बिहार : अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तारीकरण का कार्य जारी" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जून 2022

बिहार : अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तारीकरण का कार्य जारी"

guest-teacher
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में अतिथि शिक्षकों की सेवा को विस्तारीकरण का कार्य जारी है। इसे लेकर विश्वविद्यालय में शनिवार एवं रविवार को विभिन्न विषयों की समितियों की बैठक कुलपति प्रोफ़ेसर (डाॅ.) आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में  संपन्न हुई। कुलसचिव डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय के सभी विषयों यथा भौतिकी, रसायनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं गणित तथा मानविकी संकाय के सभी विषयों यथा- हिन्दी,  संस्कृत, मैथिली, उर्दू, अंग्रेजी एवं दर्शनशास्त्र का कार्य पूरा हो गया है। सामाजिक विज्ञान संकाय के इतिहास, मनोविज्ञान एवं भूगोल का भी कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष विषयों का कार्य सोमवार को सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि कुल 176 अतिथि व्याख्याताओं का सेवा विस्तारीकरण होना है।

कोई टिप्पणी नहीं: