क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता :बाबू लाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 मई 2022

क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता :बाबू लाल

developmen-prioriy
नई दिल्ली। आनंद पर्वत इलाके की नई बस्ती में आनंद पर्वत विकास रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के अथक प्रयासों से  क्षेत्रीय विधायक श्री सोमदत्त के सहयोग से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखने और पुलिस से सहयोग से लगाम लगाने के उद्देश्य से 35 सीसीटीवीकैमरे लगाए गये हैं। इन 35 सीसीटीवी  कैमरों को दिल्ली सरकार के सहयोग से लगाया गया है जिसमें  विधायक सोमदत्त ने विशेष सहयोग दिया है।  आनंद पर्वत विकास रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के अध्यक्ष बाबू लाल ने बताया कि हमने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कदम उठाये हैं जिसमें हमारे क्षेत्र के लोग और जनप्रतिनिधियों समेत सभी सरकारी विभाग सहयोग भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई दशकों से नई बस्ती आनंद पर्वत क्षेत्र में पठार होने के चलते पानी की समस्या रही लेकिन हमने दिन रात मेहनत करके विधायक जी का सहयोग लेकर नागरिकों के हित में नयी पानी की लाइन डलवाई जिस से पीने के पानी की समस्या का समाधान भी हुआ। भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि  इस क्षेत्र में जल्द ही वाई-फाई भी लगा दिया जाएगा,और सभी गलियों को फिर से आर.सी. सी से बनवाया जाएगा इसके साथ ही डीडीए से हमारे बात हो रही है अगर वह जमीन अलाट करती है तो जल्द एक सामुदायिक केंद्र स्थापित भी किया जाएगा जिसके लिए हर संभव प्रयास हमारी आर डब्ल्यू ए कर रही है ।  आर.डब्ल्यू .ए अध्यक्ष बाबू लाल ने बताया कि विधायक सोमदत्त ने ही  सीसीटीवी  कैमरों को लगाने का उद्घाटन किया है।  इस उद्घाटन अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू लाल,कार्यकारिणी सदस्य श्याम खंडेलवाल रमेश,भानु बग्गा, राज पाल शर्मा,राजेंद्र शर्मा,दीपांक,संदीप, कमलेश,अश्विनी गुप्ता, सतनाम सत्ता समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: