मधुबनी : भैरवा श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जून 2022

मधुबनी : भैरवा श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक

madhubani-dm-sp-meeting-shravani-mela
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले के बिस्फी प्रखंड के अंतर्गत भैरवा श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक बिस्फी प्रखंड कार्यालय के टीपीसी भवन में आयोजित की गई। गौरतलब हो कि इस वर्ष 14 जुलाई से सोमवारी मेले का आयोजन आरंभ हो रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैरवा में श्रावणी मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियों के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत के तारों को बदलने, सड़क की मरम्मती करवाने के साथ साथ अन्य सुविधाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने से सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मेले के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेंगे।  बैठक के दौरान उपस्थित मेला समिति के लोगों और जन प्रतिनिधियों द्वारा एक स्वर में यह विश्वास दिलाया गया कि मेले का आयोजन पूर्ण रूप से सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होंगे।  बैठक के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा बलहा घाट का भी निरीक्षण किया गया, जहां से कांवरिया जलाभिषेक के लिए जल भर कर लाते हैं। उन्होंने कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अपर समाहर्ता अवधेश राम, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, सुरेंद्र राय, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिस्फी, मनोज कुमार, अंचल अधिकारी, बिस्फी, श्रीकांत सिन्हा, थानाध्यक्ष विस्फी सहित मेला समिति के अध्यक्ष, सुशील यादव, एमएलसी प्रतिनिधि, मो. मोइद्दीन,  एमएलए प्रतिनिधि, राम इकबाल यादव, मुखिया भैरवा पंचायत, मो. कफील, सरपंच भैरवा पंचायत, ललन जी, सामाजिक कार्यकर्ता मो. जिउद्दीन अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: