संवाददाता,लाइव आर्यावर्त ,जमशेदपुर,7 मई, आज शनिवार की सुबह जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील के कोक प्लांट विभाग में कार्य संचालन के दौरान तेज विस्फोट के फलस्वरूप आग लग गई और मौके पर कार्यरत कर्मचारी घायल हो गए ,जिनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में टाटा स्टील प्रबंधन और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की देखरेख में किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों एवं एएनआई के मुताबिक धमाका काफी जोरदार था व उसकी डरावनी आवाज कंपनी परिसर के बाहर काफी दूर तक सुनी गई। धमाके के फलस्वरूप फैली आग को बुझाने के लिए पांच दमकलें घटनास्थल पर पहुंची। कंपनी प्रबंधन ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि शनिवार की सुबह लगभग दस बजकर बीस मिनट पर कोक प्लांट के बैटरी संख्या पांच,छह और सात के गैस लाइन में गैस कटिंग और वेल्डिंग कार्य के दौरान बैटरी संख्या छह में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद भयानक आग लग गई। कंपनी के अनुसार दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को दुर्घटना स्थल पर रवाना किया गया और घायलों को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक इस दुर्घटना में किसी कर्मचारी के मरने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शनिवार, 7 मई 2022
जमशेदपुर : टाटा स्टील कोक प्लांट में विस्फोट ,टीएमएच में घायलों का इलाज
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें