मुजफ्फरपुर : घटना मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र की है। जहां बदमाश उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट की मकसत से घूस आए और विफल रहने पर जम कर तोड़-फोड़ मचाया। इतना ही नहीं, लूट में सफल न होने पर गुस्से में बैंक शाखा को आग के हवाले कर दिया। जिसमें, बैंक की करीब 50 लाख की समाप्ति जलकर राख हो गई। हालांकि, बैंक अधिकारियों के मुताबिक बैंक में रखे 7 लाख रूपया कैश बिलकुल सुरक्षित है। इसके अलावा बदमाशों ने बैंक से सटे पंचायत भवन में भी लूट की कोशिश की लेकिन, वहां भी वे विभाल रहें। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा मिली। ग्रामीणों ने बताया की, सुबह जागने के साथ ही उनके बैंक से धुआं उठते दिखाई दिया। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले में पूछताछ करने पर पता चला कि, बैंक में रखे कैश सुरक्षित हैं तथा पंचायत सचिव से बात करने पर उन्होंने बताया कि, बदमाशों ने पंचायत ऑफिस में रखे गोदरेज का ताला तोड़ कर कुछ महत्वपूर्ण कागजात लेकर चलते बना। उधर पुलिस मामले की पूरी जांच में जुट गई है।
मंगलवार, 31 मई 2022
बिहार : लुट में असफल लुटेरों ने लगाई बैंक में आग, 50 लाख की संपत्ति राख
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें