सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 03 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मई 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 03 मई

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने ईदगाह पर पहुंचकर दी ईद की बधाई


sehore news
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी मंगलवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी राकेश राय ने ईदगाह पर पहुंचकर मुस्लिमजन को ईद के पावन अवसर पर बधाई दी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ईद का त्योहार उत्साह व उल्लास पूर्वक मनाया गया। शहर ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान हजारों की संख्या में मुस्लिमजन मौजूद थे। वहीं श्री राय ने सभी को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और क्षेत्रवासी शामिल थे। 


सूचना पर रोका गया बालिकाओं का बाल विवाह   

      

sehore news
बाल विवाह रोकने हेतु जिले मे सघन प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूग किाय गया। कलेक्टर महोदय के आदेष से विकासखण्ड एवं परियोजना स्तर पर बाल विवाह रोकथाम दलों का गठन किया गया है। एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रफुल्ल खत्री के मागदर्षन में विषेष रणनीति तैयार कर अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह पर सतत निगरानी रखी गई जागरूक नागरीको द्वारा बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर जिले में तीन बाल विवाह रोके गये। प्राप्त सूचना के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, कोर सदस्य, के संयुक्त दल द्वारा नसरूलागंज विकासखण्ड में ग्राम डिमावर में 2 एवं टिकामोड लाडकुई में 01 कुल तील बाल विवाह रोके गये।

1. ग्राम डिमावर में परियोजना अधिकारी गिरीष चौहान, पर्यवेक्षक मनीषा सावले, अरूणा पाठक आगनवाडी कार्यकर्ता एवं पुलिस दल ने संबंधित के घर पहुचकर बालिका काजल (परिवर्तित नाम) की आयु के संबंध मे दस्तावेज मांगे गए परिजनो द्वारा बालिका की आयु के प्रमाण हेतु मार्कषीट दिखाई गई जिससे बालिका का जन्म 16/02/2006 का होना पाया गया जिसके अनुसार बालिका की आयु लगभग 16 वर्ष 2 माह है माता पिता को ग्रामवासियों के समक्ष समझाईष दि गई की बालिका का विवाह नही करे। यदि आप बाल विवाह करते हे तो कानूनी कार्यवाही की जावेगी। जिस पर परिवार के लोगो ने सहमती व्यक्त की एवं बालिका का विवाह 18 वष के पष्चात करने हेतु राजी हो गये।

2. ग्राम डिमावर में परियोजना अधिकारी गिरीष चौहान, पर्यवेक्षक मनीषा सावले, अरूणा पाठक आगनवाडी कार्यकर्ता एवं पुलिस दल ने संबंधित के घर पहुचकर बालिका बबिता (परिवर्तित नाम) की आयु के संबंध मे दस्तावेज मांगे गए परिजनो द्वारा बालिका की आयु के प्रमाण हेतु मार्कषीट दिखाई गई जिससे बालिका का जन्म 28/06/2005 का होना पाया गया जिसके अनुसार बालिका की आयु लगभग 16 वर्ष 10 माह है माता पिता को ग्रामवासियों के समक्ष समझाईष दि गई की बालिका का विवाह नही करे। यदि आप बाल विवाह करते हे तो कानूनी कार्यवाही की जावेगी। जिस पर परिवार के लोगो ने सहमती व्यक्त की एवं बालिका का विवाह 18 वष के पष्चात करने हेतु राजी हो गये।

3. ग्राम टीकामोड में परियोजना अधिकारी गिरीष चौहान, पर्यवेक्षक विद्या मालवीय आगनवाडी कार्यकर्ता एवं पुलिस दल ने संबंधित के घर पहुचकर बालिका ममता (परिवर्तित नाम) की आयु के संबंध मे दस्तावेज मांगे गए परिजनो द्वारा बालिका की आयु के प्रमाण हेतु कोई भी दस्तावेज नही दिखाया इस पर आंगनवाडी के रिकार्ड के अनुसार बालिका की आयु लगभग 15 वर्ष है इस पर माता पिता को ग्रामवासियों के समक्ष समझाईष दि गई की बालिका का विवाह नही करे। यदि आप बाल विवाह करते हे तो कानूनी कार्यवाही की जावेगी। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत 2 वर्ष की सजा एवं 1 लाख का जुर्माना का प्रावधान है। जिस पर परिवार के लोगो ने विवाह रोक दिया एवं बालिका का विवाह 18 वष के पष्चात करने हेतु राजी हो गये।


देश का विकास श्रमिकों के बिना है असंभव, मजदूरों को अधिकारों लिए संगठित होना होगा- राकेश राय  

  • सेवादल कांग्रेस ने मजदूर दिवस पर पुष्प मालाएं पहनाकर श्रमिकों को किया सम्मान

sehore news
सीहोर।  बाल बिहार मैदान में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तथा सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय ने  कहा  की  देश का विकास श्रमिकों के बिना असंभव है मजदूरों को अपने अधिकार बचाने के लिए संगठित होना पडेगा। वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार में खाद्य पधाथें में अन्य वस्तुओं में आकाश छूती महंगाई और पेट्रोल डीजल रासोई गैस के नित बढते दामों से आम जनता मजदूर परेशान है। कांग्रेस पार्टी मजदूरों के हक की लड़ाई लडेंगे। सर्वप्रथम  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी किसान एवं मजदूरों के मसीह संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर तथा भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल सिंह सूर्यवंशी सेवादल कांग्रेस के जिला सचिव घनश्याम जाटव के द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रीतम दयाल चौरसिया, नपा में प्रतिपक्ष नेता रहे पवन राठौर, डॉ अनीस खान शहर कांग्रेेस प्रभारी निशांत वर्मा चंद्रशेखर टिमरई, नर्मदा प्रसाद सूर्यवंशी, मधुसुधन अग्रवाल, रमेश मालवीय, बदरी दसबंत शब्बीर भाई, निलेश सूर्यवंशी,पुरूसोत्तम सिलावट, भगवत यादव, सुरेश यादव, रमेश मालवीय, वहीद खा, राममूर्ति लुनिया, इरफान मियां, भारत मेवाड़ा, बबलु खा, कमलेश भिलाला, रामरतन लोधी प्रहलाद प्रजापति, शईद खा, प्रेम सिंह सूर्यवंशी, अतीक खां फरूख खान, राकेश भारती, बाबूलाल केवट, गोलू सिलावट, अंतर सिंह नागर, नर्मदा ठाकुर, नारायण सिंह प्रजापति, दिनेश सोनी, ललता प्रसाद सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।


घर-घर दीप प्रज्जवलित कर आस्था और उत्साह के साथ मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती

  • आगामी आठ मई को भव्य रूप से निकाला जाएगा चल समारोह
  • धर्मशाला में भगवान परशुराम की पूजन और महाआरती में उमड़ा आस्था का सैलाब

sehore news
सीहोर। सत्य के रक्षक, शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता, महा पराक्रमी योद्धा, भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया। मंगलवार को शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में सैकड़ों की संख्या में विप्रजन की उपस्थित में भगवान परशुराम की झांकी सजाई गई थी और इस मौके पर सुबह साढ़े नौ बजे भगवान की पूजन और महा आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बालमुकुन्द पालीवाल, महिला संठगन की अध्यक्ष नीलम शर्मा, ग्रामीण इकाई अध्यक्ष सुभाष शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास, चल समारोह समिति के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, चल समारोह की महिला अध्यक्ष निर्मला शर्मा, युवा अध्यक्ष चल समारोह नितिन उपाध्याय और चल समारोह प्रभारी रमाकांत समाधिया आदि पदाधिकारियों की मौजूदगी में आस्था और उत्साह के साथ पर्व मनाया गया। इस संबंध में समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को विप्रजन ने घर-घर में भगवान के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चना की थी, इसके अलावा धर्मशाला में भी भव्य आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि अब  आगामी दिनों में महोत्सव के अंतर्गत सात मई को महिला मंडल के द्वारा कलश, पूजन थाली सजावट प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात आठ मई को शाम पांच बजे से धर्मशाला से भगवान परशुराम का भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन रात्रि सात बजे से किया जाएगा।


चल समारोह में महिला पीली साड़ी और विप्रजन कुर्ता पजामा

श्री दीक्षित ने बताया कि चल समारोह में शामिल होने वाले संत-पुजारी  अपने गणवेश में जुलूस के साथ रहेंगे, वहीं विप्रजन कुर्ता पजामा आदि पहनकर रहेंगे। इसके अलावा ब्राह्मण महिला मंडल के द्वारा भी घर-घर जाकर मातृशक्तियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। मंगलवार को शहर के खजांची लाइन स्थित सर्व ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी शामिल थे। इस मौके पर विप्रजनों ने कहा कि भगवान परशुराम जी को बल, पराक्रम, साहस, वीरता एवं भगवान शंकर की भक्ति के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। भगवान परशुराम युवाओं के आदर्श हैं। हमें उनके जीवन से संदेश लेते हुए सीख लेनी चाहिए। भगवान परशुराम जी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला एवं सभी को जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया की बधाई दी।


किसानो से फसल का अधिकतम मूल्य, सही तौल एवं नगद भुगतान का लाभ लेने की अपील


कृषि उपज मंडी समिति सीहोर द्वारा मंडी में उपज विक्रय के लिए आने वाले कृषकों से अपील की गई है कि सभी किसान भाई अपनी कृषि उपज खुले घोष विक्रय में नीलामी के द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर ही मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को मध्‍यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 37 के तहत अनुबंध निष्पादित करके ही फसल का विक्रय करें। यदि आपके द्वारा विक्रय की गई कृषि उपज का भुगतान उसी दिन व्यापारी द्वारा नहीं किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल मंडी प्रागंण में स्थापित शिकायत कक्ष में दर्ज कराए। ताकि उसी दिन कृषि उपज का भुगतान कराया जा सके।


सीहोर के नवनिर्मित स्‍टेशन भवन का उद्घाटन आज


सीहोर रेल्‍वे स्‍टेशन पर नवनिर्मित स्‍टेशन भवन का उद्घाटन कार्यक्रम 04 मई को शाम 04 बजे आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं सीहोर विधायक श्री सुदेश राय मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की पूरक परीक्षाएँ 20 जून से


माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल /हायर सेकण्डरी/ हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर ) की परीक्षाएं प्रारंभ होने की तिथियाँ मण्डल द्वारा घोषित कर दी गई हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएँ 20 जून, 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा 21 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक संपन्न होंगी। उक्त परीक्षाएँ प्रातः 9 बजे से 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी। हायर सेकण्डरी, हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर एम.पी. ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से 04 मई 2022 से हायर सेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ दिनॉक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे। पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 05 जून 2022 से ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे।


नेट पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 20 तक


उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, लायब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर आदि के रूप में कॅरियर बनाने और अनुसंधान हेतु जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने के लिए यूजीसी की नेट एग्जाम उत्तीर्ण करना आवश्यक है। दिसम्बर 2021 एवं जून 2022 के दोनों चक्रों की एनटीए-नेट एग्जाम एक साथ मर्ज कर दी गई है। इसमें सम्मिलित होने के लिए 20 मई ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना शीघ्र ही आवेदन कर दें। अभी परीक्षा की तिथि नहीं घोषित की गई है। इस परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होते हैं। पहला प्रश्न पत्र शिक्षण और अनुसंधान अभिवृत्ति का होता है। द्वितीय प्रश्न पत्र ऐच्छिक विषय का होता है।


"आ लौट चले" योजना में पुनः स्कूल की मुख्य धारा लाने का प्रयास


समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशल) अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 09 से 12 तक ड्रापआउट शाला त्यागी विद्याथियों को पुनः स्कूल की मुख्य धारा लाने के लिये "आ लौट चलें" योजना गत माह से प्रारंभ की है। योजनान्तर्गत पूर्व में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उपलब्ध करायी गई ड्रपआउट में सम्मिलित विद्यार्थियों को उनका समग्र आईडी डालकर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा के लिए फार्म भरने की सुविधा दी गई थी। कई प्राचार्यो एवं जिला शिक्षा अधिकारियों ने इस पद्धति से परीक्षा फार्म भरने में अत्यंत कठिनाई का लेखा लिया है। "आ लौट चलें" योजना में परीक्षा फार्म भरने के लिये सरलीकृत निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय को सहमति से जारी किये जाते है। ऐसे समस्त विद्यार्थी जिनका माध्यमिक शिक्षा मंण्ल में जीवित नामांकन है। वे संबंधित को नामांकन क्रमांक दर्शाने वाला प्रपत्र अंकसूची अपलोड करना होगा। ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्होंनें 01. जनवरी 2022 को 14 वर्ष की आयु को पूर्ण कर ली है। परन्तु 18 वर्ष के नहीं हुये है पात्र होंगे। विद्यार्थियों को उनके द्वारा उत्तीर्ण  अनुत्तीर्ण की गयी पिछली परीक्षा की अंकसूची अपलोड करना होगी।


कौशल विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत कुम्हारी कार्य शिल्पी, कारीगरों को प्रशिक्षण, जिले से 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा


कौशल विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कुम्हारी कार्य शिल्पी, कारीगरों को जिला एवं संभाग तथा राज्य स्तर पर प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आवासीय रहेगा एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा। सीहोर जिले से 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति से अनुमोदित कराकर सूची 15 दिवस में मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड भोपाल भेजा जाना है। इस संबंध में पदेन जिला अधिकारी माटीकला बोर्ड ने बताया कि माटीशिल्पी, कारीगरों जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हो एवं जो कम से कम पांचवीं उत्तीर्ण हो और जो प्रशिक्षण के इच्छुक हो से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड सीहोर को 09 मई 2022 तक स्वीकार किए जायेंगे ।आवेदन पत्र प्रारूप एवं अन्य आवश्यक जानकारी मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड के सीहोर कार्यालय जिला पंचायत परिसर सीहोर) से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।


युवाओं के लिए स्थापित पुरस्कारों हेतु प्रस्ताव 10 मई तक भेजें


युवाओं के लिए स्थापित पुरस्कारों यथा कबीर, शंकराचार्य, गुरु नानक, गौतम बुद्ध, रहीम राज्य सम्मान के प्रस्ताव 10 मई 2022 तक आमंत्रित किए गए हैं । जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के संबंध में पुरस्कार नियमों का उल्लेख किया गया है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं कि 10 मई तक प्राप्त आवेदनों को रजिस्टर में तिथिवार पंजीकृत कर अंकित किया जाए। उक्तावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाए। आवेदन पत्रों में दर्शाई गई घटना कार्य उनकी जांच कराई जाए तथा पात्रतानुसार समिति द्वारा बैठक में जांच रिपोर्ट विचारार्थ रखे जाकर समिति की अनुशंसा की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उक्त कार्यवाही के उपरांत समिति की बैठक के कार्यवाही विवरण के साथ आवश्यक प्रस्ताव स्पष्ट अभिमत सहित 30 जून 2022 तक अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल को अनिवार्य रूप से भेजने की व्यवस्था की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिन नामों का प्रस्ताव अनुशंसा की जाए उनकी प्रतिभा कार्यों की पहचान कम से कम जिले स्तर पर होनी चाहिए। 30 जून 2022 के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।


नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को


प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देश पर जिले में 14 मई को वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत सीहोर एवं तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में भी आयोजित की जाएगी। इस नेशनल लोक अदालत में एनआईएक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, जल कर एवं सम्पत्ति कर के प्रकरण आदि प्रिलिटिगेशन प्रकरण एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत और जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरण, हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, सर्विस मेटर से सम्बंधित एवं अन्य सिविल प्रकरण रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायाधीशों, सर्वसम्बंधित विभागों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन से वर्ष की द्वितीय लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण समझौता,सहमति के आधार पर कराकर लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील गई है। अधिक जानकारी के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर से सम्पर्क करें।


श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में 16000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी


राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 16 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। स्वस्थ्य विभाग ने बताया कि शासकीय अस्पतालों में प्रसव कराने वाली गरीब परिवार की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रूपये तथा शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। घर पर प्रसव होने पर गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रूपये की राशि का भुगतान किया जाता है। कब कितनी राशि मिलेगी इसके अलावा मुख्यमंत्री सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत कुल 16 हजार रूपये का भुगतान महिलाओं को किया जाता है। इसमें शर्त यह है कि गर्भवती महिला प्रसव के दौरान चार बार शासकीय अस्पताल में स्वास्थ्य जाँच कराए। पहली जाँच गर्भावस्था के 12 वें सप्ताह तक, दूसरी जाँच 13 से 25 सप्ताह के बीच, तीसरी जाँच 26 से 33 सप्ताह के बीच तथा चौथी गर्भावस्था जाँच 34 वें सप्ताह में कराई गई हो। चार जाँच होने पर 4000 रूपये का भुगतान महिला के खाते में जमा किया जाता है। इसके बाद शासकीय चिकित्सालय या जननी सुरक्षा योजना के तहत अनुबंधित अस्पताल में प्रसव होने पर तथा बच्चे के जन्म के बाद उसके सभी टीकाकरण होने पर द्वितीय किश्त के रूप में 12000 रूपये का भुगतान किया जाता है। पात्रता की शर्ते इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तथा वे महिलाएं या उनके पति कर्मकार मण्डल अथवा भवन संनिर्माण मण्डल में मजदूर के रूप में पंजीकृत हो। प्रसूति सहायता का लाभ अधिकतम दो जीवित जन्म वाले प्रसव के लिये ही किया जाएगा। यदि बच्चे का जन्म जननी सुरक्षा वाहन में ही हो जाता है तो भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: