प्रतापगढ़ : मोबाईल वेन के माध्यम से प्रचार-प्रसार जागरूकता अभियान जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 12 मई 2022

प्रतापगढ़ : मोबाईल वेन के माध्यम से प्रचार-प्रसार जागरूकता अभियान जारी

pratapgarh-legal-awareness-campaign
प्रतापगढ़  : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आम जन को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ सचिव, शिवप्रसाद तम्बोली के निर्देशन में जिले में मोबाईल वेन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।  इस अभियान की श्रंखला में आज दिनांक 12.05.2021 को प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा गांव निनोर, दलोट, अरनोद, गोतमेश्वर एवं विरावली आदि गावांे में मोबाईल वेन के माध्यम से पहूॅच कर आम चौराहों पर आम जन को एकत्र करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करने हेतु प्रेरित किया, और इससे संबंधित पेम्पलेट्स भी जानकारी हेतु वितरित किये। आदिवासियों के हरिद्वार गौतमेश्वर धाम मंे वर्तमान में मेला आयोजन होने से वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मिले। जिन्हें प्राधिकरण की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट्स एवं ली-फोल्डर का वितरण किया, ताकि समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों तक प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जागरूकता हो और उन्हें इन योजनाओं का लाभ सुलभ रूप से मिल सके। इसी के साथ उपस्थित जन को बाल विवाह निषेध कानून, मृत्युभोज निषेध कानून, तथा जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की अनिवार्यता के बारे में भी जानकारी दी गई। प्राधिकरण सचिव श्री तम्बोली ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के बेहतर परिणाम एवं सफलता के लिये समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण के प्रयासों एवं सहयोग के साथ ही आम जन का जागरूक होना और उनका सहयोग महत्वपूर्ण है। इसी उद्धेश्य से मोबाईल वेन के माध्यम से भी गांव-ढाणी पहॅूच कर आम जन को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: