झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 04 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 जून 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 04 जून

झाबुआ शहर के बस स्टेण्ड पर बसो से अवैध वसुली करते पाँच बस एजन्टों को किया गिरफ्तार’ 


jhabua news
झाबुआ । शहर के मध्य में स्थित बस स्टेण्ड पर आये दिन विवाद व ऐजेन्टो के अवैध वसुलि की शिकायत  लगातार प्राप्त हो रही थी ,पुर्व में भी मारपीट व अन्य छोटी घटनाऐ हुई है जो थाने तक सुचना नही पहुँच पाती थी।  दिनांक 03.06.2022 को ’फरियादि मदनलाल पिता इंदरमल प्रजापत और पंकज पिता श्यामसुदर बसोड’ ’’लिखित आवेदन देकर’ ’बस ऐजेन्टों के व्दारा अवैध वसुली व गाली देना , रंगदारी दिखाना  ऐजेन्टो के पैसे मांगना बस स्टेण्ड से बस को नही निकलने देगें।बस को आगे पीछे करने , धमकी देना जिसके कारण  कोई भी इनके डर से रिपोर्ट नही करते है लिखित आवेदन से आरोपीगण 1. विजय पिता मुनसिंह डामोर  निवासी कयडावद बडी 2. प्रियदर्शन उर्फ छोटा पिता खुमानसिंह राठौर निवासी कल्यापुरा 3. नरेश उर्फ बंटी पिता प्रदीप सोलंकी उम्र 35 साल निवासी कल्यापुरा 4. रमेश पिता हुकमी चंद बृजवाशी  निवासी सिध्देश्वर कालोनी झाबुआ 5. मुजीप रहमान शेख पिता अजिजु रहमान शेख उम्र 50 साल निवासी मोलाना आजाद मार्ग झाबुआ के खिलाफ अप.क्रं. 724ध्222 धारा 294,327,506,34 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया । अनुसंधान बाद सभी बस ऐजेन्टों को थाने पर उपस्थित किया जो अलग-अलग बसों की ऐजेन्टी करना कबुल किया बिना लाइसेंस के अवैध रूप से बस स्टेण्ड पर ऐजेन्टी करना पाया गया । सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


2025 तक झाबुआ में दौडने लगेगी रेल- सडकों का जाल बिछाया- स्वास्थ्य एवं षिक्षा के क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय प्रगति, मेडीकल कालेज के लिये भी प्रयास जारी- सांसद गुमानसिंह डामोर

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल की सांसद डामोर ने गिनाई उपलब्धियां ।
  • अंचल की हर समस्या के निदान के लिये कृत संकल्पित रहने का दिलाया भरोसा ।

jhabua news
झाबुआ । केंद्र में मांदी सरकार के 8 वर्ष  पूर्ण होने के उपलक्ष में 4 जून को अंत्योदय सेवा केन्द्र सांसद कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रतलाम,झाबुआ,आलीराजपुर के सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आंठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आंठ साल गरीब कल्याण सेवा और सुशासन को संकल्प को पूरा करने वाले रहे हैं। बीते 8 वर्षों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब कल्याण की सबसे बड़े संकल्प की सिद्धि में जुटी हुई है, तथा तेजी से जन आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। प्रेस वार्ता में श्री डामोर ने बताया कि पहले योजनाएं केवल कागज पर ही बनती थी, लेकिन आज किसी भी योजनाओं की घोषणा से लेकर उसके लागू होने तक उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। तथा समयसीमा में कार्यो को अमजह जामा पहिनाया जा रहा है । उन्हाने  आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास हो या उज्ज्वला योजना हो, स्वच्छता मिशन, स्वामित्व योजना, उजाला आदि जैसी योजनाओं का लाभ सीधे आज जनता को मिल रहा है।श्री डामोर के अनुसार प्रशानमंत्री के संकल्प सबका साथ - सबका विकास - सबका विश्वास और सबका प्रयास की मूल मंत्र के साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है। केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजना की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है। उन्होने कहा कि कोरोना संकट में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आर्थिक मामलों को भी किसी देश ने हल किया तो वह सिर्फ भारत ही रहा है। सांसद के अनुसार सब के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना पर प्रदेश सरकार ने सामाजिक संवेदनाओं के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सशक्त , समृद्ध और साहसी भारत की तस्वीर आज हमारे सामने है। गरीब कल्याण योजना का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण एक कीर्तिमान है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1.2 करोड़ आवास स्वीकृत हुए जो देश के लिये गोरव की बात है। श्री डामोर के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2.3 करोड़ आवास स्वीकृत हुए यह भी अपने आप मे एक उपलब्धि है । वही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11.22 करोड़ शौचालय का निर्माण भी इन आठ वर्षो में होना देश के लिये एक बहुत बडी उपलब्धि ही कही जावेगी । उन्होने आगे बताया कि हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत 6. 2 करोड़ नए आवासों को पिछले 3 वर्षों में पेय जल की सुविधा दी जाकर गा्रमों को बहुत बडी राहत पहूंचाने का काम हुआ है। उन्होने कहा कि गरीबो के प्रति संववेदनशील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने  प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत 29. .6 लाख रेहड़ी पटरी विक्रेताओं को आर्थिक सहायता देकर एक उल्लेखनीय कार्य किया । श्री डामोर ने प्रेसवार्ता में कहा कि जन’स्वास्थ्य’ के तहत भी देश में ऐतिहािसक कार्य किया गया है । आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.2 करोड लोगों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मिला है। देश भर में 18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। प्रत्येक ब्लॉक में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने की शुरुआत की। विश्व के सबसे बड़ी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190 करोड़ से अधिक टीके मुफ्त में लगाए गए।  8727 जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। देश भर में  पिछले 8 वर्षों में 15 एम्स और लगभग 200 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए। ’किसान कल्याण’ का जिक्र करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 11.30 करोड किसान परिवारों को 1.82 करोड रुपए से अधिक की राशि दी गई। 2 दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की जिसमें मध्य प्रदेश के 82लाख 25 हजार किसान लाभान्वित हुए है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 37.52 करोड़ आवेदनों को बीमाकृत किया गया। 3 करोड़ से अधिक किसानों किसान क्रेडिट कार्ड आवेदकों को 3.4 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट का लाभ मिला।  एमएसपी के अंतर्गत अधिक फसलों को जोड़ा गया तथा एमएसपी लागत का डेढ़ गुना किया गया। नीम कोटेड यूरिया की पहल से कालाबाजारी रोकी गई। 23 करोड़ सॉइल  हेल्थ कार्ड वितरण किए गएं। डीएपी खाद पर सब्सिडी 12 सौ रूपये प्रति बोरी की गईें। एमएसपी पर रबी खरीफ फसल की रेकॉर्ड खरीदी की गई। शिक्षा’ के बारे मे जिक्र करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने बताया कि  देश में शिक्षा को बदलने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई।  पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत 1.32 करोड से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। भारत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों आईटीआई की संख्या में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मेडिकल कॉलेज मेडिकल सीटों की संख्या में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।’महिला सशक्तिकरणके बारे मं उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को 9 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन दिए गए। वही जनधन खातों के माध्यम से 25 करोड़ महिलाएं बैंक से जुड़ी और 75 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 8 करोड़ महिला उद्यमियों को जोड़ा गया। स्टैंड अप इंडिया के तहत महिलाओं के नाम पर पर 80 प्रतिशत ऋण दिए गए। सवैतनिक मातृत्व अवकाश को 26 सप्ताह तक बढ़ाया गया। पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत लगभग 68 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। ’अधोसंरचना’ का जिक्र करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया  और राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की गति में 208 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जो 2013-14 में 12 किलोमीटर प्रति दिन से आज से 37 किलोमीटर प्रति दिन हुई है। उड़ान योजना के अंतर्गत 87 लाख लोगों को हवाई यात्रा का उपयोग करने में सक्षम बनाया। देश में 80 नए हवाई अड्डों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।  27 शहरों में 63 किलोमीटर प्रति वर्ष की गति से मेट्रो रेल का निर्माण किया जा रहा है साथ ही 4.46 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए गए। भारत नेट पहल के तहत मार्च 2022 तक 1.75 लाख ग्राम पंचायतों में ब्रांड बैंड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुऐ है। संसद गुमानसिंह के अनुसार ’अर्थव्यवस्था’के तहत  8.2 प्रतिशत की विकास दर के साथ भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है और वर्ष 2021-22 में 583.57 अरब का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है। पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 18.6 लाख करोड़ मूल्य के 34.43 करोड़ ऋण स्वीकृत हुए। विश्व का सबसे बड़ा कर सुधार जीएसटी के बाद देश के विकास के लिए रिकॉर्ड कर संग्रह अपैल 2022 में 1.68 लाख करोड रुपए का संग्रह हुआ है। 5 लाख रूपये तक की सालाना आय वाले लोगों को आयकर से मुक्त किया गया। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में लगातार बढ़त हो रही है और वैश्विक मंच पर भारत की आर्थिक नीति की सराहना हुई है। 132 करोड़ से अधिक नागरिकों को आधार कार्ड जारी किए गए और भारत ने विश्व स्तर पर डिजिटल भुगतान के संबंध में प्रथम स्थान हासिल किया । सुरक्षा एवं सांस्कृतिक बदलाव’ के बारे जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि  उत्तर पूर्व में हिंसा को समाप्त करने के लिए विभिन्न विद्रोही समूहों के साथ प्रमुख शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत के सर्वाधिक लंबाई वाले रेल एवं सड़क पुल बोगीबील पुल और जिरीबाम - तुपुल इंफाल रेलवे लाइन पर दुनिया की सबसे ऊंची रेल पुल का निर्माण पूरा हुआ। पूर्वोत्तर राज्यों में विद्रोह की घटनाओं में 74 प्रतिशत की कमी और सुरक्षा बलों में हताहतों की संख्या में 60 प्रतिशत की कमी हुई। रेल और सड़कों का निर्माण कर उत्तर पूर्वी राज्यों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया। ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन राहत द्वारा युद्ध ग्रस्त देशों में फंसे भारतीयों को निकाला गया। भारत की सुरक्षा को सुदृढ़ किया गया जिससे देश में आतंकी घटनाओं में कमी आएगी साथ ही जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कम हुई जहॉ वर्ष 2018 में घुसपैठ 143 थी जो वर्ष 2021 में सिर्फ 28 तक रह गई है। श्री डामोर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सम्मान किया। साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम का नवीनीकरण किया। अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर का भारत में एकीकरण किया। नागरिकता संशोधन कानून को लागू कर पड़ोसी देशों में रह रहे प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को राहत पहुंचाई गईं।  ट्रिपल तलाक की प्रथा का अंत कर मुस्लिम महिलाओं को राहत पहुंचाई गईं। संविधान निर्माण बाबासाहेब आंबेडकर के सम्मान में पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया और बाबा साहेब अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया। सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को सम्मानित किया गया। भगवान बिरसा मुंडा के संग्रहालय का निर्माण किया एवं उनकी जन्मतिथि 15 नवंबर को जनजाति गौरव के रूप में मनाने की घोषणा की गई। साहेब जाटों के बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल विकास के रूप में घोषित किया। श्री डामोर के अनुसार हम मानते है कि 8 वर्ष पूर्व जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री की शपथ ली थी तब अनेकों चुनौतिया खडी हुईं थी और उन चुनौतियों का मुकाबला करते हुऐ मोदी जी ने देश को दुनिया में अग्रिम पंक्ति में लाकर खडा किया है, और उनके नेतृत्व में भारत लगातार विश्वगुरू बनने के पथ पर अग्रसर है। पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए जिले में आंठ  लेन हाइवे,  दाहोद इन्दोर रेल परियोजना रतलाम झाबुआ फोर लेन  तथा मेडिकल कॉलेज इन्जीनियर कालेज क्षेत्र में स्थापित करने के प्रयासों से अवगत करवाया तथा रेलवे परियोजना 2025 पूर्ण कराने के लिए आश्वस्त किया । पत्रकार वार्ता का कुशल संचालन जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने किया । पत्रकार वार्ता में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार, आईटी सेल के जिला प्रभारी अर्पित कटकानी, नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, भुपेश सिंगोड, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजयसिंह डामोर ,जुवान सिंह गुण्डिया आदि उपस्थित थे।


महाराणा प्रताप शौर्य के प्रतिक रहे है तथा उनकी शौर्य गाथा सुन कर राष्ट्रहित में रक्त भी उबलने लगता है- भेरूसिंह सोलंकी

  • आन बान एवं शान के साथ मनाई महाराणा प्रताप की 483 वी जन्म जयंति

jhabua-news-04-june
झाबुआ । भारत के वीर योद्धा महाराणा प्रताप सिंह का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ और 19 जनवरी 1587 में महाराणा प्रताप का निधन हुआ। महाराणा प्रताप को सन 1572 में मेवाड़ का शासक बनाया गया। महाराणा प्रताप राजपूत राजा राणा सांगा के पोते और राजा उदय सिंह द्वितीय और जयवंता बाई सोंगारा के पुत्र थे। महाराणा प्रताप शौर्य के प्रतिक रहे है तथा उनकी शौर्य गाथा सुन कर रक्त भी राष्ट्रहित ेमें उबलने लगता है  । उक्त बात समाज के अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने प्रताप जयंती के अवसर पर अपने स्वागत उदबोधन मे कही । वही मुख्य अतिथि रतनसिंह राठोर ने भी उद्बोधन देते हुए राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास एवं समर्पण भाव का विस्तृत वर्णन किया गया। श्री वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती समग्र राजपुत समाज झाबुआ द्वारा नगर के पैेलेस गार्डन में आन-बान एवं शान के साथ मनायी गया । राजपुती गणवेश में जहां राजपुत समाज के लोगों ने सहभागिता की वही क्षत्राणियों ने परम्परागत वेशभूषा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । सांयकाल 5 बजे से  कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । राजपुत समाज के अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि  समाजजनों द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र सम्मुख माल्यार्पण कर वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। वही  प्रतिभावान छात्रों को भी अतिथियों के कर कमलो से स्वागत कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठा. रतनसिंह राठौर, विशेष अतिथि ठा. जयंतीलाल राठौैर, संरक्षक ठा. लाखनसिंह सोलंकी, ठा. मनोहरसिंह राठौर, ठा. विजयसिंह राठौर,, ठा. यशंवतसिंह पंवार,  उपाध्यक्ष ठा. रविराजसिंह राठौर, कोषाध्यक्ष ठा. महेन्द्रसिंह गेहलोत, कार्यालय सचिव ठा. सुरेन्द्रसिंह झाला, के अलावा वरिष्ठ समाजजन ठा. बोरी हाउस कीर्तिसिंह, डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर, ठा. सत्यनारायणसिंह सानगरा, ठा. गोपालसिंह चौहान, एवं थंादला, तलावली, रायपुरिया, पारा, कल्याणपुरा एवं वार्ड प्रभारी नवयुवक, क्षत्राणियों का आत्मीय स्वागत किया गया।


’विधायक वीरसिंह भूरिया के गाँव से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 35 से 40 कार्यकर्ता’

   

jhabua news
झाबुआ’ । मदरानी’ भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता श्यामा ताहेड, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक व मण्डल अध्यक्ष सेवा डामोर के नेत्रत्व में शनिवार को थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया के गाँव से 35 से 40 सक्रिय कार्यक्रता कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि भाजपा में शामिल होने के पूर्वा कार्यक्रताओ का कहना है की देश में वर्तमान मोदी सरकार व राज्य में मामा शिवराज की सरकार किसान और जनहितैषी सरकार है सरकार की रीती-निति को देखकर हम भाजपा में शामिल हुए है। भाजपा किसी व्यक्ति विशेष के लिए कार्य नही करती है भाजपा सदैव राष्ट्रहित और समाजहित के लिए कार्य करती आई है। हाल ही में कुछ दोनों पहले विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा किसी व्यक्ति को चप्पल से मारते हुए वीडियो सोसल मिडिया पर वायरल हुआ था जिससे वीरसिंह भूरिया की सोसल मिडिया पर काफी लोगो ने मजाक उड़ाया था अब उनके ही गाँव के एक साथ इतने सक्रिय व्यक्ति भाजपा में शामिल होने से विधायक भूरिया के लिए यह चुनावी वर्ष कितना नुकसान दायक होता है आने वाला समय ही बतायेगा। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी श्यामा  ताहेड, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, मण्डल अध्यक्ष सेवा डामोर, वल्लु भूरिया, सोमेश भूरिया सहित कई कार्यक्रता बन्धु उपस्थित थे।


त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन -2022 के निर्वाचन हेतु प्रेक्षक नियुक्त


झाबुआ, । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के  कार्यालय आदेश दिनां क 04 जून के अनुसार सचिव , मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र दिनांक 03 जून द्वारा त्रि स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन हेतु श्री एस.एस.राठौर रा.प्र.सेवा (सेवा निवृत्त) को झाबुआ जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मो. नं. 9713030989 है। श्री राठौर दिनंाक 06 जून, 2022 से 10 जून, 2022 तक जिले में रहेंगे। आपसे मिलने का समय सर्किट हाउस झाबुआ में सायं 05 से 06 तक रहेगा। आयोग के द्वारा प्रेक्षक महोदय के लिए अधिकारी /कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें ओ.पी.वनड,े जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ मो.नं. 7879805517 को लाइजनिंग का कार्य दिया गया है। इनके साथ कर्मचारी श्री सुनिल डामोर जिला पंचायत झाबुआ मो.नं. 9630708123 है। जो स्टेनों का कार्य करेंगे। उपरोक्त अधिकारी /कर्मचारी दिनंाक 06 जून, 2022 को प्रातः 9.30 बजे सर्किट हाउस झाबुआ में उपस्थित होकर उपस्थिति की सूचना उप जिला निर्वाचन अधिकारी को उनके मो.नं. 7000303626 पर रिपोटिंग करेंगे। निर्वाचन से संबंधित समस्त जानकारी स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान दल विकासखंड स्तरीय मास्टर टेªनर का प्रशिक्षण, जिला स्तरीय मास्टर टेªनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर टेªनर के द्वारा आज उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया था। मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय मास्टर टेªनर डॉ रविन्द्रसिंह, श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान, श्री हरिश कुण्डल, श्री संतोष कुमार तिवारी एवं श्री अजय कुशवाह के द्वारा प्रदान किया गया। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री सुनिल राणा, अधीक्षक भू-अभिलेख, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान श्री रविपाल मोरी एस.डी.ओ. बीसी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

  • संपत्ति विरूपण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें-कलेक्टर, डीजे यदि बजता दिखे कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत तत्काल कार्यवाही करें

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सायं सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी की वन टु वन समीक्षा की गई। संपत्ति विरूपण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। डीजे यदि बजता दिखे कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत तत्काल कार्यवाही करें। बैठक में श्री मिश्रा ने कार्मिक प्रबंधन, कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, शिकायतों का पंजीयन, उनका निराकरण आयोग के विभिन्न पोर्टल, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर की उपलब्धता, निर्वाचन की जानकारी आयोग के वेब साइड पर उपलब्ध करना, पर्याप्त कम्प्युटर, प्रिन्टर एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करना। ईव्हीएम प्रबंधन, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण यहां पर व्यवस्था प्रबंधन एवं अन्य सुविधा मतदान सामग्री के संबंध में निर्देश, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, मतगणना प्रबंधन, जिले का कम्युनिकेशन प्लान बनाना, निर्वाचन व्यय लेखा प्रशिक्षण, मीडिया मेनेजमेंट, पेड न्यूज, कोविड-19 के संबंध में प्रोटोकाल का निर्धारण, जल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, टेलीफोन व्यवस्था के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की सभी नोडल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशअनुसार समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करें। किसी भी प्रकार का सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल सूचित किया जावे। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग एवं सभी निर्वाचन में नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएमओ, सीएमओ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।


नगरीय निकाय मेघनगर के निर्वाचन 2022 व्यय लेखा संधारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोेमेश मिश्रा के द्वारा दिनंाक 04 जून को संशोधित आदेश जारी किए है। जिसमें कार्यालयीन आदेश क्रमांक 241/स्थानिय निर्वाचन दिनांक 28 मई, 2022 के कालम नं. 12 में आंशिक संशोधन करते हुए नगरीय निकाय मेघनगर के निर्वाचन -2022 के लिए पार्षद पद अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा संधारण किए जाने हेतु नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र सोलंकी लेखा अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ मो. नं. 9425192050 है। सहायक अधिकारी (1) श्री मनोज सोलंकी लेखा अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक झाबुआ मो.नं. 7580807374 (2) श्री इंदरसिंह रावत सहायक लेखा अधिकारी पीआईयू झाबुआ मो. नं. 7869275464 (3) श्रीमती सोभा चौहान सहायक लेखा अधिकारी शहरी विकास अभिकरण झाबुआ मो. नं. 9407450718 को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 07392-243319 है


झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार स्थानीय त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - 2022 के संबंध में निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज करने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । जिसका फोन नं. 07392-243319 है। जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना ई-दक्षता केन्द्र, कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में की गई है। शिकायत की सतत मानिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी श्री अम्बरीष वैद्य उपायुक्त, सहकारिता एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री डी.सी.भिडे, प्रभारी सहायक आयुक्त (अंकेक्षण) को अधिकृत किया गया है। निर्वाचन के संबंध में यह कंट्रोल रूम 24 घंटे जानकारी/शिकायत के लिए उपलब्ध रहेगा।


वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 के लिये प्रदेष की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों को इस पुरस्कार योजना में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित

    

झाबुआ। मध्य प्रदेष शासन सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेष की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रति वर्ष राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 के लिये प्रदेष की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों को इस पुरस्कार योजना में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक इकाईयों को इस पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र पर आवष्यक सहपत्रों के साथ विभागीय पोर्टल प्रक्रिया ूूूण्उचउेउमण्हवअण्पद पर आवेदन ऑनलाइन कर सकती है । आवेदन सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा स्वीकार किए जावेंगे । योजनांतर्गत निर्धारित प्रपत्र एवं अन्य आवष्यक जानकारी विभागीय पोर्टल  ूूूण्उचउेउमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है । जिलें की इच्छुक इकाईयॉ विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 जून 2022 तक प्रस्तुत कर सकती है। एक इकाई किसी एक वर्ष के लिये ही आवेदन कर सकती है । अतः ऑनलाइन आवेदन करते समय यदि कोई कठिनाई आती है, तो श्री इखलास (मैप आईटी) से उनके मोबाइल नम्बर 9174374444 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


शुक्रवार 03 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया गया

  • आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह आयोजन था, साइकिल रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

jhabua news
झाबुआ,। शुक्रवार 03 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। कलेक्टर कार्यालय से यह साइकिल रैली कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। साइकिल रैली को हरी झण्डी अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजय सिंह पंवार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री ए.एस.भिंडे के द्वारा दी गई। साइकिल रैली में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, जिला खनि अधिकारी श्री धमेन्द्र चौहान, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, जिला खेल अधिकारी श्री सलाम, जिला समन्वयक नेहरू युवक केन्द्र झाबुआ की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, एसडीओ पी.डब्ल्यू डी श्री डी.के. शुक्ला, सीईओ जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, श्रीमती प्रिति त्रिपाठी, श्रीमती संध्या कुलकरणी, सहायक अधीक्षक भू. अभिलेख सुश्री शीतल सोलंकी आदि बडी संख्या में नेहरू युवक केन्द्र के युवा उपस्थित थे। साइकिल रैली निकालने का मकसद लोगों को शारीरिक फिटनेस के लिए रोजाना साइकिल चलाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना और मोटापे, आलस्य, तनाव, चिन्ता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाना है। आम नागरिकों द्वारा साइकिल चलाने से प्रदूषण व कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आती है। सायकिल रैली कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर राजगढ नाका होते हुए गोपाल कॉलोनी से बहादुर सागर तालाब तक साइकिल रैली के इस आयोजन में मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया। नारे लगाए गए जिसमें सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो आदि लगाए गए। नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह आयोजन था।


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए, कार्यालय जनपद पंचायत झाबुआ में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई


झाबुआ, । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार रिटर्निंग आफिसर पंचायत निर्वाचन जनपद पंचायत झाबुआ के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत झाबुआ क्षेत्रान्तर्गत आनेवाली ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने तथा लोक शांति व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा बनाये रखने तथा शिकायत दर्ज एवं समस्या के निराकरण के लिये कार्यालय जनपद पंचायत झाबुआ में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। आम नागरिक त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 से संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के कंट्रोल रूप के दूरभाष क्रंमाक 07392-243050 पर अपनी शिकायत एवं समस्या को दर्ज करवा सकते है।


त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन जमा करने की स्थिति


jhabua news
झाबुआ। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र जो जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए है। जिसका समय प्रातः 10.30 से अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित था। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 01 जून, को जो फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी को जिला पंचायत के वार्डो के लिए जमा किए गए उसमें वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला के लिए श्रीमती सुनिता कुंवर, चन्द्रवीर सिंह राठौर सारंगी, वार्ड क्रमांक-14 अजजा महिला श्रीमती कलावती नारायण गेहलोत बावडी बडी, वार्ड क्रमंाक-04 अजजा मुक्त श्री दिनेश जवरसिंह कटारा रूपारेल। दिनंाक 02 जून, को जो आवेदन जमा हुए है उसमें वार्ड क्रमांक-10 अजजा महिला श्रीमती अनिता रमसू पारगी तादंलादरा, वार्ड क्रमांक-09 अजजा महिला श्रीमती निरमा बापू कटारा भेरूगढ़, वार्ड क्रमांक-05 अजजा मुक्त श्रीमती रमिला कैलाश डामोर धामनीनाना, वार्ड क्रमांक -04 अजजा मुक्त श्री अकमाल सिंह बादर डामोर भीमकुण्ड, वार्ड क्रमांक-08 अजजा महिला श्रीमती सोनल जसवन्त भाबर खजुरी, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त श्री दिनेश खुमानसिंह अमलियार छापरी, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला श्रीमती सुमित्रा राजु मेडा बेडावली, वार्ड क्रमांक-08 अजजा महिला श्रीमती बसंती कन्ना वसुनिया नाहरपुरा खिजडा। दिनांक 03 जून, को जो आवेदन जमा हुए है उसमें वार्ड क्रमांक-08 अजजा महिला श्रीमती सुषमा राजेश वसुनिया नाहरपुरा खेजडा, वार्ड क्रमांक-12 अजजा महिला श्रीमती शारदा अमरसिंह डामोर तलावपाडा रायपुरिया, वार्ड क्रमां-07 अजजा मुक्त श्री मन्नू पूनिया डामोर मोरझरी, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त श्री मानासिंह मेडा जवला मेडा कालापिपल, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त श्री लाखन सिंह थावरसिंह वसुनिया सदावा, वार्ड क्रमंाक-04 अजजा मुक्त श्री रमेश फत्ता भूरिया सदावा, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला श्रीमती पल्लवी रमेश कटारा तलावली, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला श्रीमती शीला राजू डामोर गुजरपाडा। वार्ड क्रमांक-06 अजजा मुक्त श्री जोहरसिंह मिठुसिंह सेमलिया छापरखण्डा, वार्ड क्रमांक-03 अजजा महिला कुमारी प्रियंका रूपसिंह डामोर पिथनपुर, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला श्रीमती सुशिला रूपसिंह बारिया सजेली नाहरपुरा, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त श्री मानसिंह डोलिया परमार रूपारेल, वार्ड क्रमांक-10 अजजा महिला श्रीमती रमिला बगुलसिंह भूरिया बावडीपाल, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त श्री बाबुसिंह मेसा सिंगार आम्बा माछलिया, वार्ड क्रमांक-03 अजजा महिला श्रीमती सावित्री सरदारसिंह डावर पलासडी, वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त श्री मकन सुरपाल डामोर काकनवानी द्वारा नामांकन प्रस्तुत किया गया है। दिनंाक 04 जून, को जो जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला स्तर पर आवेदन प्राप्त हुए उसमें वार्ड क्रमांक-09 अजजा महिला श्रीमती भावना संजय निनामा मकोडिया, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त श्री जोगडिया खेलजी डामोर बावडीमाफी, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला श्रीमती शारदा कुवरसिंह परमार सजेली नरसिहपुरा, वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त श्रीमती शांति राजेश डामोर काकनवानी, वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त श्री राजेश गेंदाल डामोर काकनवानी, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त श्री लाला भावसिंह गुण्डिया डुमपाडा, वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला श्रीमती ललिता कुंवर कृष्णपालसिंह गंगाखेडी, वार्ड क्रमांक-05 अजजा मुक्त श्री विजय थावरसिंह भाबर नाहरपुरा, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला श्रीमती ममता बहादूरसिंह हटिला सजेली मानिया साथ, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त श्रीमती निर्मला लाला गुण्डिया डुमपाडा, वार्ड क्रमांक-10 अजजा महिला कुमारी नेहा रमेश डामोर तोरनिया, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त श्री बहादुर नानजी हटिला भोयरा, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त श्री विक्रमसिंह वालसिंह मेडा झकेला, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त श्रीमती अल्का विक्रम मेडा झकेला, वार्ड क्रमांक-09 अजजा महिला श्रीमती कलावती मंगलसिंह पाटडी थांदला, वार्ड क्रमांक-06 अजजा मुक्त श्री कलमसिंह हाबु भाबोर ढोल्यावड, वार्ड क्रमांक-06 अजजा मुक्त श्री अर्जुन मालसिंह सिंगाड झांझरवा, वार्ड क्रमांक-05 अजजा मुक्त श्रीमती शांन्ता कांतिलाल बारिया वगईबडी, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त श्री तेरसिंह मडिया भूरिया परवट, वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला श्रीमती अंगुरबाला जगदीश शर्मा करवड, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त श्री गजेन्द्र रामचन्द्र वसुनिया छोटा बोलासा, वार्ड क्रमांक-12 अजजा महिला श्रीमती अन्नू अजमेरसिंह भूरिया मोहनकोट, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त श्रीमती कमली रालिया वाखला पानकी, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त  श्री निलेश सम्भु मीणा कुडवास, वार्ड क्रमांक-06 अजजा मुक्त श्री रकासिंह अमरसिंह भाबोर ढोल्यावड, वार्ड क्रमांक-01 अजजा महिला श्रीमती गीता शंकर भूरिया परवट, वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त श्री धिरा खेता डामोर गणेशपुरा द्वारा आज नामांकन पत्र जमा किया गया। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जून, 2022 सोमवार को प्रातः  10.30 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 07 जून, मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून, शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा नामांकन प्राप्त किए गए। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए है कि निर्वाचन के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो। उम्मीदवारों को यह भी लगना चाहिए की चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा। अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में नाम निर्देशन पत्र जो उम्मीदवार ले रहे है, उसकी सतत मानिटरिंग की जा रही है। आपके साथ कार्यालय स्टाफ श्री जान भूरिया, श्री राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री रंजित मिश्रा, श्री पाटीदार, सुश्री कुसुम कनेश आदि अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: