मधुबनी : गरीब कल्याण सम्मेलन का का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मई 2022

मधुबनी : गरीब कल्याण सम्मेलन का का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण

  • मधुबनी चित्रकला संस्थान,सौराठ,मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। प्रधानमंत्री के संबोधन को उपस्थित लाभुकों सहित जनप्रतिनिधियों ने सुना। 
  • जिला प्रशासन सरकार की जन सरोकार से जुड़ी सभी योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयासरत है। : जिलाधिकारी

pm-live-elecas-madhubani
मधुबनी, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देवभूमि शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन का का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण मधुबनी चित्रकला संस्थान,सौराठ,मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10  करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ से अधिक राशि की 11 वी क़िस्त का   हस्तांतरण भी किया गया।जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ,माननीय जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों ने कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना। इसके पूर्व जिला स्तरीय कार्यक्रम काऔपचारिक उद्घाटन माननीय सांसद, मधुबनी श्री अशोक यादव, माननीय विधान पार्षद श्री घनश्याम ठाकुर,जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमति बिन्दु गुलाब यादव , पद्मश्री श्रीमती दुलारी देवीआदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया  गया।  जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में चलाई जा रही गरीब कल्याण योनाओ पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन हरियाली अभियान,  वन नेशन वन राशन कार्ड ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ,मुद्रा योजना जैसी सभी महत्वपूर्ण योजना के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी योग्य रैयत किसान परिवार को कृषि संबंधी अति आवश्यक सामग्रियों जैसे बीज,खाद की खरीद के लिए प्रति वर्ष ₹6000 तीन किस्तों में सहायता के रूप में दिए जाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जल जीवन हरियाली अभियान एवं अमृत सरोवर योजना के तहत जलवायु परिवर्तन पर प्रभावकारी  नियंत्रण की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में 7522 जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कार्य जारी है, साथ ही जिले में 32 चेक डैम का निर्माण भी किया जा रहा है ।जिले में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए 575840 पौधे लगाए जा चुके हैं ।अब तक जिले में 256358 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए तीन किस्तों में ₹5000 प्रदान किए जाते हैं अभी तक कुल 92787 लाभुकों को प्रथम किस्त एवं 84994 लाभुकों को द्वितीय किस दिया जा चुका है।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार द्वारा संचालित जन सरोकार से जुड़ी सभी योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयासरत है। माननीय सांसद मधुबनी श्री अशोक यादव ने भी अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उसके सकारात्मक परिणामों एवम लाभुकों के जीवन मे हो रहे बदलाव पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जिले के विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के लाभुकों ने भी अपने अनुभवों एवम योजनाओं से जीवन मे आये बदलाव को  साझा किया।  आयुष्मान भारत योजना के लाभ  को लेकर देवाशीष राय ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि यह योजना निराश जीवन में एक आशा की किरण लाती है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण मैं अपना हिप रिप्लेसमेंट नहीं करवा पा रहा था परंतु आयुष्मान भारत योजना से जुड़ जाने के कारण मधुबनी के क्रिप्स हॉस्पिटल में मेरा सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट किया गया आज मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। पंडौल की सविता देवी ने कहा कि पहले मैं मिट्टी की घर मे रहती थी,परंतु आज आवास योजना के कारण मैं पक्का मकान में रहती हूँ, साथ ही शौचालय है,गैस है,अब मेरे जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। योगेंद्र सिंह अश्वनी झा दिनेश ठाकुर आदि लाभुकों ने भी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं से अपने जीवन में हुए बदलाव एवं जीवन स्तर में हुए सुधार के अनुभव को साझा किया।उक्त कार्यक्रम में डीडीसी विशाल राज,डीएसओ वंदना कुमारी, सिविल सर्जन सुनील कुमार, ओएसडी सुरेंद्र राय, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीसी बालेन्दु पांडेय सहित कई जनप्रतोनिधि एवम विभिन्न योजनाओं के लाभुक आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: