बाल भारती द्वारका में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 मई 2022

बाल भारती द्वारका में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप

bal-bhari-rope-skeeing
नई दिल्ली। रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार दिल्ली जम्प रोप एसोसियशन के तत्वधान में साऊथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप -2022 का आयोजन दिल्ली के बाल भारती पब्लिक स्कूल द्वारका के प्रांगण में किया गया ,इस मौके पर मुख्य अतिथि एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया महासचिव निर्देश शर्मा,स्कूल की प्रधानचार्य श्रीमती सुरुचि गांधी एवं खेल विभागाध्यक्ष श्रीमती ऋचा तुली ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली के विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह में दिल्ली ओ बी सी कमीशन (दिल्ली सरकार) के सदस्य एवं नई दिल्ली के संयोजक कमल किशोर व माई राइट्स एन जी ओ के अध्यक्ष अमित अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहे। अपने समापन संबोधन में कमल किशोर ने कहा कि खेल हमको संयमित होकर फिट रहने के साथ देश का अच्छा नागरिक बनाने में सहायक होते हैं। फिट रहना आज के जीवन में बहुत जरूरी है। आज खेल के माध्यम से हम देश और दुनिया में अपने माता - पिता के साथ देश का नाम रोशन कर सकते हैं यही गर्व की अनुभूति होती है। इस मौके पर दिल्ली जम्प रोप  एसोसियशन के कोषाध्यक्ष एवं रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार निर्भय,कमल किशोर व माई राइट्स एन जी ओ के अध्यक्ष अमित अग्रवाल स्वागत स्वागत स्कुल की lखेल विभागाध्यक्षा श्रीमती ऋचा तुली ने किया। इस मौके पर अशोक कुमार निर्भय ने आयोजन सचिव राम कुमार शर्मा और विवेक सोनी,रवि पासवान,कुश रावत,मुकुल गुप्ता,राजबाली,राहुल शर्मा,राहुल कुमार समेत इस चैंपियनशिप को सफल बनाने वाले सभी कोच का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता में सबसे बड़ा हाथ दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन की आयोजन समिति का है और उन्होंने बाल भारती स्कुल के सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की।  इस चैंपियनशिप के विजेता बच्चों में इस चैम्पयनशिप के विजेता बच्चों में  अंडर-14 लड़कों की स्पीड रिले स्पर्धा में पहला स्थान बिंदापुर अकादमी के शौर्य,शुभम,अंशु,नितिन,दूसरा विजेता निर्माता अकादमी के शुभ,दिव्यांशु,आरव,दीपक जबकि तीसरा बीबीपीएस द्वारका के लक्ष्य,,एग्रीम,स्वास्तिक, शौर्यवीर को मिला।  अंडर-11 बैकवर्ड स्पर्धा में बालिका सानवी त्रिपाठी माउंट कार्मेल स्कूल द्वारका ने स्वर्ण,ऐश्वर्या गोयल आईटीएल पब्लिक स्कूल ने रजत और समीक्षा. बीबीपीएस द्वारका ने कांस्य पदक जीता। अंडर-11 बैकवर्ड स्पर्धा बालक वर्ग में अंकुश ब्रिलियंट जूनियर पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण, साहिल विजेता निर्माता अकादमी ने रजत और त्रिनव द इंडियन हाइट्स ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया।

कोई टिप्पणी नहीं: