कानपुर, दो जून, कानपुर जिले के बिल्हौर क्षेत्र में ब्रह्म नगर में एक पुलिस कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कांस्टेबल देश दीपक (30) ब्रह्म नगर में एक किराए के मकान में रहता था। बिल्हौर पुलिस थाने के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल का रक्तरंजित शव खाट पर पड़ा था। वह मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला था और 2019 से बिल्हौर में तैनात था। दीपक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि बुधवार दोपहर से उसका मोबाइल बंद है जिसके बाद पुलिस उसके मकान पर गई, मकान की कुंडी भीतर से बंद थी। बाद में पुलिस ने ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और कांस्टेबल का रक्तरंजित शव खाट पर पाया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि कपड़े से उसका गला घोंटा गया और फिर धारदार हथियार से गला रेत दिया गया। उन्होंने कहा कि फारेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है और मामले की जांच की जा रही है।
गुरुवार, 2 जून 2022
कानपुर में पुलिस कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें