मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति / बुनकर सहयोग समिति / गृह निर्माण सहयोग समिति के निर्वाचन हेतु समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से जिले के सभी प्रखंडों से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मोड में बैठक आयोजित हुई। गौरतलब हो कि दिनांक 28 जून 2022 को जिले के सभी इक्कीस प्रखंडों में इस चुनाव का आयोजन होना है। इतना ही नहीं, इसी दिन मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु कड़े और स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतदान अथवा मतगणना के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान के 48 घंटे पूर्व पोलिंग पार्टी का निर्धारण कर एक दिन पूर्व सभी पोलिंग पार्टी को उनके मतदान केंद्रों पर पंहुचना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों के लिए एक रिजर्व पोलिंग पार्टी भी भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के मतों की गणना के लिए एक एक टेबल उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने उक्त मतदान एवं मतगणना की समस्त प्रक्रिया के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, सुरेंद्र राय, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती मौजूद थे।
गुरुवार, 23 जून 2022
मधुबनी : सहयोग समिति के निर्वाचन हेतु ऑनलाइन मोड में बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें