नयी दिल्ली,13 मई, उच्चतम न्यायालय ने ‘सहारा इंडिया’ प्रमुख सुब्रत रॉय को पटना उच्च न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस को जारी आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुब्रत रॉय के खिलाफ इस मामले में आगे की कार्यवाही पर भी रोक लगाने का आदेश पारित किया। उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली सुब्रत राय की याचिका पर सुनवाई के बाद पीठ ने कहा,“ इस स्तर पर हम पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाते हैं। ” सहारा इंडिया द्वारा निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के मामले में सुनवाई के बाद पटना उच्च न्यायालय ने आज ही यह आदेश पारित किया था। सहारा इंडिया पर हजारों निवेशकों के पैसे वापस नहीं करने के आरोप हैं। उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेशों के बावजूद सुब्रत राय जब अदालत में उपस्थित नहीं हुए थे तो 13 मई को उच्च न्यायालय में उनकी पेशी सुनिश्चित करने का आदेश अदालत ने बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस काे दिया था। सुब्रत राय ने पटना उच्च न्यायालय के 13 मई के आदेश को को शीर्ष अदालत में न्यायालय में चुनौती दी थी।
शनिवार, 14 मई 2022

पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें