दिल्ली में मानसून की दस्तक, भीषण गर्मी और उमस से निजात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जून 2022

दिल्ली में मानसून की दस्तक, भीषण गर्मी और उमस से निजात

monsoon-knock-delhi
नयी दिल्ली 30 जून, राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में गुरुवार को लोगों को ‘आसमानी पानी’ ने भीषण गर्मी और उमस से निजात दिलाई और सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकले इस दौरान हालांकि जगह-जगह यातायात जाम और जल भराव की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की घोषणा की, जिसके बाद आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभााग ने ट्वीट किया, “ दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुरुवार, 30 जून, 2022 को पूरे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।” राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह 'ऑरेंज' अलर्ट है। मौसम विभाग ने धूल भरी तेज हवाओं के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य मौसम का औसत तापमान है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 80 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में अधिकतम तापमान 35 के आसपास रहने की संभावना है। विभाग ने आमतौर पर मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहने और तेज हवाओं तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है। दिल्ली यातायात पुलिस ने आज सड़क यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। उसने ट्वीट किया,“ मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, ' तेज हवाओं और गरज से साथ पूरी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं। शूटिंग रेंज की ओर से आने वाले यात्री लाल कुआं रेड लाइट से बाएं मुड़ सकते हैं और बदरपुर की ओर से आने वाले यात्री मथुरा रोड से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। असुविधा के लिए खेद है।” उसने कहा, “रेलवे अंडरपास पुल प्रह्लादपुर पर यातायात की यातायात सलाहकार आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। जलभराव के कारण दोनों मार्ग बंद हैं। शहर में भारी बारिश से शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम की स्थिति बन गई है। आईटीओ, बारापुल्ला, रिंग रोड और राजधानी की सीमाओं, विशेष रूप से दिल्ली-नोएडा सीमा, चिल्ला बॉर्डर, उत्तर प्रदेश गेट, दिल्ली-गुरुग्राम सड़क पर बारिश के कारण भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। प्रगति मैदान के पास, विनोद नगर के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, पुल प्रहलादपुर अंडरपास, डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने आईपी एस्टेट, जखीरा फ्लाईओवर के नीचे, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, लोनी रोड राउंडअबाउट और आजादपुर मार्केट अंडरपास के पास भी जलभराव की सूचना मिली थी। इस बीच, शहर में एक जून से सामान्य 66.7 मिमी के मुकाबले सिर्फ 24.5 मिमी बारिश हुई है। यह बारिश 16-20 जून के दौरान दर्ज की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: