बिहार : संपूर्ण क्रांति दिवस पर तेजस्वी ने जारी किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जून 2022

बिहार : संपूर्ण क्रांति दिवस पर तेजस्वी ने जारी किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड

rjd-repo-card
पटना : संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर बिहार की सियासत गरमा गई है। राजधानी पटना के बापू सभागार में बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। वहीं, इस रिपोर्ट कार्ड को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ही मजेदार प्रतिक्रिया दी है। बिहार की राजनीति में यह रविवार काफी मजेदार रविवार होने जा रहा है। जहां राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी संपूर्ण क्रांति दिवस मना रही है, तो वहीं बिहार की सबसे बड़ी पार्टी का मानना है कि जिन्होंने जयप्रकाश नारायण के विचारों का सबसे अधिक हमने किया है आज वह उनकी पूजा अपना पाप धोना चाहते हैं। इधर कुछ राजनीतिक जानकारों का यह भी कहना है कि तेजस्वी इस सम्मेलन के जरिए यह बताना चाहते हैं कि अब यह महागठबंधन के सबसे बड़े नेता हैं और उनके ही समर्थन में बिहार की राजनीति को मजबूत कर फिर से स्थापित करना है। यही वजह है कि इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक महागठबंधन को बताया गया है। वहीं, इस कार्यक्रम में तेजस्वी ने वाम दलों के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में बिहार की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। वहीं, इधर इस पूरे आयोजन पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दिलचस्‍प प्रतिक्रिया दी है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको जो पेश करना है करते रहें हम इन चीजों की परवाह नहीं करते। उन्‍होंने कहा कि मीडिया वाले ही तो ऐसे लोगों को प्रचार दिलाते हैं। उन्‍होंने कहा कि जब से वे बिहार के मुख्‍यमंत्री बने, लगातार काम ही तो करते रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पहले क्‍या हालत थी और अब कितना सुधार हुुुआ है, यह मीडिया वाले बताएंगे, तभी तो लोग जानेंगे। वहीं, इस कार्यक्रम में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के भी आने की उम्‍मीद जताई गई थी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। इसमें भाकपा के डी. राजा, माकपा के सीताराम येचुरी एवं भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्या समेत अन्य कई नेता मौजूद रहें। रिपोर्ट कार्ड में राज्य सरकार के कामकाज का हिसाब है। कार्यक्रम में जगदानंद सिंह, श्‍याम रजक, उदय नारायण चौधरी आदि भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: