युवाओं के साथ धोखा कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 जून 2022

युवाओं के साथ धोखा कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

modi-government-is-cheating-the-youth-congress
नयी दिल्ली 24 जून, कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार अग्निपथ योजना के तहत न सिर्फ देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है बल्कि देश के युवाओं साथ भी धोखा किया जा रहा है। राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है और इससे करीब 50 हजार उन युवाओं के साथ धोखा हुआ है जो सेना में भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाएं पास कर चुके है और उन्हें अब सिर्फ मेरिट सूची में नाम आने का इन्तज़ार थस। उनकी सारी परीक्षाएं इस योजना के कारण रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि अग्निपथ के कारण अब दो तरह के सैनिक सेना में होंगे। इन सैनिकों में एक वे सैनिक हैं जिन्हें पूरा वेतन, भत्ता और अन्य सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरे वे जिनको चार साल की नौकरी पर रखा जाएया। इससे सैनिकों में निराशा पैदा होगी। लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह ने कहा कि कि इस योजना से दो तरह के सैनिक होंगे और जिस सेना में दो तरह के सैनिक होते हैं वह सेना कभी सफल नहीं होती है। यह व्यवस्था किसी भी सेना के लिए सफलता की निशानी नहीं है और जहां ऐसी स्थिति रहती है वहां लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद सेना के लिए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) पद पर भर्ती नहीं होने पर भी हैरानी जताई और कहा कि सरकार समान विचारधारा के व्यक्ति को ही इस पद पर रखना चाहती है इसलिए सीडीएस की नियुक्ति में विलंब हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: