बिहार : नालंन्दा का एक ज्वेबलर्स हॉलमार्क के दुरुपयोग का दोषी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 मई 2022

बिहार : नालंन्दा का एक ज्वेबलर्स हॉलमार्क के दुरुपयोग का दोषी

jwelers-found-guily
पटना,12 मई, भारतीय मानक ब्यू रो के पटना शाखा कार्यालय ने छापेमारी कर नालंन्दाम के राजगीर स्थित मॉं मातेश्व री फैन्सीर  ज्वे्लर्स (बिपिन ज्वेनलर्स) को हॉलमार्क का दुरुपयोग करते हुये पाया है। स्वरर्ण आभूषण बिक्रेता भारतीय मानक ब्यूसरो से बिना लाइसेंस प्राप्त  किए अवैध रूप से हॉलमार्क का दुरुपयोग करते हुये ग्राहक को गुमराह कर रहा था।  भारतीय मानक ब्यू रो वैज्ञानिक ‘ई’ एवं प्रमुख के एस. के. गुप्ता  ने बताया कि हॉलमार्क दुरुपयोग की शिकायत मिली थी। इस  आधार पर एक विशेष छापेमारी दस्ता  का गठन किया गया एवं तलाशी एवं जब्ती  अभियान को भेजा गया। छापेमारी के दौरान मॉं मातेश्वकरी फैन्सी   ज्वेतलर्स (बिपिन ज्वेरलर्स), द्वारा हॉलमार्क का दुरुपयोग करते हुए पाया गया। छापेमारी के दौरान फर्म से नकली हॉलमार्क लगे आभूषण नमूना के तौर पर जब्त( एवं सील  कर दुकानदार के पास सुरक्षा में रखा गया तथा एक आभूषण को जब्तज एवं सील कर गवाही के लिए टीम अपने साथ ले गई।  भारतीय मानक ब्यूारो एक्ट  2016 के नियमों के तहत खंड 15 का उल्लंघन पाए जाने पर तथा इसकी कोर्ट की सत्या्पन होने के बाद जुर्माना कम से कम रु. एक लाख का या अगले उल्लंघनों पर कम से कम 05 लाख जो उत्पाद के वास्तविक मूल्य का 05 गुणा तक या उत्पाघदनकर्ता को एक वर्ष तक की सजा दी जा सकती है।  भारतीय मानक ब्यूकरो उत्पाषद की गुणवत्ताी बनाए रखने में इस तरह का अभियान गुप्तउ सूचना के आधार पर, अपने सौजन्यक से एवं अन्या आधार पर करती रहती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: