मुंबई, 16 मई, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर फिर से टीम से जुड़ गये हैं और उनके शुक्रवार को होने वाले टीम के अंतिम लीग मैच के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है। वेस्टइंडीज का यह ‘बिग हिटर’ अपने बेटे के जन्म के लिये गयाना गया था, जिस कारण वह दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाया था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "हेटमायर वापस लौट आएं हैं और अभी पृथकवास पर हैं।’’ रॉयल्स अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसने लखनऊ को 24 रन से हराकर शीर्ष दो में जगह बनायी। लीग चरण में उसका अंतिम मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। रॉयल्स ने 25 वर्षीय हेटमायर को नीलामी में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इस सत्र में अब तक 11 मैचों में 166.29 की स्ट्राइक रेट और 72.75 के औसत से 291 रन बनाये हैं।
सोमवार, 16 मई 2022
हेटमायर वापस लौटे, अंतिम लीग मैच के लिये उपलब्ध
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें