कृषि मंत्रालय, यूएनडीपी के बीच फसल बीमा योजना को लेकर हुआ समझौता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 मई 2022

कृषि मंत्रालय, यूएनडीपी के बीच फसल बीमा योजना को लेकर हुआ समझौता

नयी दिल्ली, 12 मई, कृषि मंत्रालय और यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के बीच प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) एवं किसान क्रेडिट कार्ड–संशोधित ब्याज सहायता योजना (केसीसी-एमआईएसएस) के संबंध में आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि देश के छोटे किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह समझौता किया गया है, जिससे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) का समर्थन मिलने से उन्हें फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसान हितैषी अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनका लाभ सभी पात्र किसानों को पारदर्शिता से पहुंचाना सुनिश्चित हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: