नयी दिल्ली, 05 जून, कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसका नेतृत्व देश को नफरत की आग में धकेल कर हमारी विविधता को नुकसान पहुंचाने की राजनीति कर रहा है और सत्ता के लिए उसके षड्यंत्र का देश को आने वाले समय मे भारी नुकसान होगा। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने अल्पावधि संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे के जरिये धार्मिक ध्रुवीकरण पैदा कर देश को अंधेरे युग में धकेल कर हमारे विविधता में एकता के सिद्धान्त को ध्वस्त कर अपने नफरत के विचार से समाज मे फूट पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसका नेतृत्व सत्ता की अपनी भूख को विभाजन के सिद्धांत से मिटाने का काम कर रहा है और उसकी यह लालसा देश को भारी नुकसान पहुंचा रही है। उसकी इसी सोच का नतीजा है कि सभी धर्मों के लोगो के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लोगो को भी संकट का सामना करना पड़ा है। प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने अपने जिन प्रवक्ताओं को निष्कासित किया है, वह बाहरी ताकतों के दबाव में किया गया है और जिस वजह से यह कदम उठाया गया है वह भाजपा की मानवता की बुनियादी सोच है। इसी बीच, उत्तराखंड में हुई बस दुर्घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सोमवार, 6 जून 2022
धार्मिक ध्रुवीकरण से देश को तबाह कर रही भाजपा : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें