मधुबनी : डीएम ने राजस्व समन्वय समिति एवम राजस्व संग्रहण का किया बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 मई 2022

मधुबनी : डीएम ने राजस्व समन्वय समिति एवम राजस्व संग्रहण का किया बैठक

  • राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश सभी सीओ जनसरोकार के मामलों को प्राथमिकता के साथ करे निष्पादन।
  • भूमि उपलब्धता को लेकर योजनाओ में किसी भी कीमत पर विलंब नही हो---जिलाधिकारी।

madhubani-dm-meeing-for-revenue-collecion
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने शनिवार के देर शाम में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक कर राजस्व का समीक्षा किया।उन्होंने भूराजस्व,ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, अभियान बसेरा, भूमि विवाद,दाखिल खारिज, अतिक्रमण,नीलाम पत्र वादों,विशेष भूमि सर्वेक्षण आदि का समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अतिक्रमण संबधी समीक्षा के क्रम में कहा कि इसे गंभीरता के साथ मामलों का निष्पादन करे,विशेषकर जल संग्रहण स्रोतों  को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करवाये।उन्होंने कहा कि वैसे राजस्व कर्मियों को चिन्हित करें, जिनका राजस्व वसूली अत्यंत कम है,साथ ही वहाँ अभियान मोड में राजस्व वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करे।।उन्होंने दाखिल खारिज की समीक्षा के क्रम में कहा कि इसमें सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने दाखिल खारिज के लंबित मामलों पर गहरा असंतोष भी व्यक्त किया। सैरात बंदोबस्त की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सैरात बंदोबस्त में शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण योजनाएं भूमि की उपलब्धता में अनावश्यक विलंब के कारण न सिर्फ योजनाओ में बिलंब हो जाती बल्कि योजनाओ की लागत भी बढ़ जाती है,अतः ऐसी स्थिति में ससमय भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करे। उन्होंने वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंचल कार्यालयों एवम हल्का का निरीक्षण जरूर करें। उन्होंने नीलम पत्र वादों के लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी अंचल अधिकारी जनसरोकार के मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादन करे। उन्होंने कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार की भी बात कही। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अंचल कार्यालयों का निरीक्षण करूँगा। ।उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम ,प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा सुनील कुमार सिन्हा सभी सीओ सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: