नयी दिल्ली, 11 मई, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सच बोलना देशद्रोह नहीं है लेकिन मोदी सरकार सच बोलने वालों की आवाज दबाने का काम कर रही है। श्री गांधी ने कहा कि सरकार की आलोचना करना देश की जनता का अधिकार है लेकिन यह सरकार आलोचना करने वालों की आवाज दबाने का काम कर रही है और सच बोलने वालों पर देशद्रोह के मुकदमे चला रही है। उसे समझना चाहिए कि सच बोलना देशद्रोह नहीं है और इस बात की पुष्टि उच्चतम न्यायालय के देशद्रोह से संबंधित मामलों पर अगले आदेश तक सुनवाई नहीं करने के फैसले ने भी कर दी है। श्री गांधी ने ट्वीट किया “सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं। सच कहना देश प्रेम है, देशद्रोह नहीं। सच सुनना राजधर्म है, सच कुचलना राजहठ है। डरो मत।” इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि शीर्ष अदालत ने देशद्रोह कानून पर रोक लगाई और कहा है कि अगले आदेश तक किसी मामले को नहीं सुना जाएगा। इससे पहले कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की आलोचना करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे धकेलने वाले शासकों को समझ लेना चाहिए कि अब देश की जनता जाग चुकी है और उनकी आवाज को अब कुचला नहीं जा सकता है। लोगों की आवाज उठती रहेगी और उनकी आवाज काे दबाया नहीं जा सकता है यह बात उच्चतम न्यायालय ने देशद्रोह के मामलों पर अगले आदेश तक सुनवाई नहीं करने का आदेश देकर साबित कर दिया है।
बुधवार, 11 मई 2022
सच बोलना देशद्रोह नहीं : राहुल गांधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें