सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 12 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 मई 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 12 मई

महिला मोर्चा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग 13 मई से सीहोर में

  • पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी करेंगे मार्गदर्शन, 37 राज्यों की मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष होगी शामिल

sehore news
सीहोर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग 13 मई सीहोर में आयोजित होगा। प्रशिक्षण वर्ग में 37 प्रदेशों से मोर्चा अध्यक्ष प्रशिक्षण प्रभारी, सह प्रभारी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यसमिति एवं विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होगी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष जी सहित पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ अलग अलग विषयों पर मार्गदर्शन होगा।  राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी देते हुए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती सुखप्रीत कौर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है। राष्ट्रीय स्तर पर सभी मोर्चो के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हो रहे है। इसी कडी में महिला मोर्चा का राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग 13 से 15 मई के बीच सीहोर में आयोजित होगा। 13 मई को प्रातः 10.30 बजे उदघाटन सत्र होगा जिसमें महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया उपस्थित रहेंगी। श्रीमती सुखप्रीत कौर ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में 13 अलग अलग सत्र होंगे, जिनका मार्गदर्शन पार्टी के वरिष्ठ नेतागण करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष जी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, राष्ट्रीय संगठक श्री वी. सतीश जी, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश, प्रशिक्षण के राष्ट्रीय प्रभारी एवं मध्यप्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री नुपूर शर्मा, श्रीमती प्रीति गांधी, श्री रवि सराठे सहित अन्य नेतागण अलग अलग विषयों पर सत्र में बहनों का मार्गदर्शन करेंगे।  श्रीमती कौर ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगायी गयी है जिसका उदघाटन पार्टी के वरिष्ठ नेतागण करेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कडी में वर्ग में 14 मई की शाम सांस्कृतिक सत्र में अमृत महोत्सव पर केन्द्रित महारानी लक्ष्मीबाई नृत्य नाटिका का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में 37 राज्यों की मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, प्रशिक्षण प्रभारी, सह प्रभारी सहित महिला मोर्चा की राष्ट्रीय टीम की 180 बहनें प्रशिक्षणार्थी के तौर पर शामिल होगी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया उपस्थित थी।


एक तरफा मुकाबले में सीहोर गर्ल्स ने सीहोर मिनी को 6-4 से हराया, सोनाक्षी और अश्विनी ने सीहोर गर्ल्स टीम के लिए किए दो-दो गोल


sehore news
सीहोर। जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को हुए मुकाबले में सीहोर गर्ल्स फुटबाल टीम ने सीहोर मिनी को 6-4 से हराया। इस मैच में सोनाक्षी-अश्विनी ने दो-दो गोल किए थे। गुरुवार की शाम को हुए मुकाबले में सीहोर गर्ल्स की टीम ने एक तरफा मुकाबले में सीहोर मिनी को 6-4 से हराया। इस मुकाबले में स्ट्राइकर सोनाक्षी और अश्विनी की जोड़ी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा सीहोर मिनी की ओर से ललित, चित्रांश, शुभ, लवलेश ने एक-एक गोल किया। मैच के दौरान शुरू से ही सीहोर गर्ल्स टीम ने अपनी बढ़त बनाई थी। सोनाक्ष्ी-अश्विनी के दो-दो गोलों के अलावा सोनाली-निकिता ने एक-एक गोल किए थे। मैच के अंत में एसोसिएशन की ओर से आरसी जैन, कोच मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, मनोज अहिरवार आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृति किया।


जेयस की विस्फोटक 59 गेंद पर 71 रन की पारी की बदौलत पीपीसीए ने काका इलेवन को तीन विकेट से हराया


सीहोर। शहर के बीएसआई पर खेले गए एक वन-डे मुकाबले सीरिज के पहले मैच में विस्फोटक बल्लेबाज जेयस नरवरे की मात्र 59 गेंद पर 71 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत पीपीसीए ने काका इलेवन को एक तरफा मुकाबले में तीन विकेट से हराया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए काका इलेवन ने निर्धारित 50 ओवर के इस मैच में 10 विकेट मात्र 35 ओवर में 156 रन पर खो दिए थे। इस मैच के दौरान अराव मसीह ने 40 रन, कार्तिक पाठक-नेमिश ने 20-20 रन के अलावा गिरेन्द्र-अंशुल ने 10-10 रन बनाए थे। वहीं पीपीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अनंत पेशवानी, अभिनव, लक्की ने दो-दो विकेट, राजा, उत्सव और शुभम ने एक-एक विकेट हासिल किया। इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए ने मात्र 27 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल की। इसमें जेयस नरवरे ने 59 गेंद 71 रन बनाए थे, इसके अलावा उत्सव जोशी ने 18 रन और नवनित सोनी ने 11 रन बनाए। वहीं काका इलेवन की ओर से यश दुबे ने तीन विकेट, हनी शर्मा ने दो विकेट और वरुण ने एक विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन आफ द मैच का पुरस्कार पीपीसीए के विस्फोटक बल्लेबाज जेयस नरवारे को दिया। आगामी रविवार को सीरिज का दूसरा मैच खेला जाएगा। 


गोविन्द नेत्रालय में मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे पर नर्सों का किया सम्मान


sehore news
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी गुरुवार को शहर के गंगाश्रम स्थित गोविन्द नेत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर नेत्रालय के संचालक डॉ. जितेन्द्र मंधानी नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र सर्जन, डॉ. अमरजीत मंधानी नि:संतान एवं स्त्री प्रसूति विशेष, मैनेजर लखन लाल बाकरिया, कैलाश डाडगे, अनिकेत राव, दिलीप मनमानी, डीपी चंद्रवंशी, पिंकी वर्मा, भारती भटअ, प्रीति परमार, रीना सेन, पूजा मालवीय, अनमोल और सविता बाई आदि शामिल थे। इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मंधानी ने कहा कि सही मायने में प्राथमिक चिकित्सा आज के दौर में भी नर्सों के हाथों में कोरोना काल में जिस तरह से इन नर्सों ने अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया है। यह सम्मान के लायक है। इसलिए इन सभी नर्सों का गुरुवार को नर्सिंग डे पर सम्मान किया गया। 


शहर में 4 जून को लगेगा साहित्यकारों का एक दिवसीय कुंभ

  • - देश-विदेश के ख्यात साहित्यकार होंगे आयोजन में शामिल

sehore news
सीहोर। 4 जून को शहर में देश-विदेश के कई वरिष्ठ और युवा लेखकों का कुंभ लगेगा। जिसको लेकर आयोजक ढींगरा फैमिली फाउंडेशन और शिवना प्रकाशन की तैयारियां जोरों पर है। दरअसल ढींगरा फैमिली फाउंडेशन और शिवना प्रकाशन विभिन्न विधाओं के साहित्यकारों का हर साल सम्मान समारोह करता है। जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता है। यह आयोजन पहली बार शहर में होने जा रहा है। इससे पहले ढींगरा फैमिली फाउंडेशन यह आयोजन अमेरिका में आयोजित करता था। वहीं शिवना प्रकाशन भी देश के बड़े शहरों में शहर आयोजन करता था। वर्ष 2019 में यह आयोजन संयुक्त रूप से भोपाल के राज्य संग्रहालय में आयोजित किया गया था। इस वर्ष आयोजन सीहोर के क्रिसेंट रिजोर्ट के लिजो हाल में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें दोनों संस्थाओं के द्वारा 2020 और 2021 के 12 साहित्यकारों के साथ कोरोना में सराहनीय कार्य करने वाले डा. विजय सक्सेना का सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में ममता कालिया, उषा किरण खान, पंकज सुबीर, तेजेंद्र शर्मा, रणेंद्र, उमेश पंत, गीता श्री, अनिल प्रभा कुमार, लक्ष्मी शर्मा, इरशाद खान सिकंदर, प्रज्ञा, रश्मि भारद्वाज, गरिमा संजय दुबे, ज्योति जैन तथा मोतीलाल आलमचंद्र ख्यात साहित्यकार शामिल होंगे। आयोजन के दौरान शिवना प्रकाशन के द्वारा प्रकाशित नई किताबों का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम समन्वयक पंखुरी पुरोहित ने बताया कि ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अमेरिका ने अपने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कथा सम्मान तथा शिवना प्रकाशन ने अपने कथा-कविता सम्मान 2020 और 2021 पूर्व में घोषित कर दिए थे, लेकिन कोरोना की गाइडलाइन के चलते सम्मान समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था। अब जब किसी भी तरह की गाइडलाइन नहीं है तो संस्था समारोह आयोजित कर रही है। जिसमें देश-विदेश के वरिष्ठ और युवा लेखक शामिल हो रहे हैं। ढींगरा फैमिली फाउंडेशन सम्मानों की चयन समिति के संयोजक पंकज सुबीर ने बताया कि वर्ष 2021 के सम्मानों के तहत 'ढींगरा फैमिली फाउंडेशन लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान' हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार इंग्लैंड में रहने वाले तेजेंद्र शर्मा को प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं 'ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अंतर्राष्ट्रीय कथा सम्मान' उपन्यास विधा में वरिष्ठ साहित्यकार रणेंद्र को राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित उनके उपन्यास 'गूँगी रुलाई का कोरस' के लिए तथा कथेतर विधा में उमेश पंत को सार्थक प्रकाशन से प्रकाशित उनके यात्रा संस्मरण 'दूर, दुर्गम, दुरुस्त' के लिए प्रदान किए जाएंगे। वहीं 2020 के सम्मान समारोह के तहत ढींगरा फैमिली फाउंडेशन लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान' हिन्दी की वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया को प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया था उपन्यास विधा में वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री उषाकिरण ख़ान को वाणी प्रकाशन से प्रकाशित उनके उपन्यास 'अगनहिंडोला' के लिए तथा कहानी विधा में प्रवासी कहानीकार अनिलप्रभा कुमार को भावना प्रकाशन से प्रकाशित उनके कहानी संग्रह 'कतार से कटा घर' के तहत प्रदान किए जाएंगे। शिवना प्रकाशन के सम्मानों की चयन समिति के संयोजक नीरज गोस्वामी ने बताया कि वर्ष 2021 के तहत 'अंतरराष्ट्रीय शिवना कथा सम्मान' हिन्दी की चर्चित लेखिका लक्ष्मी शर्मा को शिवना प्रकाशन से प्रकाशित उनके उपन्यास 'स्वर्ग का अंतिम उतार' के लिए, 'अंतर्राष्ट्रीय शिवना कविता सम्मान' महत्वपूर्ण शायर इरशाद खान सिकंदर को राजपाल एण्ड संस से प्रकाशित उनके ग़ज़ल संग्रह 'आँसुओं का तर्जुमा' के लिए प्रदान किया जाएगा। 'शिवना अंतर्राष्ट्रीय कृति सम्मान' शिवना प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक 'सांची दानं' के लिए मोतीलाल आलमचन्द्र को प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2020 के तहत 'अंतरराष्ट्रीय शिवना कथा सम्मान' हिन्दी की चर्चित लेखिका प्रज्ञा को लोकभारती प्रकाशन से प्रकाशित उनके उपन्यास 'धर्मपुर लॉज' के लिए, 'अंतर्राष्ट्रीय शिवना कविता सम्मान' महत्त्वपूर्ण कवयित्री रश्मि भारद्वाज को सेतु प्रकाशन से प्रकाशित उनके कविता संग्रह 'मैंने अपनी माँ को जन्म दिया है' के लिए प्रदान किया जाएगा। 'अंतर्राष्ट्रीय शिवना कृति सम्मान' शिवना प्रकाशन से प्रकाशित कहानी संग्रह 'दो ध्रुवों के बीच की आस' के लिए कथाकार गरिमा संजय दुबे को प्रदान किया जाएगा। ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अमेरिका तथा शिवना प्रकाशन द्वारा हर वर्ष साहित्य सम्मान प्रदान किए जाते हैं। ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अमेरिका का यह पांचवा सम्मान है। हिन्दी की वरिष्ठ कथाकार, कवयित्री, संपादक डॉ. सुधा ओम ढींगरा तथा उनके पति डॉ. ओम ढींगरा द्वारा स्थापित इस फाउंडेशन के तहत दिए जाते हैं। सभी साहित्यकारों को 4 जून को शहर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।


हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में होगा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ


सीहेार। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। भागवत भूषण पं.रविशंकर तिवारी के द्वारा श्रद्धालुओंं को संगीतमय कथा का श्रवण कराया जाएगा। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के टाऊनहॉल में 16 मई सोमवार से 22 मई रविवार तक दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान एमडी शर्मा और श्यामा शर्मा होंगे। कलश यात्रा का शुभारंभ निज निवास से सुबह आठ बजे किया जाएगा। हाऊसिंग बोर्ड श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।


संयुक्त कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन


कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिला कार्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन किया है। कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा जारी कार्य विभाजन आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय को नजूल, सहायक अधीक्षक (राजस्व), आर.एम. शाखा, अभिलेखागार, जनगणना शाखा, एस.डब्ल्यू. शाखा, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, सी.एम. हाउस / सी.एम. घोषणा / टी.एल., राहत (बाढ़ राहत / सुखा राहत / दंगा राहत),  सदर वासिल बाकी नवीस, स्थापना शाखा, भू-अभिलेख (सिलिंग / भू-प्रबंधन / डायवर्सन / पटवारी प्रशिक्षण शाला), का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा समय समय पर सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्य का संपादन करेंगे। जिला कार्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर श्री  ब्रजेश सक्सेना को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी भारत निर्वाचन / स्थानीय निर्वाचन, लेखा (वित्त शाखा), लायसेंस शाखा (समस्त ), नजारत शाखा, मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा, वरिष्ठ लिपिक एक एवं दो,  आवक / जावक शाखा, स्वेच्छानुदान शाखा, जे.सी./ व्यवहारवाद / जी.एम.एफ.सी. शाखा, अल्प बचत, प्रपत्र एवं लाइब्रेरी शाख,  अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, लोक सूचना अधिकारी, लोक सेवा प्रबंधन / सी.एम. हेल्पलाईन / सी.एम. मानीट / सी.एस. मानीट, धर्मस्व, सूचना प्रौद्योगिकी, शिकायत (समस्त एस.सी. / एस.टी. शिकायत प्रकोष्ठ), सहायक अधीक्षक (सामान्य),  जन सुनवाई का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा समय समय पर सौपे गये महत्वपूर्ण कार्य का संपादन करेंगें।


लिंक अधिकारी (प्रभारी अधिकारी)

युक्त कलेक्टर श्री सतीश राय के लिंक अधिकारी श्री ब्रजेश सक्सेना तथा संयुक्त कलेक्टर श्री ब्रजेश सक्सेना के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय होंगे।


मतदान दल गठन की जानकारी पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश


आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने मतदान दल गठन के लिए पूर्व में ऑनलाइन पोर्टल EPDS पर दर्ज अधिकारियों कर्मचारियों की जानकारी अद्यतन करने के सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। पूर्व में सभी विभागों के  जिले में पदस्थ समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल EPDS पर दर्ज की गई है।  निकट भविष्य में संभावित नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में सभी कार्यालय, अधिनस्थ कार्यालयों, संस्थाओं में पदस्थ समस्त अधिकारियों,  कर्मचारियों की दर्ज की गई जानकारी को अद्यतन किया जाना है। इसके लिए पूर्व में  उपलब्ध कराये गये यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर जानकारी अद्यतन की जानी है। यदि किसी विभाग को यूजर पासवर्ड संबंधी समस्या हो तो पत्र के साथ संलग्न सूची में दर्ज कार्यालय कोड और अपने कार्यालय का नाम लिख कर mpseh@nic.in पर ईमेल कर यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर सकते है।


जानकारी को अद्यतन करते समय देने योग्य बिन्दु

सीहोर जिले की वेबसाइट https://seore.nic.in पर जिला स्थानीय निर्वाचन कार्यालय सीहोर के अन्तर्गत EPDS पोर्टल पर विभागों को प्रदान किये गये यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन करे। इसके बाद पोर्टल के माध्यम से आपके विभाग में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की सूची का प्रिंट आउट प्राप्त करें। सूची के प्रत्येक कॉलम में दर्ज कर्मचारियों की जानकारी का सूक्ष्म परीक्षण कर यदि कोई संशोधन किया जाना है, तो उसे ऑनलाइन पोर्टल EPDS पर जानकारी संशोधित करे।  पूर्व से दर्ज सूची में यदि किसी अधिकारी / कर्मचारी की सेवानिवृत्ति स्थानान्तरण सेवा से प्रथक अथवा मृत्यु हो गई है तो उन्हें डाटाबेस से पृथक कर दें। यदि डाटा बेस में किसी कर्मचारी का विवरण दर्ज नहीं है अथवा नवीन नियुक्ति / पदस्थापना है तो उन अधिकारी / कर्मचारी की सम्पूर्ण जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल EPDS में दर्ज करना सुनिश्चित करे। दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारी की जानकारी सेवानिवृती दिनांक दर्ज करे । विभाग अन्तर्गत पदस्थ समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की पूर्ण जानकारी दर्ज होने पर प्रपत्र 1 को सही करें और डाटा फ्रीज करें डाटा फ्रीज करने के पश्चात सूची का प्रिंट आउट पर कार्यालय प्रमुख के हस्ताक्षर और पदमुद्र दर्ज कर इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए। विभाग प्रमुख जिले में अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालयों / संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर उक्त समस्त कार्य दिनांक 17 मई 2022 तक पूर्ण करें एवं पूर्णता का प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल EPDS से जनरेट कर इस कार्यालय को तत्काल प्रस्तुत करें दर्ज डाटा में त्रुटि होने और समय पर कार्य नहीं होने पर  संपूर्ण उत्तरदायित्व विभाग प्रमुख/ कार्यालय प्रमुख का रहेगा। 


रोजगार मेले में 34 युवक-युवतियों का प्राथमिक चयन


sehore news

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया  गया। रोजगार मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम, हर्बल न्यूट्रीशियन कंपनिया रोजगार प्रदान करने हेतु शामिल हुई। मेले में अनेक कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार के उपरान्त 34 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया तथा 02 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया गया ।


उद्यमिता एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने ऑनलाईन और ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित


श्रेष्ठ कृषि एवं संबद्ध विस्तार सेवाऐं उपलब्ध कराने एवं उद्यमिता एवं स्वरोजगार अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईसीएआर/यूजीसी/ राज्य कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा और कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष हो का 45 दिन का निःशुल्क आवासीय कार्यक्रम राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान बरखेडीकलां भदभदा रोड भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। ऑनलाईन और ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अनुमोदित अन्य एजेंसियों से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से कृषि और संबद्ध विषयों में स्नातक स्नातकोत्तर/डिप्लोमाधारी (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक), यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री पाठ्यक्रमों जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक पाठ्यक्रम सामग्री कृषि या कृषि संबद्ध विषय की हो। मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालयों से जीव विज्ञान विषय में बीएससी के बाद कोई डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक पाठ्यक्रम कृषि या कृषि से संबद्ध विषयों में हो कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कृषि इंटरमीडिएट (अर्थात 10+2) तथा जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष हो का 45 दिन का निःशुल्क आवासीय कार्यक्रम राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान बरखेडीकलां भदभदा रोड भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। उपसंचालक किसान तथा कृषि विकास सीहोर ने जानकारी में बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक/अभ्यार्थी संस्थान की वेबसाईट www.siaet.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन उप संचालक कृषि कार्यालय सीहोर में समय प्रातः 10:00 बजे से 05:00 बजे तक उपस्थित होकर भी आवेदन कर सकते है आवेदन शुल्क राशि रु.500/- मात्र निर्धारित की गई। आवेदन का प्रारूप कार्यालय उप संचालक कृषि सीहोर में कार्यालयीन समय में श्री पी.के. शर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोबाईल नं. 8827743334 से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: