कृषि मंत्रालय, यूएनडीपी के बीच फसल बीमा योजना को लेकर हुआ समझौता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 13 मई 2022

कृषि मंत्रालय, यूएनडीपी के बीच फसल बीमा योजना को लेकर हुआ समझौता

नयी दिल्ली, 12 मई, कृषि मंत्रालय और यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के बीच प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) एवं किसान क्रेडिट कार्ड–संशोधित ब्याज सहायता योजना (केसीसी-एमआईएसएस) के संबंध में आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि देश के छोटे किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह समझौता किया गया है, जिससे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) का समर्थन मिलने से उन्हें फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसान हितैषी अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनका लाभ सभी पात्र किसानों को पारदर्शिता से पहुंचाना सुनिश्चित हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: