नयी दिल्ली, 23 जून, राज्यसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर राज्य की विकास प्रक्रिया को बाधित कर रही है। श्री खडगे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले विधायकों को सूरत में रखा और उसके बाद वह इन विधायकों को लेकर असम गई है। इन दोनों राज्यों में भाजपा का शासन है और इससे साबित होता है कि भाजपा पूरी तरह से महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने में लगी हुई है।उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी के तीनों दल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस तथा शिवसेना महाराष्ट्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और भाजपा को यह रास नहीं आ रहा है इसलिए उसने महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का काम किया है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा देश में किसी भी राज्य में गैर भाजपा सरकार नहीं देखना चाहती है इसलिए वह इस तरह से हर जगह गैर भाजपा सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि अब राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव है और इसमें उसे ज्यादा विधायकों की जरूरत है इसलिए भाजपा इस तरह का खेल खेल रही है।
गुरुवार, 23 जून 2022
महाराष्ट्र में भाजपा पैदा कर रही है राजनीतिक अस्थिरता : खडगे
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें