झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 28 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जून 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 28 जून

हार से बौखलाए प्रत्याशी ने नव निर्वाचित सरपंच का घर जलाया


jhabua-news
थांदला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ही हल्की पुल्कि वारदातों का सिलसिला शुरू हो गया था जो चुनाव परिणाम आने के बाद रंजिशों में बदलने लगा है। चुनाव लड़ने वालों को यह समझना चाहिए कि हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू है, किसी एक के नसीब में जनता जीत लिख देती है तो दूसरें को हार स्वीकार कर लेना चाहिए। यदि वे सच्चे मायने में जनता की सेवा करना चाहते है तो उवर्द्व करने के बजाय जनता में विश्वास पैदा करने की कोशिश करना चाहिए जिससे वे अगली बार सत्ता में भी आ सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला पुलिस अनुभाग के ग्राम काकनवानी पुलिस थाना अंतर्गत हरीनगर चौकी क्षेत्र के थेथम पंचायत में चुनाव परिणाम आने के बाद पराजित प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने पूर्व सरपंच व वर्तमान में नव निर्वाचित महिला सरपंच श्रीमती कपूरी रसूल भाबोर (कांग्रेस) का कच्चा कवेलू व पतरे से बनी झोपड़ी को जलाकर खाक कर दी घटना रविवार देर रात्रि की है।  सरपंच पति रसूल ने बताया कि उक्त घटना के समय घर में कोई नही था वही उसमें रखे नकदी 70 हजार रुपए व अनाज आदि अन्य समान जलकर खाक हो गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। हरी नगर चौकी प्रभारी गोविंद भामदरे ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचें व पंचनामा बनाया गया वही फरियादी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। रिपॉर्ट दर्ज नही होने से उक्त घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।


30 से ज्यादा अमरनाथ यात्रियों का स्वागत कर उन्हें स्वास्थ्य किट दी, भोला भण्डारा परिवार के सदस्य चंदनवाड़ी सेवा देने रवाना


jhabua-news
थांदला। जम्मू काश्मीर में पवित्र धाम अमरनाथ बाबा के दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है। अंचल से 30 से अधिक अमरनाथ यात्रियों का सबसे बड़ा जत्था 27 जून को जम्मूतवी एक्सप्रेस से रवाना हुआ जिसमें भोला भण्डारा परिवार के सदस्य भी थे जो चंदनवाड़ी में लग रहे लंगर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। भोलें भण्डारा परिवार के पवन नाहर, श्रीमंत अरोड़ा, तुलसी भाई महते, महेश नागर, राजू धानक, नीरज सोलंकी, राजेश डामोर, मोहन यादव, आत्माराम शर्मा, समकित तलेरा, मनोज उपाध्याय आदि ने मोहनखेड़ा तीर्थ पेड़ी मेघनगर के संचालक आर.के. शुक्ला, मेघनगर जीआरपी थाना प्रभारी पवन गोस्वामी, एएसआई आर. सी. मचार के आतिथ्य में तीर्थ यात्रा जाने वालें वरिष्ठ सदस्य ईश्वर भाई राठौड़, प्रकाश राठौड़, मनोज वर्मा, धनकुंवर राठौर, हितेश राठौर, शालीनी राठौर मनोज वर्मा, मधु वर्मा,नरेंद्र सोनी, माधुरी सोनी आदि का पुष्प हार पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए सभी को स्वास्थ्य किट भेंट की।  उल्लेखनीय है कि दो वर्ष के कोरोना संक्रमण के बाद एक बार पुनः अमरनाथ यात्रा प्रारम्भ हो गई है जो 30 जून से 14 अगस्त तक चलेगी। सभी भोलें भक्तों में बाबा बर्फानी के दर्शन का अपार उत्साह है वही धारा 370 हटने के बाद यह पहली यात्रा होने से वहाँ वादियों में देश सेवा में लगे सभी बीएसएफ के जवानों का हौसला बढ़ाने व हिमालय की वादियों में तिरंगा लहराने भारत माता के जयकारों के साथ यात्री जाते है, जिससे जम्मू काश्मीर में बसे सभी देशवासियों में राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार होने के साथ अखण्ड भारत में अमन व शांति का वातावरण निर्मित हो।


पहले चरण के मतदान में कांग्रेस का बोलबाला जिला पंचायत के  प्रथम चरण में 3 कांग्रेस 1 जय स समर्थित  2  भाजपा प्रत्याशियों की जीत।’                                                      

  

झाबुआ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले मैं ग्रामीण जनता  के बीच पहले चरण के  चुनाव समाप्त होने पर परिणाम को लेकर चर्चा चल रही है उल्लेखनीय है कि झाबुआ जिले में 375 पंचायत है करीब 820 गांव में 6 जनपद है झाबुआ, राणापुर, रामा ,मेघनगर ,थांदला ,पेटलावद जिले की  जनपद पर 114 जनपद सदस्य वार्ड है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 87000 है झाबुआ जिले में दो चरण में मतदान होना है जिसमें से प्रथम चरण का मतदान  संपन्न हुआ जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की विजय हुई है जिला पंचायत के कुल 6 वार्डों में चुनाव हुआ जिसमें पेटलावद विधानसभा के वार्ड क्रमांक 12, 13 ,14 में मतदान हुआ जिसमें से वार्ड 14 पर विक्रम वालसिंह मेड़ा ने 2200 मतों से जीत हासिल की और वार्ड 12 में शारदा डामोर को हार का सामना करना पड़ा और वार्ड क्रमांक 13 की बात करें तो यहां अभी भी पेच फंसा हुआ जहां पर कांग्रेस से चंद्रवीर सिंह राठौर  को हार का सामना करना पड़ा और भाजपा से कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी ओर जयस प्रत्यासी के बीच  पेंच फसा है भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है  ओर जयस अपनी जीत का जनता परिणाम का इंतजार कर रही है ।   अब बात थांदला विधानसभा की करे तो वहां भी 3 वार्ड में जिला पंचायत चुनाव थे जिसमें से दो वार्डो पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया और एक वार्ड पर जयस समर्थित प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया जिसमें वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस प्रत्याशी शांति राजेश डामर ने जीत हासिल की ओर वार्ड क्रमांक 8 से सोनल जसवंत सिंह भाभर कॉन्ग्रेस ने जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 9 से जयस समर्थित प्रत्याशी रेखा निनामा ने जीत हासिल की सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को  पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल  भूरिया  वीर सिंह भूरिया  वाल सिंह मीणा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष रुपसिंग सिंह डामोर , जिला उपाध्यक्ष हनुमंत्त सिंह डाबड़ी , यु .का प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश मुथा यामीन शेख प्रवक्ता साबिर फिटवेल जयराज भट्ट आदि नेताओं ने प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की जिला कांग्रेस को पूर्ण विश्वास है कि जिला पंचायत के बाकी बचे 8 वार्डों में भी कांग्रेश के प्रत्याशी ही विजय होंगे इसके साथ ही जिला पंचायत पर कांग्रेस का ही कब्जा रहेगा।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन मेघनगर क्षेत्र में सामग्री वितरण होने वाले स्थल कां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया


jhabua-news
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा आज त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र मेघनगर के मतदान दलो को सामग्री वितरण स्थल का अवलोकन किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। दिनंाक 30 जून को यहां पर मतदान दलो को सामग्री का वितरण किया जाएगा जो प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। सामग्री वितरण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मेघनगर में किया जाएगा। इस क्षेत्र में 01 जुलाई को मतदान होगा। जो प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक होगा। श्री मिश्रा ने इस क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार श्री रविन्द्र चौहान, प्राचार्य श्री दिलीप नायक, मण्डल संयोजक श्री दिपेश सोलंकी एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में नियुक्त सेक्टर मजिस्टेªट की समीक्षा बैठक


झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर में नियुक्त सेक्टर मजिस्टेªट एवं सेक्टर आफिसर की समीक्षा बैठक आयोजित थी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना, एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन एवं समस्त सेक्टर मजिस्टेªट एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षक श्री लोकेन्द्र चौहान, एवं श्री हरिश कुण्डल उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा सेक्टर मजिस्टेªट को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों को बताया गया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्टेªट के पास जिला स्तर, जनपद स्तर एवं पुलिस से संबंधित सभी आवश्यक मोबाईल नंबर साथ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी, पी1, पी2, पी3 किसी का भी संदेश आए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें एवं मोबाईल से भी संम्पर्क करे। कम्युनिकेशन प्लान में दिए गए मोबाईल नंबर से सतत सम्पर्क में रहे। किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल अपने से वरिष्ठ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत से सम्पर्क करें। पीठासीन अधिकारी की किसी समस्या का तत्काल निराकरण सर्वोच्चय प्राथमिकता के आधार पर करें। आपके पास मजिस्टेªट की शक्तियां प्रदान की गई है। किसी भी प्रकार का कानून उल्लघंन हो रहा हो तत्काल संज्ञान में ले। सेक्टर मजिस्टेªट एवं सेक्टर आफिसर को उनके दायित्व एवं कर्तव्य के लिए जिला स्तर पर नियुक्त प्रशिक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान एवं श्री हरिश कुण्डल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। श्री मिश्रा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में आपकी अहम भूमिका है स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन हो मेरी ओर से आप सभी को शुभकामना।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित मतदान केन्द्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे-कलेक्टर

  • निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था के का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करें- पुलिस अधीक्षक

jhabua-news
झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज 28 जून, को निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनू डाबर, एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया, एसडीओपी थांदला श्री आर एस राठी, समस्त तहसीलदार, समस्त थाना प्रभारी टीआई, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि पंचायत निर्वाचन पेटलावद एवं थांदला में हुए निर्वाचन में जिस क्षेत्र में हमारी कमी रह गई है उन्हें चिन्हित करें और आगामी पंचायत निर्वाचन  झाबुआ, थांदला, मेघनगर एवं राणापुर में वह कमी हम दूर करें और जो बेहतर व्यवस्था की गई थी उन्हें भी चिन्हित करें। मतदान केंद्र पर केवल पीठासीन अधिकारी के पास भी मोबाइल हो यह व्यवस्था देख ले । मतदान केंद्र पर 100 मीटर अंदर अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधियां संचालित ना हो और ना ही कोई इसके अंदर आए मतदान करने के तुरंत बाद यहा से हटा दिया जाए। व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही कानून का उल्लंघन  हो तो  तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार अव्यवस्था मतदान केंद्रों पर नहीं हो। कानून व्यवस्था के लिए निरंतर भ्रमण करें एवं हुटर का भी इस्तेमाल करें। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का भय न हो जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष शान्तिपूर्ण एवं स्वच्छ निर्वाचन के लिए आवश्यक कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। इसमें महिलाओं की भी ड्îूटी लगाई जाएगी। मतदान दलो को समय पर रवाना किया जाए जिससे वे समय पर अपने मतदान केन्द्र पर पहुच जाए और सारे दस्तावेज की एक बार पूनः जांच करले एवं निर्धारित प्रारूप को व्यवस्थित करले। मतदान केन्द्र पर यह स्पष्ट कर दे कि किसी भी उम्मीदवार के जो एजेंट नियुक्त किए है मतदान केन्द्र के अंदर मोबाईल नहीं ले जाए। कम्युनिकेशन रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर मजिस्टेªट एवं एसडीओपी में निरंतर होता रहे कही भी कम्युनिकेशन गेप न हो, सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाए, व्यवस्था चाक चोबंध हो, पुलिस कर्मी जो लगे है उन्हे पर्याप्त प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। बारिश का विशेष ध्यान रख आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्र पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी ने बताया कि कम्यूनिकेशन प्लान जारी कर दिया जाएगा। अफवाह फैलने पर पहले कर्न्फम करें। सभी समन्वय से काम करें। एक दूसरे के निरंतर सम्पर्क में रहे, पुलिस बल हेल्मेट एवं बलवाड्रील के साथ रहे। हर पुलिस थाने में पर्याप्त पुलिस बल रिजर्व में रहेगा। वाहनों में जो पुलिस के साथ है या रिटर्निंग अधिकारी है या तहसीलदार है वाहन में हुटर का प्रयोग करें। पत्रकारों को दिया गया प्रवेश पत्र के आधार पर ही उसमें दिए गए निर्देश अनुसार ही कार्यवाही करने की व्यवस्था हो। मतदान केन्द्र के पास वाहन नहीं खडा करें। 100 मीटर के बाहर की वाहन खडा करें। इस बैठक में मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान के पश्चात निर्मित होने वाली चुनौतियों को चिन्हित करना, कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अस्त्रों-शस्त्रों पर प्रतिबंध तथा विस्फोटक पदाथो की सघंन चेकिंग, असामाजिक तत्वों की धरपकड़, शराब की बिक्री पर प्रतिबंध, निर्वाचन की घोषणा के साथ विशेष अभियान के तहत गत निर्वाचनों में निर्वाचन अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने, नये शस्त्रों पर लायसेंस जारी करने पर रोक, प्रतिदिन की कार्यवाही की प्रगति आर.आ.े के माध्यम से डी.ई.ओ. को भेजी जाए जो आयोग को भेजेगे, 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी करना व पालन करवाना, लायसेंसधारियों एवं उनकी दुकानों की जांच, लम्बीत निर्वाचन अपराधों के न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही, शिकायतों की त्वरित जांच एवं निराकरण, एस.सी.एस.टी.एक्ट के अपराधों को सूचीबद्ध करना आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। श्री मिश्रा के द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं एवं प्रतिबधात्मक आदेश जारी किए गए जिसमें नाम निर्देशन प्रात्ति स्थलों से 100 मीटर के दायरे में धारा-144 का लागू किया जाना, अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं जमा कराया जाना, रैली, जुलूसों, सभाओं का विनियमन आदेश, मतदान समाप्ति समय से पूर्व पड़ने वाली 48 घण्टे की अवधि से मतदान दिनांक को सम्मिलित करते हुए ऐसे व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर करना जो मतदाता नहीं है परंतु इस आदेश को बीमार व्यक्ति, दूध व अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री वालों को छुट दी जा सकती है। प्रेक्षकों के मोबाईल नंबर, निवास एवं भ्रमण कार्यक्रम का विस्तृत प्रचार-प्रसार करें। इसके अतिरिक्त प्रभारी डीएसपी स्तर का अधिकारी इसकी सतत मानिटरिंग करें। आदर्श आचरण संहिता का शक्ति से पालन करें। निरंतर वाहनों की चेकिंग पिटोल बार्डर, राजस्थान बार्डर की सतत मानिटरिंग करें। बल्नरेबिलिटी मेपिंग करें। क्रिटीकल मतदान केन्द्र का निर्धारण के मापदण्ड अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। अन्त में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को शुभकामना एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।


मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु शहरी ए.एन.एम. की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

        

झाबुआ,। वर्षाकाल में मौसमी बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुन्या रोग के अधिक प्रसार की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जिला झाबुआ के कक्ष में मुख्य चिकित्सा एंव स्वा. अधिकारी झाबुआ डॉ.जे.पी.एस.ठाकुर की अध्यक्षता में डेंगू,मलेरिया,चिकुनगुन्या रोग के नियंत्रण, एंव मौसमी बीमारियो के प्रसार की रोकथाम हेतु कार्ययोजना के संबंध में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया । कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी श्री दिनेश्वर सिंह सिसोदिया,जिला व्हीबीडी सलाहकार श्री जितेन्द्र बघेल, सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलौई एंव समस्त शहरी ए.एन.एम. उपस्थित रही । डॉ.ठाकुर,मु.चि.एंव स्वा.अधिकारी झाबुआ द्वारा समस्त शहरी क्षैत्र की ए.एन.एम. के कार्य का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से भ्रमण कर बुखार रोगियों की खोज कर जांच एंव उपचार कार्य समयसीमा में करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें । अपने भ्रमण के दौरान पर्याप्त मात्रा में मलेरिया निरोधक औषधि की उपलब्धता एंव घर-घर जाकर लार्वा सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया । कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी श्री सिसोदिया द्वारा भी शहरी ए.एन.एम. को अपने भ्रमण के दौरान बीमारीयों के नियंत्रण हेतु आवश्यक सुझाव एंव भारत सरकार की राष्ट्रीय दवा नीति-2013 के अनुरूप मलेरिया बुखार रोगियों के ईलाज देने के संबंध में निर्देशित किया । भ्रमण के दौरान अपने घरों में मच्छर जाली लगवानेें, रात एंव दिन को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई ,अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देने,घरों के छतों पर बेकार टायर, फुलदान,गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देने एंव जमा हुए पानी को निकाल देंनें हेतु शहरीवासियों को प्रेरित किये जाने की सलाह दिये जाने हेतु निेर्देशित किया गया । 


झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए सेक्टर मजिस्टेªट की नियक्त


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर में निर्वाचन के लिए जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराये जाने के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र क्रमांक-एफ-42-च्छ-01/2021/तीन /103 दिनांक 15/06/2022 एवं म.प्रत्र शासन विधि और विधायी कार्य विभाग की अधिसूचना क्रमांक 2250/2022/21-ब (दो) दिनांक 15/06/2022 के परिप्रेक्ष्य में विकासखण्ड झाबुआ, रामा, रानापुर, मेघनगर, थांदला, एवं पेटलावद जिला झाबुआ हेतु विशेष कार्यापालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदत्त कर निम्नांकित अधिकारियों को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है जनपद पचंायत झाबुआ ं श्री व्ही के पवार, कार्यपालन यंत्री मो.9425102123 लोक निर्माण विभाग झाबुआ, संबंधित क्षेत्र 175 से 187 एवं 247, श्री बीके राठी, कार्यपालन यंत्री मो.9424006248 जन संसाधान विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 56 से 64 एवं 237,238, श्री नगीनसिंह रावत उपसंचालक मो.7697386565 कृषि विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 51 से 55 एवं 189 से 194, श्री विरेनसिंह इसकिया महाप्रबंधक मो.9425046589 उद्योग विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 197 से 224, श्री संजय कुमार सोलंकी सहायक सांख्यिकी अधिकारी मो.9425969867 जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 188 एवं 195,196,198,211 से 217 श्री विलसन डावर उपसंचालक मो. 7089644100 पशु चिकित्सा विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 48 से 50 एवं 154,155,208,209,210,239,156,207, श्री मुकुल त्यागी जिला आपूर्ति अधिकारी मो.9826085092 आपूर्ति विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 38 से 42 एवं 218,से 221 तक श्री अजय चौहान सहायक संचालक मो.9669766444 उद्यानिकी झाबुआ संबंधित क्षेत्र 222,223,225 से 234 तक, श्री आई. एस. तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख मो.9425188028 कृषि विज्ञान केद्र झाबुआ संबंधित क्षेत्र 1 से 5 तक एवं 21 से 23 एवं 235,236, श्री सुनिल कुमार चौहान सहायक सांख्यिकी अधिकारी मो.9424805861 जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 6 से 14 एवं 18,19,20 तक, श्री जी.पी. ओझा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मो. 7354119933 शिक्षा विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 43 से 47 एवं 65 से 70 तक, श्री प्रकाश चंद्र मंदारिया, उप यंत्री मो. 9424592870 प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना झाबुआ संबंधित क्षेत्र 24 से 27 एवं 71से 75, 241 तक, श्री राधुसिंह बघेल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मो. 9630662451 जिला महिला सशक्तिकरण विभाग झाबुआ, संबंधित क्षेत्र 76 से 78 एवं 83 से 89 तक, श्री नारायण बारिया सहायक यंत्री मो. 9425438612 जल संसाधन विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 15 से 17 तक 35 से 37 एवं 79 से 82, 90,91,240 तक, श्री मोहन सिंह गरवाल प्राचार्य मो. 9755898352 आईटीआई झाबुआ संबंधित क्षेत्र 28 से 34 एवं 104 से 108 तक, श्री सी.एस.चौहान प्राचार्य मो. 9424061657 शा.क.मा.वि.झाबुआ संबंधित क्षेत्र 92 से 103 एवं 242, 243 तक, डॉ. के.एस.चंदेल प्राचार्य मो. 9926872929 एपीजे अब्दुल कलाम यूआईटी झाबुआ संबंधित क्षेत्र 109 से 116 एवं 121,122,244 तक, श्री दिलीप सोलंकी सहायक मत्स्य अधिकारी मो. 9752260859 मत्स्य पालन विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 125 से 135 एवं 245 तक, श्री विक्रमसिंह रावत अनुविभागीय अधिकारी मो. 9630565825 कृषि विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 117 से 120, 123,124, 136से 140 एवं 152,153 तक, श्री राहुल सुर्यवंशी सहायक यंत्री मो. 8839147006 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ संबंधित क्षेत्र 141 से 147,150,151,159 से 162 तक, श्री संजय कलेश श्रमपदाधिकारी मो. 94074805517 श्रमविभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 148, 149,157,158,163 से 166, 172 से 174, 246 तक, श्री शंकर कनेश खनिज निरीक्षक मो 8982244613 खनिज विभाग झाबुआ संबंधित क्षेत्र 167 से 171 तक, श्री रविन्द्र सिसोदिया, प्रभारी प्राचार्य मो. 9425192289 शा.उ.मा.वि.रा.झाबुआ संबंधित क्षेत्र रिजर्व,  जनपद पचंायत रामा श्री लक्ष्मणसिंह बारिया उपयंत्री मो.7746201958 जनपद रामा संबंधित क्षेत्र 114 से 119, 123 से 125, 130 से 133, 138 से 140 तक, श्री लक्ष्मणसिंह बघेल उद्यान अधिकारी मो. 8685037176 उद्यानिकी रामा संबंधित क्षेत्र 104 से 113, 120 से 122, 141 से 143 तक, श्री भुपेन्द्र भरपोडा उपयंत्री मो. 9893201591 जनपद रामा संबंधित क्षेत्र 16 से 19, 66 से 69, 78 से 82, 86 से 88 तक, श्री मनु चौबे उद्यान अधीक्षक मो. 9424557954 उद्यानिकी विभाग रामा संबंधित क्षेत्र 83 से 85, 70 से 77, 134 से 137 तक, श्री गजेन्द्र राठौर बीसीएसबीएम मो. 7987963595 जनपद पंचायत रामा संबंधित क्षेत्र 40 से 49, 126 से 129तक, श्री महेश सोलंकी बीआरसी मो. 8085403338 बीआरसी कार्यालय रामा, संबंधित क्षेत्र 50 से 54, 26 से 31, 61 से 65 तक, श्री आशुतोष मलहोत्रा उपयंत्री मो. 9926679033 जनपद पंचायत रामा संबंधित क्षेत्र 20 से 25, 35 से 39, 98 से 103 तक, श्री अरूण मण्डलोई उपयंत्री मो. 7509017022 लोक निर्माण विभाग संबंधित क्षेत्र 89 से 97, 196 से 198 तक, श्री महेश चौहान बीसी पीएमएव्हाय मो. 932209270 जनपद पचंायत रामा संबंधित क्षेत्र 1 से 3, 174से 177, 193 से 195 तक, श्री अश्विन चौहान पशु चिकित्सा अधिकारी मो. 9039821648 पशु चिकित्सा रामा संबंधित क्षेत्र 4 से 8, 189 से 192, 164, 165 तक, श्री शेलेन्द्र चौहान उपयंत्री मो. 9630814580, जनपद पंचायत रामा संबंधित क्षेत्र 9 से 11, 55 से 60, 169 से 173 तक, श्री ज्वाला सिंगाड ग्रा.कृ.वि.अधिकारी मो. 9179063745, कृषि विभाग रामा संबंधित क्षेत्र 154 से 163, 185, 186 तक, श्री दिनेश चंद्र रावत मो. 9425495651 प्राचार्य आईटीआई रामा संबंधित क्षेत्र 147 से 153, 166 से 168, 181 से 184 तक, श्री दिलीप चौहान उपयंत्री मो. 9685037176 जनपद रामा संबंधित क्षेत्र 12,13, 144 से 146, 187, 188 तक। श्री मनिष चौहान पशु चि. अधिकारी मोे. 8085825916 पशु चिकित्सालय रामा संबंधित क्षेत्र 14,15,32,33,34,178,179,180 तक, श्री आषिश आजाद जेएसओं खाद्य विभाग रामा रिजर्व। जनपद पचंायत राणापुर श्री हरिसिंह चौहान आरएईओं मो. 9752037903 कृषि विभाग राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन नागनखंडी रतना भाग 1, प्रा.शा.भवन नागनखंडी पुंजा प्रा.शा.भवन पाडलझोसा, पंचायत भवन लम्बेला, प्रा.शा.भवन लम्बेला, सामुदायिक भवन लम्बेला, प्रा.शा.भवन रेतालुंजा भाग 1 (दक्षिण), प्रा.शा.भवन रेतालुंजा भाग 2 (उत्तर), प्रा.शा.भवन नागनखेडी पुंजा अतिरिक्त कक्ष मा.शा. भवन रेतालुंजा, आगनवाडी भवन भीमा फलिया लम्बेला, कनिष्ठ मा.वि. लिम्बा फलिया लम्बेला, श्री महेश कदम उपयंत्री मो. 9179200382 जनपद पंचायत राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन भाग 1 (उत्तर), कुन्दपुर प्रा.शा.भवन भाग 2 (दक्षिण) कुन्दनपुर, कन्या प्रा.शा.भवन कुन्दनपुर, प्रा.शा.भवन सुरडिया भाग 1 (पूर्व) कनिष्ठ प्रा.शा.भवन कालिया फलिया सुरडिया पंचायत भवन सुरडिया, प्रा.शा.भवन गवसर भाग 1 (उत्तर), प्रा.शा.भवन गवसर भाग 2 (दक्षिण), बा.प्रा.शा. भवन कुन्दनपुर, प्रा.शा.कालियोट फलिया सुरडिया। श्री राकेश सोनी खण्ड शिक्षा अधिकारी मो. 8435126869 वि. ख. राणापुर संबंधित क्षेत्र दोतड़ प्रा.शा. भवन दोतड़ भाग 2 (दक्षिण), मा.वि.वडलि फलिया दोतड़ कनिष्ठ प्रा.शा.भवन सालेडा फ. दोतड़ प्रा.शा. भवन बुधाशाला आगनवाडी भवन बुधाशाला प्रा.शा. भवन नाड प्रा.शा. भवन पुंजारा फलिया बुधशाला मा.शा.भवन कक्ष क्र. 2 दोतड़। श्री गोविंद चौहान उपयंत्री मो. 8770439600 जनपद पंचायत राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा. भवन भाण्डाखेडा प्रा.शा. भवन अतिरिक्त कक्ष भाण्डाखेडा नविन मा.वि.नाहारपुरा भाण्डाखेडा भाग 1 नविन मा.वि.नाहारपुरा भाग 2 शा. भवन आई.टी.डी.पी. भगत फलिया गलती मा.शा.भवन गलती प्रा.शा.भवन माण्डलीलालजी, प्रा. शा. भवन खेडा। डॉ. गोविंद मूवेल सहायक प्रभारी प्राचार्य मो. 9993163477 शा.मा.वि.राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन भाग 1 पूर्व प्रा.शा.भवन भाग 2 पश्चिम प्रा.शा.भवन सोतिया कालू प्रा.शा.भवन भाग 1 उत्तर कंजावानी खास प्रा.शा.भवन भाग 2 दक्षिण कंजावानी खास प्रा.शा.भवन भाग 3 पूर्व कंजावानी खास प्रा.शा.भवन भाग 4 पूर्व कंजावानी खास, कनिष्ठ प्रा.शा.भवन कंजावानी खास प्रा.शा.भवन कंजावानी मिर्चा मा.शा. भवन कंजावानी मिर्चा। डॉ विजय ग्रेवाल सहायक प्राध्यापक मो. 9827241190 शा.मा.वि.राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन माण्डलीनाथू सामूदायिक भवन माण्डलीनाथू, प्रा.शा.भवन सोतियाजालम, प्रा.शा.भवन अतिरिक्त कक्ष सोतियाजालम, प्रा.शा.भवन कुशलपुरा, प्रा.शा.भवन निचवास फलिया कुशलपुरा, प्रा.शा.भवन ससापुरा, प्रा.शा.भवन बूचाडुंगरी, प्रा.शा.भवन बूचाडुंगरी अतिरिक्त कक्ष, प्रा.शा.भवन अतिरिक्त कक्ष कुशलपुरा। श्री अरविंद नायक प्राचार्य मो. 8120280192 हाईस्कूल मोरडुंडिया संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन छागोला उत्तरीभाग, प्रा.शा.भवन छागोला दक्षिणभाग, प्रा.शा.भवन भाग 1 उत्तर जुनागॉव, मा.वि.भवन जुनागॉव, शा.हाईस्कुल भवन भाग 1 पश्चिम अंधारवड, ई.जी.एस. शाला उच्चवास फलिया खेडाअंधारवड, प्रा.शा. अतिरिक्त कक्ष नाथिया फलिया छागोला। श्री डी.सी.सेन्चा वरिष्ठ कृषि वि. अधिकारी मो. 9669663457 कृषि विभाग राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन समोई भाग 1, मा.शा.भवन समोई, हाईस्कुल भवन समोई पुर्वी भाग, हाईस्कुल भवन समोई पश्चिम भाग, प्रा.शा.भवन ढ़ाकनितलाई, मा.शा.भवन खेरमाल भाग 1, प्रा.शा.भवन खपेडीयामाल, प्रा.शा.भवन बालदीमाल, हाईस्कूल समोई भाग 3, मा.शा.भवन भाग 2। श्री मनिष पंवार प्रभारी प्राचार्य मो.9425436604 हाईस्कूल बन प्रा.शा.भवन डाबतलाई भाग 1, मा.शा.भवन डाबतलाई, प्रा.शा. टांडी, प्रा.शा.भवन उबेराव, पंचायत भवन उबेराव, प्रा.वि. वागवा, प्रा.शा.भवन धामनी नाना, प्रा.शा.भवन धामनीनाथ, प्रा.शा.भवन धामनीकुका। श्री देवेन्द्रसिंह ठाकुर उपयंत्री मो. 9977160098 जनपद पंचायत राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन भूतबयडा, , प्रा.शा.भवन थूवादरा, प्रा.शा.भवन धामनीचमना, प्रा.शा.भवन कालापान भाग 1 पश्चिम, मा.शा. भवन कालापान, प्रा.शा.भवन अतिरिक्त कक्ष कालापान, प्रा.शा.भवन भूतबयडा कक्ष क्र. 1, प्रा.शा.भवन थूवादरा कक्ष क्र.1 शा.हाईस्कूल धामनीचमना। श्री राजेन्द्र गुप्ता उपयंत्री मो. 9424088656 जनपद पंचायत राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन पाडलवा भाग 1 उत्तर, प्रा.शा.भवन पाडलवा भाग 2 दक्षिण, मा.शा.भवन पाडलवा भाग 2 दक्षिण, प्रा.शा.भवन भाग पश्चिम मातासूला छोटा, प्रा.शा.भवन मातासूला छोटा अतिरिक्त कक्ष पूर्वी भाग, प्रा.शा.भवन मातासूला बडा भाग 1 उत्तर, प्रा.शा.भवन मातासूला बडा दक्षिण भाग, ग्रामीण सचिवालय भवन मातासूला बडा। श्री अमनसिंह भूरिया उपयंत्री मो. 9630402541 जलसंसाधन राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन सेटेलाईट झाझरवा, प्रा.शा.भवन सरदारपुरा, मा.शा.भवन चोरमाण्डली, प्रा.शा.भवन चोरमाण्डली, प्रा.शा.भवन सनोड, प्रा.शा.भवन छायन सेमलखेडी, प्रा.शा.भवन झाझरवा कक्ष क्र.1 मा.शा.अतिरिक्त कक्ष सरदारपुरा, प्रा.शा.भवन छायन सेमलखेडी उत्तरीभाग, प्रा.शा.भवन चारमाली, मा.शा.भवन स्कूल सनोड। श्री जामसिंह मूवेल परियोजना अधिकारी मो.9770016877 म.बा.वि.राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन करवांदी, सेटेलाईट प्रा.शा.भवन कहूडा, प्रा.शा.भवन मोरडंूडिया भाग 1 पश्चिम, प्रा.शा.भवन छायन खुर्द, प्रा.शा.भवन खेडामाछलीयाझीर, प्रा.शा.भवन ढढोरी, ई.जी.एस.शाला.निचवास फलिया माछलियाझीर, प्रा.शा.भवन माछलियाझीर, प्रा.शा.भाग 2  मोरडंूडिया। श्री रविन्द्र सिसोदिया उपयंत्री मो. 9425932742 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राणापुर संबंधित क्षेत्र कनिष्ठ प्रा.शा.भवन कडिया, प्रा.शा.भवन चूई, मा.शा.भवन चूई, प्रा.शा.भवन भूतखेडी पिपला फलिया, आंगनवाडी भवन भूतखेडी बच्चु फलिया, प्रा.शा.भवन बन भाग 1 उत्तर, प्रा.शा.भवन बन भाग 2 दक्षिण, मा.शा.भवन उत्तर, शा.हाईस्कूल बन, प्रा.शा.भवन दक्षिण भाग पुजाराफलिया बन, मा.वि.भुतखेडी पिपलाफलिया। श्री डी.एस.सिसोदिया आर.ए.ई.ओ.मो.9425549581 कृषि विभाग राणापुर संबंधित क्षेत्र नवीन प्रा.शा. ढोलीफलिया भूरीमाटी, प्रा.शा.भवन मालीपुरा, प्रा.शा.भवन डूंगरा, अतिरिक्त कक्ष प्रा.शाला पूलावा, पंचायत भवन पूलावा, प्रा.शा.भवन धामनी कटारा, मा.वि.भवन धामनीकटा, प्रा.शा.भवन भूरीमाटी कक्ष क्र.2 आंगनवाडी आंबाकुआ। श्री विजय डावर आर.ए.ई.ओ. मो. 8085054141 कृषि विभाग राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन टीकडीबोडीया, प्रा.शा.भवन छापरी, प्रा.शा.भवन टीकडीजोगी, हाईस्कूल भवन बगई बडी पूर्वी, हाईस्कूल भवन बगई बडी पश्चिम, प्रा.शा.भवन बगईछोटी, प्रा.शा.भवन सजवानी बडी, प्रा.शा.भवन भुतफलिया, मा.शा.भवन टीकडीबोडीया प्रा.शा.भवन छापरी कक्ष क्र.1। श्री ठाकुरसिंह चौहान आर.ए.ई.ओ. मो. 7869850871 कृषि विभाग राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन खडकुई, प्रा.शा.भवन बोहराफलिया खडकुई, प्रा.शा.भवन वागलावाट, कन्या आश्रम भवन वागलावाट, प्रा.शा.भवन बडलीपाडा, पंचायत भवन स्कूल फलिया खडकुई, मा.शा.भवन बडलीपाडा, मा.शा.भवन स्कूलफलिया वागलावाट। श्री विजय कुमार पहाडे क्रिडा अधिकारी मो. 8770700834 शा.महा.राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन भोडली, सामुदायिक भवन भोडली, प्रा.शा.भवन सारसवाट, मा.शा.भवन ढोल्यावड भाग 1 पूर्व, नवीन प्रा.शा. राठफलिया ढोल्यावाड, प्रा.शा.भवन तडवीफलिया, प्रा.शा.भवन छापरखण्डा पूर्वी, प्रा.शा.भवन छापरखण्डा पश्चिम, प्रा.शा.भवन भोरकुण्डीया, मा.शा.भवन भोरकुण्डीया, मा.शा.भवन सारसवाट, मा.शा.भवन भाग 2 ढोल्यावाड। श्री अर्पित हटिला उपयंत्री मो. 9179616074 नगरपरिषद राणापुर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन डिग्गी, मा.शा.भवन डिग्गी, प्रा.शा.भवन अगेरा, अतिरिक्त कक्ष गामड फलिया, मा.शा.भवन मोहनपुरा भुरका, प्रा.शा.भवन परतली, प्रा.शा.भवन चुलियाबडी प्रा.शा.भवन डिग्गी अतिरिक्त कक्ष तडवी फलिया, प्रा.शा.भवन केथोलिया फलिया डिग्गी, प्रा.शा.भवन क्र. 2 डंुगरीफलिया अगेरा, प्रा.शाला पुजारा फलिया अतिरिक्त कक्ष अगेरा। प्रो. भारती वास्केल सहा.प्रा. मो. 9589837801 शा.मा.वि.राणापुर संबंधित क्षेत्र रिजर्व। प्रो. माया बकोरिया सहा.प्रा. मो. 7723878795 शा.मा.वि.राणापुर संबंधित क्षेत्र रिजर्व। श्री कन्हैयालाल सोलंकी प्रभारी प्राचार्य मो. 9407105617 बा.उ.मा.वि.राणापुर संबंधित क्षेत्र रिजर्व। जनपद पचंायत मेघनगर श्री एनएस नायक प्रभारी प्राचार्य मो. 9425152152 बा.उ.मा.वि. मेघनगर संबंधित क्षेत्र नवीन आंगनवाडी भवन ढेबर खास, प्रा.शा. ढेबर, प्रा.शा. भवन ढेबर 2, प्रा.शा.भवन चरेल कक्ष 1, प्रा.शा.भवन चरेल कक्ष 2, प्रा.शा.भवन तोरनिया, प्रा.शा.भवन अतिरिक्त कक्ष तोरनिया, प्रा.शा.भवन बावडीपाल, अतिरिक्त प्रा.शा. भवन बावडीपाल, प्रा.शा.भवन चोखवाडा, प्रा.शा.भवन चोखवाडा कक्ष 2, सामुदायिक भवन चोखवाडा, प्रा.शा.भवन चोखवाडा कक्ष 3। श्री सुरेश गौड पशु चिकित्सा अधिकारी मो. 9993362222 पशु चिकित्सालय मेघनगर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन गुवाली कक्ष 1, प्रा.शा.भवन गुवाली कक्ष 2, पंचायत भवन गुवाली, प्रा.शा.अर्जुन फलिया गुवाली, , प्रा.शा.भवन बाण्डीसेरा, ई.जी.एस.शाला भवन अतिरिक्त कक्ष प्रा.शा.तुमडिया, प्रा.शा.भवन बाण्डीबार, प्रा.शा.भवन केलकुआ, मा.शा.भवन दोतड, प्रा.शा.भवन सातसेरा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन सातसेरा कक्ष 2। डॉ. राकेश कुमार वर्मा प्रभारी प्राचार्य मो. 9993420126 शा.महा.वि.मेघनगर संबंधित क्षेत्र , प्रा.शा.भवन आमलियामाल कक्ष 1, प्रा.शा.भवन आमलियामाल कक्ष 2, प्रा.शा.भवन तलाई कक्ष 1, प्रा.शा.भवन तलाई कक्ष 2, मा.शा.भवन तलाई खास, प्रा.शा.भवन अगासिया, प्रा.शा.भवन अगासिया कक्ष 2, प्रा.शा.भवन टोडी, प्रा.शा.भवन माण्डली, पंचायत भवन माण्डली। श्री शंकर भूरिया सहायक प्राध्यापक मो. 6266678838 शा.महा. वि.मेघनगर, संबंधित क्षेत्र मा.शा.भवन मदरानी, मा.शा.भवन पश्चिम भाग मदरानी कक्ष क्रं.3, मा.शा.भवन मदरानी पूर्वी भाग कक्ष 1, मा.शा.भवन मदरानी पूर्वी भाग कक्ष 2, मा.शा.भवन मदरानी पश्चिम भाग कक्ष 1, मा.शा.भवन मदरानी पश्चिम भाग कक्ष 2, प्रा.शा.भवन ओचका, प्रा.शा.भवन ओचका, कक्ष क्रं. 2, प्रा.शा.भवन परनाली। डॉ. मोलेश्री कानूडे सहायक प्राध्यापक मो. 9009131150 शा.महा.वि.मेघनगर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन कचलदरा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन कचलदरा कक्ष 2, प्रा.शा.भवन कचलदरा कक्ष 3, प्रा.शा.भवन खटामा, मा.शा.भवन तितरिया, प्रा.शा.भवन नागनवाट बडी, प्रा.शा.भवन नागनवाट छोटी, प्रा.शा.भवन केसरपुरा, प्रा.शा.भवन पिपलखुटा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन पिपलखुटा कक्ष 2, प्रा.शा.भवन छोटी पिपलखुटा, प्रा.शा.भवन छोटी पिपलखुटा कक्ष 2। श्री विरेन्द्र मावी विकास खण्ड प्रबंधक मो. 7898236454 एन.आर.एल.एम.मेघनगर, संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन पतरा, अतिरिक्त कक्ष प्रा.शा.भवन पतरा, प्रा.शा.भवन देमारा, मा.शा.भवन देमारा, पंचायत भवन बिसलपुर, मा.शा.भवन बिसलपुर, प्रा.शा.भवन रामपुरा, प्रा.शा.भवन रामपुरा कक्ष क्रं.2, प्रा.शा.अतिरिक्त कक्ष रामपुरा, पंचायत भवन रामपुरा ईकक्ष, सामुदायिक भवन कजली डुंगरी, प्रा.शा.भवन रूपाखेडा, प्रा.शा.भवन रसोडी कक्ष क्रं. 1, प्रा.शा.भवन रसोडी कक्ष क्रं.2। श्री मंगलसिंह नायक खंड स्त्रोत समन्वयक मो. 7748804917 जनपद शिक्षा केन्द्र मेघनगर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन पिपलोदा बडा, प्रा.शा.भवन पिपलोदा बडा कक्ष क्रं.2, प्रा.शा.भवन झाडकी टोडी, शा.उ.मा.वि. रम्भापुर कक्ष कं्र.1 शा.उ.मा.वि. रम्भापुर कक्ष कं्र.4, कन्या प्रा.शा.भवन रम्भापुर, नवीन मा.शा.भवन खच्चरटोडी, प्रा.शा.भवन नयागांव जागीर, प्रा.शा.भवन नयागांव खालसा। श्री अजयसिंह बारिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मो. 9685247950 कृषि विकास मेघनगर प्रा.शा.भवन किकलवेरी, मा.शा.भवन किकलवेरी, प्रा.शा.भवन नवाटापरा, प्रा.शा.भवन कक्ष 1 उमरादरा, पंचायत भवन उमरादरा, प्रा.शा.भवन अतिरिक्त कक्ष उमरादरा, मा.शा.भवन इटावा, प्रा.शा.भवन इटावा कक्ष क्र.1, प्रा.शा.भवन इटावा कक्ष क्र.2, प्रा.शा.भवन इटावा कक्ष क्र.3, मा.शा.भवन झापादरा कक्ष 1, मा.शा.भवन कक्ष 2, नवीन हाईस्कूल झापादरा कक्ष 2। श्री सुमेरसिंह अमलावर सहायक यंत्री मो. 7049389300 मनरेगा जनपद पंचायत मेघनगर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन कडवापाडा, प्रा.शा.भवन अतिरिक्त कक्ष कडवापाडा, प्रा.शा.भवन पावगोई बडी, प्रा.शा.भवन गुडाबडा भाबर फलिया, मा.शा.पूर्वी भाग देवीगढ कक्ष 1, प्रा.शा.भवन देवीगढ कक्ष 1, प्रा.शा.भवन देवीगढ कक्ष 2, मा.शा. पश्चिम भाग देवीगढ कक्ष 1, प्रा.शा.भवन देवीगढ कक्ष क्रं.3, प्रा.शा.भवन बडलीपाडा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन बडलीपाडा कक्ष 2, प्रा.शा.भवन पावागोई छोटी कक्ष 1, प्रा.शा.भवन पावागोई छोटी कक्ष 2। श्री मनोज पालिवाल वरिष्ठ अध्यापक मो. 7415863271 शा.उ.मा.वि.नौगॉवा संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन जामनिया, प्रा.शा.भवन नहारपुरा बडा, प्रा.शा.भवन तांदलादरा, प्रा.शा.भवन नागनखेडी, प्रा.शा.भवन घोसलिया छोटा, पंचायत भवन घोंसलिया छोटा, प्रा.शा.भवन डुडका भाग 1, प्रा.शा.भवन डुडका भाग 2, प्रा.शा.भवन फुलेडी कक्ष 1, प्रा.शा.भवन फुलेडी कक्ष 2, प्रा.शा.भवन नवीन ढाढनिया कक्ष 1, प्रा.शा.भवन ढाढनिया कक्ष 2, प्रा.शा.भवन ढाढनिया कक्ष 3। श्री सुजानसिंह हरवाल प्रभारी प्राचार्य मो. 9407404544 शा.उ.मा.वि.माण्डली संबंधित क्षेत्र शा.मा.शा.भवन अगराल कक्ष क्र.1, शा.मा.शा.भवन अगराल कक्ष क्र.2, प्रा.शा.भवन आमली पठार, प्रा.शा.भवन गुजारपाडा, पंचायत भवन गुजारपाडा, प्रा.शा.भवन फुटतालाब, प्रा.शा.भवन पूर्वी भाग, फुटतालाबा, प्रा.शा.भवन सजेली माजी साथ कक्ष 1 स.मालजी साथ, प्रा.शा.भवन सजेली माजी साथ कक्ष 2 स.मालजी साथ। श्री नरसिंह परमार प्रशिक्षण अधिकारी मो. 9131425325 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेघनगर संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन सजेली नाननियासाथ कक्ष 1, प्रा.शा.भवन सजेली नाननियासाथ कक्ष 2, बा.छात्रावास भवन कक्ष 1 स.सु.मोगजी साथ, बा.छात्रावास भवन कक्ष 2 स.सु.मोगजी साथ, प्रा.शा.भवन स.ते.भी साथ कक्ष 1, प्रा.शा.भवन स.ते.भी साथ कक्ष 2, प्रा.शा.भवन सजेली नरसिंहपुरा, प्रा.शा.भवन सजेली दामनासाथ, प्रा.शा.भवन तलावली, मा.शा.भवन तलावली, प्रा.शा.भवन दाबडिया फलिया, पंचायत भवन तलावली, कन्या प्रा.शा.भवन डुंगरी फलिया तलावली। श्री मनोज कुमार पाल प्रभारी प्राचार्य मो.9406689751 शा.उ.मा.वि.रम्भापुर, मा.शा.भवन नौगांवा कक्ष 1, मा.शा.भवन नौगांवा कक्ष 2, शा.उ.मा.वि.नौगांवा, मा.शा.भवन नौगांवा कक्ष 3, मा.शा.भवन नौगांवा कक्ष 4, प्रा.शा.भवन (उपशाला) नौगांवा, कन्या मा.शा.भवन नौगांवा, सामुदायिक भवन नौगांवा, प्रा.शा.भवन गोपालपुरा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन गोपालपुरा कक्ष 2, प्रा.शा.भवन गुडाछोटा। श्री अमजद खान वरिष्ठ अध्यापक मो. 9827237978 शा.बा.उ.मा.वि. खवासा संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन चेनपुरा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन चेनपुरा कक्ष 2, प्रा.शा.भवन जरात, प्रा.शा.भवन रंगपुरा, मा.शा.भवन शिवगढ, प्रा.शा.भवन महुडा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन महुडा कक्ष 2, प्रा.शा.भवन खालखण्डवी कक्ष 1, प्रा.शा.भवन खालखण्डवी कक्ष 2, मा.वि.भवन खालखण्डवी। श्री आनंद तिवारी उपयंत्री मो. 7974296216 जनपद पंचायत थांदला संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन गडवाडा उत्तरी भाग, प्रा.शा.भवन दक्षिणी भाग गडवाडा, प्रा.शा.भवन नवापाडा, नवीन प्रा.शा.भवन अतिरिक्त कक्ष खेडी, प्रा.शा.भवन हात्यादेली कक्ष 1, प्रा.शा.भवन हात्यादेली कक्ष 2, प्रा.शा.भवन हात्यादेली कक्ष 3, मा.शा.भवन हात्यादेली, प्रा.शा.भवन राजपुरा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन राजपुरा कक्ष 2। श्री माईकल डोडियार उपयंत्री मो. 8085328071 जनपद पंचायत थांदला संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन झाराडाबर कक्ष 1, प्रा.शा.भवन झाराडाबर कक्ष 2, कनिष्ठ प्रा.शा.भवन राखडिया, प्रा.शा.भवन घोंसलिया बडा कक्ष क्रं.3, प्रा.शा.भवन घोंसलिया बडा कक्ष 2, प्रा.शा.भवन गडुली, प्रा.शा.भवन किशनपुरा, प्रा.शा.भवन बेडावाली अतिरिक्त कक्ष, प्रा.शा.भवन बेडावली कक्ष 1, प्रा.शा.भवन बेडावली कक्ष 2। श्री करण डामोर उपयंत्री मो. 9516354358 जनपद पंचायत थांदला माध्यमिक विद्यालय भवन देदला कक्ष 1, प्रा.शा.भवन देदला, मा.वि.भवन कक्ष क्र.2 देदला, प्रा.वि. रिंगनिया फलिया देदला, प्रा.शा.भवन सेमलिया, मा.शा.भवन मोखडा कक्ष 1, मा.शा.भवन मोखडा कक्ष 2, प्रा.वि.भवन मालखण्डवी, प्रा.वि.भवन मालखण्डवी कक्ष क्र.2, प्रा.शा.भवन पाटडी, प्रा.शा.भवन कोटनाई। डॉ. महेश खराडी पशु चिकित्सक मो.9826109440, पशु चिकित्सालय थांदला संबंधित क्षेत्र प्रा.शा.भवन पंचपिपलिया कक्ष 1, प्रा.शा.भवन पंचपिपलिया कक्ष 2, प्रा.शा.भवन बावडीएफ, प्रा.शा.भवन बावडी फारेस्ट कक्ष क्र.2, प्रा.शा.भवन कुण्डला, प्रा.शा.भवन छायन, मा.शा.भवन छायन, मा.शा.भवन नाहरपुरा छोटा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन कोडियापाडा, प्रा.शा.जुनीबोरडी, प्रा.शा.भवन जामदा कक्ष 1, प्रा.शा.भवन जामदा कक्ष 2। श्री घनश्याम बेरागी सहा. प्राध्यापक मो. 8770933232 शा.महा. वि. पेटलावद रिजर्व, श्री धमेन्द्रसिंह कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी मो. 8153010947 जिला आपूर्ति विभाग रिजर्व, श्री भारतसिंह बारिया कनिष्ठ अध्यापक मो. 9981746333 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय थांदला रिजर्व।


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु जनपद पंचायत रामा में सेक्टर आफिसर एवं मजिस्टेªट नियुक्त


झाबुआ, 28 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) श्री सोेमेश मिश्रा के संशोधित आदेशानुसार कार्यालयीन आदेश द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु जनपद पंचायत रामा में नियुक्त सेक्टर आफिसर श्री अरूण मण्डलोई उपयंत्री मो. 7509017022 लोक निर्माण विभाग संबंधित क्षेत्र 89 प्राथमिक शाला रोटला, 90 मा.शा.रोटला, 91 प्रा.शा. रोटला (अति.कक्ष) , 92 प्रा.शा.गोलाबडी, 93 मा.शा.गोलाबडी, 94 प्रा.शा.कोकावद, 95 कन्या आश्रम कोकावद, 96 ईजीएस शाला वागुल फलिया नवापाडा, 97 प्रा.शा.नवापाडा, 196 प्रा.शा.बोचका, 197 नवीन प्रा.शा.बोचका (कालीदेवी फलिया) एवं 198 प्रा.शा. मृगारूण्डी क्षेत्र के सेक्टर मजिस्टेªट श्री दिलीप निनामा खंड पशु चिकित्सा अधिकारी पेटलावद को नियुक्त किया गया है। इनका मो. नंबर 7987558624 है। 


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में नियुक्त सेक्टर मजिस्टेªट की समीक्षा बैठक


झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर में नियुक्त सेक्टर मजिस्टेªट एवं सेक्टर आफिसर की समीक्षा बैठक आयोजित थी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना, एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन एवं समस्त सेक्टर मजिस्टेªट एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षक श्री लोकेन्द्र चौहान, एवं श्री हरिश कुण्डल उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा सेक्टर मजिस्टेªट को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों को बताया गया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्टेªट के पास जिला स्तर, जनपद स्तर एवं पुलिस से संबंधित सभी आवश्यक मोबाईल नंबर साथ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी, पी1, पी2, पी3 किसी का भी संदेश आए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें एवं मोबाईल से भी संम्पर्क करे। कम्युनिकेशन प्लान में दिए गए मोबाईल नंबर से सतत सम्पर्क में रहे। किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल अपने से वरिष्ठ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत से सम्पर्क करें। पीठासीन अधिकारी की किसी समस्या का तत्काल निराकरण सर्वोच्चय प्राथमिकता के आधार पर करें। आपके पास मजिस्टेªट की शक्तियां प्रदान की गई है। किसी भी प्रकार का कानून उल्लघंन हो रहा हो तत्काल संज्ञान में ले। सेक्टर मजिस्टेªट एवं सेक्टर आफिसर को उनके दायित्व एवं कर्तव्य के लिए जिला स्तर पर नियुक्त प्रशिक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान एवं श्री हरिश कुण्डल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। श्री मिश्रा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में आपकी अहम भूमिका है स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन हो मेरी ओर से आप सभी को शुभकामना।  

कोई टिप्पणी नहीं: