कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का भव्य प्रीमियर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 मई 2022

कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का भव्य प्रीमियर

3-shyaane-film
निर्माता संजय सुन्ताकर, निर्देशक अनीस बारुदवाले की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का भव्य प्रीमियर मुम्बई के कार्निवल सिनेमा में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर फ़िल्म के हीरो देव शर्मा और हीरोइन अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, अर्जुमन मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे।  इस अवसर पर एक लक्की ड्रा भी हुआ जिसमें 5 खुशकिस्मत लोगों ने इनाम जीता। फ़िल्म के निर्माता संजय सुन्ताकर ने कहा कि इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग है। आजकल के यूथ  रातों रात सक्सेस पाने के लिए शॉर्टकट रास्ते अपनाते हैं। 3 श्याने की स्टोरी भी ऐसे ही तीन लड़कों की है जो ग़लत रास्तों पे चले जाते हैं।  गौरतलब है कि प्रोड्यूसर संजय वाई सुन्ताकर की इस कॉमेडी फिल्म में यारियां फेम देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत इत्यादि नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म के लेखक निर्देशक अनीस बारुदवाले ने बताया कि 3 श्याने में एक सोशल मैसेज भी है। फ़िल्म के द्वारा यूथ को यह सन्देश देने का प्रयास किया गया है कि शॉर्टकट से इंसान मुसीबत में फंस जाता है। ए ए देसाई के कांसेप्ट पर बनी फिल्म एसएसएस फिल्म्स इंटरनेशनल -333 के बैनर तले रिलीज की गई है। विक्रम तनहा द्वारा लिखे गीतों को विक्रम एन विक्रम ने संगीत से सजाया है। फ़िल्म के गाने जावेद अली, ऋतु पाठक, बृजेश शांडिल्य और अर्पिता चक्रवर्ती ने गाए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: