थांदला क्षेत्र में नव निर्मित नवोदय विद्यालय, कन्या परिसर में वृक्षारोपण करे एवं थांदला क्षेत्र को हरा भरा करने में अपना अहम योगदान दे। यहां पर बडी संख्या में बोहरा समाज के लोग उपस्थित थे। यहां पर बोहरा समाज के लोगों ने कलेक्टर महोदय का अभिनंदन किया। एसडीएम श्री अनिल भाना के द्वारा भी यहां पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


मुख्यालय छोडने के पूर्व अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोडे अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा दिनंाक 9 मई को समस्त जिला अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। यह पत्र लोक सेवा प्रबंधन विभाग कलेक्टर कार्यालय से जारी हुआ है। जिसमें आपातकालीन स्थिति के प्रबंधन हेतु आवश्यक है कि समस्त जिला अधिकारी मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। समस्त जिला अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया जाता है कि आकस्मिक अवकाश, मुख्यालय अवकाश एवं विधि संबंधित अवकाश प्रकरण में जाने के पूर्व कलेक्टर महोदय के समक्ष में उपस्थित होकर अनुमति के पश्चात ही प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी कार्य से बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने के दौरान आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी रहेगी।


न्यायालय जिला दण्डाधिकारी झाबुआ के आदेश दिनंाक 9 मई से श्री कैलाश उर्फ भोला पिता भेरू लाल भाटी सिरवी मोहल्ला पेटलावद को जिले की सीमावृत्ति जिला धार, रतलाम, बडवानी, अलिराजपुर, बांसवाडा तथा दाहोद की राजस्व सीमा से 01 वर्ष की अवधी के लिए बाहर किया गया


झाबुआ,। जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा न्यायालय जिला दण्डाधिकारी झाबुआ के आदेश के द्वारा दिनांक 09 मई 2022 के आदेश अनुसार दिनंाक 9 मई से श्री कैलाश उर्फ भोला पिता भेरू लाल भाटी सिरवी मोहल्ला पेटलावद को जिले की सीमावृत्ति जिला धार, रतलाम, बडवानी, अलिराजपुर, बांसवाडा तथा दाहोद की राजस्व सीमा से 01 वर्ष की अवधी के लिए बाहर किया गया। अनावेदक अपराध प्रवृति का होकर इनके विरूद्ध मारपीट रंगदारी सट्टा जुआ, आबकारी आदि का प्रकरण पंजीबद्ध था। इस कारण अनावेदक के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 05 (क, ख) के अंतर्गत जिला बदल की कार्यवाही की जाना आवश्यक थी।


न्यायालय जिला दण्डाधिकारी झाबुआ के आदेश दिनंाक 9 मई से श्री चेनसिंह पिता कालु डामोर निवासी  राम मोहल्ला पेटलावद को जिले की सीमावृत्ति जिला धार, रतलाम, बडवानी, अलिराजपुर, बांसवाडा तथा दाहोद की राजस्व सीमा से 01 वर्ष की अवधी के लिए बाहर किया गया


झाबुआ। जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा न्यायालय जिला दण्डाधिकारी झाबुआ के आदेश के द्वारा दिनांक 09 मई 2022 के आदेश अनुसार दिनंाक 9 मई से श्री चेनसिंह पिता कालु डामोर निवासी राम मोहल्ला पेटलावद को जिले की सीमावृत्ति जिला धार, रतलाम, बडवानी, अलिराजपुर, बांसवाडा तथा दाहोद की राजस्व सीमा से 01 वर्ष की अवधी के लिए बाहर किया गया। अनावेदक अपराध प्रवृति का होकर इनके विरूद्ध अवैद शराब बैचने का प्रकरण दर्ज है। जिससे समाज में विपरित प्रभाव पढ रहा है। अनावेदक के अवैद शराब व्यवसाय से लोगों के घरों की सुख शांती प्रभावित हो रही है। अनावेदक के विरूद्ध आम जनता रिपोर्ट करने एवं गवाही देने से डरते है इस कारण जिला बदल की कार्यवाही की जाना आवश्यक थी।

कोई टिप्पणी नहीं: