मधुबनी : DM ने पंडौल प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जून 2022

मधुबनी : DM ने पंडौल प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

  • सुदूर पंचायतों में पहुंचकर चल रही कल्याणकारी योजनाओं का भी किया जाँच।

dm-madhubani-pandaul
मधुबनी, जिलाधिकारी  द्वारा  पंडौल प्रखंड के प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में  जिलाधिकारी ने पाया कि वहां के परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है।इसको लेकर उन्होने अधिकारियों एवम कर्मियों की प्रशंसा भी किया। उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों के अपने निरीक्षण में कई संचिकाओंं को ठीक प्रकार संधारित पाया परंतु कुछ के अद्यतन किए जाने की आवश्यकता बताई। उन्हें  बताया गया कि पंडौल अंचल कार्यालय के नजारत का प्रभार का कार्य अभी लंबित है। जिलाधिकारी ने उक्त प्रभार के कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण कर अनुपालन प्रतिवेदन उपस्थापित करने के निर्देश दिए हैं।  जिलाधिकारी द्वारा चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया गया।उनके द्वारा प्रखंड के श्रीपुर हाटी उत्तरी  पंचायत के वार्ड संख्या 01 एवं 04 में नल जल योजना की आपूर्ति को सही पाया। वहीं, वार्ड संख्या 09 में जल आपूर्ति बंद पाई गई।  बताया गया कि गत एक माह से मोटर जल जाने के कारण यह बंद है। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को  अविलम्ब इसे दुरुस्त करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड के सभी लाभुक परिवारों से प्रत्येक महीने तीस रुपए मात्र की राशि स्वच्छ पेय जल के समुचित प्रबंधन हेतु ली जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई सुविधाओं का यदि पंचायत स्तर पर समुचित एवं स्वावलंबी प्रबंधन किया जाए तो योजनाओं के सफलीभूत होने की दर उच्चतर स्तर पर पहुंच सकती है।  जिलाधिकारी द्वारा मोहनपुर हाटी में पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल, मधुबनी द्वारा उग्रनाथ शाखा नहर का भी जायजा लिया। स्थानीय मुखिया द्वारा बताया गया कि यदि इस स्थल पर सायफन का निर्माण किया जाए तो नजदीक के गांवों को बरसात के दिनों में जल जमाव की स्थिति से छुटकारा मिल सकती है। उन्होंने जनहित को देखते हुए कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल, मधुबनी को निर्देश दिया कि विभागीय निदेश के आलोक में इस दिशा में समुचित कदम उठाए जाएं। उक्त निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंडौल अभिजीत चौधरी सहित प्रखंड के अन्य अधिकारी व मुखिया श्रीपुर हाटी उत्तरी की मुखिया एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: