मधुबनी : डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 जून 2022

मधुबनी : डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण ।

madhubani-dm-inspection
जयनगर/मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को जयनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने पंचायत राज कार्यालय, नजारत, आरटीपीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय, आधार कार्ड निबंधन केंद्र, समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का जायजा लेने के  बाद सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मीयों से उनसे संबंधित फाइलों की जांच किया। जिला पदाधिकारी ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में अविलंब कारवाई करने की बात कही। निरीक्षण के क्रम में जो कमी अपने स्थान पर कार्यरत हैं उन्हें अपना नाम व काम का डाटा लिख कर लगाने का आदेश दिया। उन्होंने एक के बाद एक सभी विभागों के अधिकारियों से कार्य की गति और निस्पादन से संबंधित कागजातों की जांच की। पत्रकारों से बातचीत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया जहां भीड़ नहीं थी। जानकारी मिली कि अब पंचायतों में सभी तरह के आवेदनों का आॅन लाईन किया जा रहा है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जल जमाव से निजात पाने के लिए बीडीओ को आदेश दिया गया है। जबकि आज का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं। लेकिन प्रखंड सह अंचल कार्यालय में साफ सफाई बिजली व्यवस्था घोर अभाव देखा गया।मधुबनी जिला पदाधिकारी एके वर्मा ने जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कमला नदी का जायजा लिया इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव भी मौजूद थीं। मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिला पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं से कहा कि मानसून आने के साथ राज्य सरकार के आदेश पर सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को तटबंधों की निगरानी व मजबूती पर बल देते हुए कहा कि जिला में योगदान देने के बाद जिले के सभी अनुमंडल व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की हैं। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मती ससमय करने एवं अधिक दबाव स्थल पर पूर्व से जियो बैग एवं बालू भरे बोरी एकत्रित रखने का निर्देश दिया गया है। मौके पर एसडीओ बेबी कुमारी, बीडीओ श्रीमती उमा भारती, सीओ सुधीर कुमार, बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सत्येंद्र राय, कनीय अभियंता सुशांत कुमार व कमल कुमार के अलावे पूर्व मुखिया उमेश यादव समेत अन्य मौजूद थें।

कोई टिप्पणी नहीं: