प्रतापगढ़, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ सचिव, शिवप्रसाद तम्बोली के निर्देशन में जिले में मोबाईल वेन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जागरूकता अभियान मोबाईल वेन के माध्यम से अनवरत रूप से जारी है, इसी अभियान की कड़ी में आज दिनांक 13.05.2021 को प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा गांव चिकलाड़, देवगढ़, अचलपुर, पांच ईमली आदि गावांे में मोबाईल वेन के माध्यम से पहूॅच कर आम चौराहों पर आम जन को एकत्र करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करने हेतु प्रेरित किया, और इससे संबंधित पेम्पलेट्स भी जानकारी हेतु वितरित किये। तथा अधिक से अधिक लोगों को सुलभ रूप से इसकी जानकारी हो इसलिये सार्वजनिक स्थान, ग्राम पंचायत, पुलिस थाना आदि जगहों पर राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी से संबंधित पोस्टर भी लगाये। उपस्थित आम जन को नालसा की विभिन्न योजनाएं यथा यौनकर्मियों के उत्थान की योजना 2015, आदिवासियों के अधिकारों की सुरक्षा योजना 2015, बच्चों में मैत्रीपूर्ण संबंध एवं उनकी सुरक्षा की योजना 2015 आदि तथा के बारे में जागरूकता हेतु पेम्पलेट्स का वितरण किया एवं आम जन के सामान्य प्रश्नों का प्राधिकरण स्टॉफ ने उत्तर देते हुए उनके निराकरण हेतु प्राधिकरण में उपस्थित होने के लिये कहा।
शुक्रवार, 13 मई 2022

प्रतापगढ़ : प्राधिकरण द्वारा मोबाईल वेन के माध्यम से जागरूकता अभियान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें