नॉर्वे शतरंज में जीत का सिलसिला टूटने के बावजूद शीर्ष पर आनंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 जून 2022

नॉर्वे शतरंज में जीत का सिलसिला टूटने के बावजूद शीर्ष पर आनंद

anand-on-top-in-norway-chess
स्टावेंजर (नॉर्वे), चार जून, भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद का नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के क्लासिकल वर्ग में जीत का सिलसिला टूट गया जिन्हें चौथे दौर में अमेरिका के वेसली सो ने हराया । पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद इसके बावजूद मैग्नस कार्लसन के साथ 8.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं । आनंद और सो के बीच क्लासिकल मुकाबला 28 चालों में ड्रॉ रहा । इसके बाद सो ने आर्मागेडोन (सडन डैथ) में उन्हें 46 चालों में हराया । आनंद इससे पहले फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव, बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव और चीन के हाओ वांग को हरा चुके हैं । इस बीच कार्लसन ने नीदरलैंड के अनीश गिरी को क्लासिकल मुकाबले में हराकर तीन अंक लिये और वह आनंद के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं । एक अन्य मुकाबले में अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव ने हाओ वांग को हराया । वहीं तैमूर राजाबोव और टोपालोव ने आर्मागेडोन में क्रमश: वाचियेर लाग्रेव और नॉर्वे के आर्यन तारी को हराया ।

कोई टिप्पणी नहीं: