छत्तीसगढ़ सरकार का हेलीकाप्टर क्रैश,दोनो पायलट की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 13 मई 2022

छत्तीसगढ़ सरकार का हेलीकाप्टर क्रैश,दोनो पायलट की मौत

helicopter-crashes-at-raipur-airport
रायपुर 12 मई, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानन्द विमानतल पर राज्य सरकार का हेलीकाप्टर आज देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिससे उसके दोनो पायलट की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रात्रि मे लगभग पौने 10 बजे राज्य सरकार का हेलीकाप्टर स्वामी विवेकानन्द विमानतल पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया,और उसमें आग लग गई। इससे उसके दोनो पायलट कैप्टन पंडा एवं कैप्टन श्रीवास्तव की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं ट्वीट कर दोनो पायलटों की मौत की पुष्टि की।उन्होने दिवंगत पायलटों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका हैं।घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।यह दुर्घटना स्टेट हैंगर की तरफ हुई है,इस कारण व्यवसायिक उड़ानों पर इसका कोई असर नही पड़ा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: